Nojoto: Largest Storytelling Platform
nitinkuvade7216
  • 232Stories
  • 31Followers
  • 2.0KLove
    1.3KViews

Nitin Kuvade

  • Popular
  • Latest
  • Video
d0f92e7ff5d7d7ae7c4750cfdc5a26cb

Nitin Kuvade

White हर और  उल्लास के रंग  भर के,
सारी खुशियाँ हमारे नाम कर के,
जा रहे  सिद्धि  विनायक  हमारे 
सारे  दर्द   दुःखो  को  हर  के,,,

बेसब्री से  इंतजार  रहे देवा तेरा
जल्द खत्म  करो वर्ष  का  फेरा,
उत्साह और आनंद के पल मिले
ऐसा लगाना अगले वर्ष फिर डेरा,,

अवगुणो कोई रहे ना इस मन मे,
भक्ती भरी रहे तेरी इस जीवन मे,
नमन करू वंदन करू,कर सुखो-
की कामना करता हु विसर्जन मैं,,,

✍️नितिन कुवादे

©Nitin Kuvade #rajdhani_night
d0f92e7ff5d7d7ae7c4750cfdc5a26cb

Nitin Kuvade

भारत माता के लाल
जिसने कई किये कमाल
सदा ऊंचा किया 
भारत का भाल,
सनातन संस्कृती का 
फूल खिलाया हर डाल,
काशी भी सजाई
अयोध्या भी सजाई
और बहुत 
सुंदर से सज उठे 
उज्जैन मैं 
बाबा महाकाल,,
भारत पे शत्रु जो 
आँख उठाये
घर मे घुस के 
उधेडी है खाल,,
कर्तव्य पथ से 
कभी ना डिगे,
परिस्थिति कितनी 
ही हो विकराल,,,
निरंतर गतिमान 
प्रगतिशील कर 
भारत को करे निहाल,,
जन्मदिन की 
शुभ घड़ी विशाल,
आते रहे ये पल हर साल
बाबा विश्वनाथ का
जिसके सर हाथ 
उसका हो ना 
कभी बाक़ा बाल,,
शुभ जन्मदिन Narendra Modi  जी 
कहते रहे आपको हर साल.... 🎊🌹🎂
✍️नितिन कुवादे...

©Nitin Kuvade #thepredator
d0f92e7ff5d7d7ae7c4750cfdc5a26cb

Nitin Kuvade

"शुभ जन्मदिन मेरी बिटिया..."🥰

तू फूल है मेरी बगिया का
इसको सदा महकाये रखना...
तू रौनक है मेरे आँगन की
इसको सदा बनाये रखना...
तू निराशा मे आशा की एक लो,
इसको सदा जलाये रखना...
तू उड़ान है मेरे सपनो की,,
इसे सदा तू ऊंचा उड़ाये रखना...
तू सावन है मेरे खुशियों का,,
इसे सदा तू बरसाए रखना...
हस्ता खिलता मुखड़ा तेरा प्यारा,
इसे ऐसे ही खिलखिलाये रखना...
बाधाएं आये आ कर चली जाए,
तू खुद को मजबूत बनाये रखना..
तू गीत तू संगीत मेरे मन का..
इसे सदा यु ही गुनगुनाये रखना..
तू दिल तू धड़कन इस तन का,
इसे सदा ही धड़काये रखना....
स्नेह प्यार के शब्द तेरे पर्याय,
इनसे हर नया काव्य रचाये रखना....
तेरे अधरों पर मुस्कान लगे प्यारी
तेरे मन को सदा युही हर्षाये रखना..
जन्मदिन की घड़िया आई प्यारी,
तू इनको सदा ही संजोये रखना...
"कृष्ण" सखी, माधव की भक्ति प्यारी 
है "माधव" राह के काटे हटाए रखना...
पुष्पों सी महके घर आंगन मे,
इसकी राह मे पुष्प बिछाए रखना...
जो खुद भेट है मेरे लिए उसे क्या भेट दू,
तू सदा इसे अपने ह्रदय मे बिठाये रखना...
✍️तुम्हारे पापा 😊

©Nitin Kuvade #Happy_Birthday
d0f92e7ff5d7d7ae7c4750cfdc5a26cb

Nitin Kuvade

ज्ञान दीप जला अंधकार मे,
गुरु सा दीप पाया संसार मे,
जीवन  उपवन  बन  महके,
जीत भी मील जाए हार मे,,

ज्ञान का दीप हुआ प्रज्ज्वलित,
गुरु सा नहीं मिले कोई मीत,
सही राह दिखलाये जीवन मे,
गुरु की जग मे रही है यही रीत,,

श्रद्धा सुमन सदा करु अर्पण,
आप बने रहो सत्य के दर्पण,
जीवन मे कोई गलत राह ना चुने,
ऐसा हो शिष्य का गुरु पे समर्पण,,

आती रहे ज्ञान की अरुणिमा,
बने रहे शिष्टाचार की प्रतिमा,,
गुरु और शिष्य के संगम की
धारा बहाती रहे गुरु पूर्णिमा,,

✍️नितिन कुवादे              
.
.
.
.

©Nitin Kuvade #Gurupurnima
d0f92e7ff5d7d7ae7c4750cfdc5a26cb

Nitin Kuvade

तू    मुझपे  हक़   से  हक   जताया  कर,
हु  मै  बस    तेरा   तू मुझे   बताया  कर,,
हर  मोड़   पर   साथ    मिले   बस  तेरा,
तू  रिश्ता  मुझसे   यु  भी  निभाया  कर,,
धड़कन   बन  धड़कता  रहू  दिल मे तेरे,
ऐसे मुझे  अपने  दिल  मे   बसाया  कर,
दिल के कोरे कागज़ पर मिले  नाम मेरा,
ऐसा   प्रेम  ग्रन्थ   अपना   रचाया  कर,,
दीदार  से   तेरे   उदासी   बने  मुस्कान,
छुप  छुप   के  मुझे   ना   सताया  कर,,
हर  राज जान  लेती  हो  दिल  का  मेरे,
कभी  खुद  के   भी  राज  बताया  कर,,
रेगिस्तान    सा    ये  मन   मेरा  प्यासा, 
तू सावन  सी घटा बन बरस जाया  कर,,
पत्थर  दिल   मे   प्रेम  अंकुरित  तुझसे,
मेघ सी  जुल्फों  से  प्रेम  बरसाया  कर,
बेरंग  जीवन   मेरा   सतरंगी  बन  जाए,
दिल की  दीवारों  मे  मुझे  सजाया कर,,
हर पल  की  ख़ुशी  मे  तुम  हो शामिल,
तेरे हर   गम  मे  आगे  मुझे  पाया कर,,
हो जाए  राज  प्यार  का  अब  बे  पर्दा,
हया  का  पर्दा  हटा  गले  लगाया  कर,,
छुप  छुप  के  दीदार  मेरा  बहुत  हुआ,
अब  तो  खुल  के  सामने  आया  कर,,
नजदीकियो  मे   भी   रखी  दुरी  बड़ी,
तू खुद  से  अब  ये  दुरी  मिटाया  कर,,
उलझनो भरा जीवन  अब  नहीं  जीना,
तू  मेरी  उलझनों  को  सुलझाया  कर,,
कुछ   अपनी   कह ,  कुछ  मेरी  सुन,
ऐसी हसी शाम जीवन  मे  लाया  कर,,
वो घर की नेम प्लेट अब भी खाली है,
उसपे   अपना   नाम  लिखवाया  कर,,
ख्वाब जो भी देखे तुझ बिन पूर्ण कब,
तू मेरे ख्वाबो की  दुनिया  बसाया कर,
मेरे हर   हक़  पर  हक़  रहे  सदा तेरा,
तू  मुझपे  हक़  से  हक़  जताया  कर,,
बिन कहे सुनो भी  और  कह  भी  दो,
अपनी हर  बात  मुझे यु  बताया  कर...
दुनिया  वाले  कहते  रहे  मुझे  पागल,,
तू  मुझपे  हक  से  हक  जताया  कर...
✍️नितिन कुवादे...

©Nitin Kuvade #hands
d0f92e7ff5d7d7ae7c4750cfdc5a26cb

Nitin Kuvade

Jai shree ram मंगल गान खुशियों भरे  हमनें गाये,
रघुवर अयोध्या  वापस लोट  आये,
धर्म ध्वजा भी गगन मे  लहरा  रही,
स्वागत मे दीप द्वार द्वार रहे जलाये,,

प्रभात फेरि हर्षोल्लास से निकाली,
सूर्य की  नित  देखी  मनोरम लाली,
श्री राम की धुन मे पेर स्वतः थिरके
झूम उठी पत्ती  पत्ती  डाली  डाली ,,

नगर नगर द्वार द्वारसजा दिए सारे,
रंगोली  मे  भक्ति  रंग  गहरे उतारे,
कण   कण  यहाँ  राम  राम  बोले,
ह्रदय  मे    उतरे    सरयू   के  धारे,,

पुण्य  धरा    पर     उतरा   स्वर्ग है,
दारुण     भावो     का    उत्सर्ग  है,
देवताओ नें यहाँ चरण धरे, महायज्ञ 
मे आहुति का जोडा उन्होंने प्रसंग है,,

क्षमा प्रार्थी   है  राघव  हम  आपसे,
मुक्त ना  हो  पा  रहे  हम  संताप से,
ह्रदय  व्यथित है जल्द  मुक्त ना कर-
पाये  आपको  वनवास  के श्राप से,,

बलिदानियों     के     बलिदानो  से,
पत्थर पत्थर रज रज के प्रमाणो से,
सुंदर महल बनाया है राघव, रावण
पराजित हुए यहा तर्क के बाणो से,,

मिला जो शोभाग्य   कर  दिखाया,
भाग्य   अपना    ऐसा  लिखवाया,
सनातनी वैभव को कर्तव्यनिष्ठ हो
हमने शीलाओ  पे  भव्य  सजाया,,

अलौकिक छटा लिए वो  छण  हुए,
शंख,नगाड़े, घंटीयो के जो स्वर हुए,
दर्शन दिए जब रघुवर नें  महल  मे,
भाग्यशाली समझ भाव विभोर हुए,,

राम    लला   लगे  है  कितने   प्यारे,
स्नेह  बरसाते  नेनो  से  हमें   निहारे,
मुरत से  नजर  हट हीं ना  पाये,  बड़े
मनमोहक लगे दशरथ के राजदुलारे,,,

✍️नितिन कुवादे...

©Nitin Kuvade #JaiShreeRam
d0f92e7ff5d7d7ae7c4750cfdc5a26cb

Nitin Kuvade

Shree Ram भगवा लहरा  रहा  है,
हर मन ये गा  रहा  है,
पथ  फूलो    से  सजे,
अवध अब भा रहा है,,

नगर की रौनक प्यारी,
दीपोत्सव की  तैयारी,
राग अनुराग छा  रहा,
आ रहे  अवध बिहारी,,

शोभाग्यशाली है  हम,
राम जी के पड़े कदम,
वर्षो की तपस्या  पूर्ण,
खुशियों से ऑंखें नम,,

गीत कोई लिखू नया,
ख़ुशी को  करू  बया,
उत्सव की  रौनक  है,
अंधेरा जीवन से गया,,

कौशल्या के आंचल मे,
सुमित्रा  के  काजल मे,
कैकयी से सज के राम
निहारे सरयू के जल मे,,

शुभ  सगुन  आये  सारे,
देवता भी आरती उतारे,
महलो मे आ  कर  राम,
लग  रहे   कितने  प्यारे,,
✍️नितिन कुवादे...

©Nitin Kuvade #shreeram
d0f92e7ff5d7d7ae7c4750cfdc5a26cb

Nitin Kuvade

Shree Ram भगवा लहरा  रहा  है,
हर मन ये गा  रहा  है,
पथ  फूलो    से  सजे,
अवध अब भा रहा है,,

नगर की रौनक प्यारी,
दीपोत्सव की  तैयारी,
राग अनुराग छा  रहा,
आ रहे  अवध बिहारी,,

शोभाग्यशाली है  हम,
राम जी के पड़े कदम,
वर्षो की तपस्या  पूर्ण,
खुशियों से ऑंखें नम,,

गीत कोई लिखू नया,
ख़ुशी को  करू  बया,
उत्सव की  रौनक  है,
अंधेरा जीवन से गया,,

कौशल्या के अंचल मे,
सुमित्रा  के काजल मे,
कैकयी से सज के राम
निहारे सरयू के जल मे,,

शुभ  सगुन  आये  सारे,
देवता भी आरती उतारे,
महलो मे आ  कर  राम,
लग  रहे   कितने  प्यारे,,

✍️नितिन कुवादे...

©Nitin Kuvade #shreeram
d0f92e7ff5d7d7ae7c4750cfdc5a26cb

Nitin Kuvade

पालना    मे    राम    लला     झूले,
श्री राम के बालक्रीड़ा के पल मिले,
ऐसे    पल    फिर     आ    रहे   है
हम   ऐसी    अयोध्या   पा   रहे  है,,

सरयू  तट   पर खूब   धूम   मचाये,
बाल     लीला       अपनी    रचाये,
नटखट रामलला फिर  रिझा रहे है,
हम   ऐसी    अयोध्या   पा   रहे  है,,

माँ कौशल्या सुमित्रा जाए बलिहारी,
माँ केकई भी गीत गाये  मंगलकारी,,
तीन तीन माताये स्नेह  लूटा रही  है,
हम   ऐसी     अयोध्या   पा   रहें  है,,

माँ  सीता    को    जहा  वर   लाये,
कितने सुनहरे पल उन संग बिताये,
माँ सीता संग  प्रभु  मुस्कुरा  रहे है,,
ऐसी   अयोध्या    हम  पा   रहे  है,,

भरत सा भाई ना मिलें कही  दूजा,
भाई की खड़ाऊ रख जिसने पूजा,
लक्ष्मण  अटूट  साथ  निभा  रहे है,
ऐसी   अयोध्या    हम   पा  रहे  है,

शुरू   हुआ  जहा  दिपो  का  पर्व,
होने  चला   फिर   से     हमे  गर्व,
अगमन  पर   दीप  जला  रहे   है,
ऐसी   अयोध्या   हम   पा   रहे है,,

सुखो  का  सागर  जहा   बह रहा,
कण   कण   श्री  राम  कह   रहा,
राम    राज्य    फिर   ला   रहे  है,
ऐसी  अयोध्या    हम   पा  रहे है,,

माँ सरयू का  मिला  अमृत  गागर,
श्री राम पहुंचे जहा से क्षिर  सागर,,
अमृत गागर फिर  छलका  रहै  है,
ऐसी   अयोध्या    हम  पा  रहे  है,,,

देवता    जहा  पुष्प  बरसा  रहे  है, 
भाग्य  हम  अपना  चमका  रहे  है,
बहुत  राह   देखी   हमने   प्रभु की
रघुवर   अब  अयोध्या  आ  रहे  है,,
श्री राम वाली  अयोध्या पा  रहे  है.....!

✍️नितिन कुवादे....

©Nitin Kuvade #Diwali
d0f92e7ff5d7d7ae7c4750cfdc5a26cb

Nitin Kuvade

बड़  चले    फिर   से   सनातन    की  और,
राम ही  राम  गूंज  रहा   देखो  चारो   और,
सनातन    की   धर्म   ध्वजा    लहरा   रही,
रोम रोम से राम धुन का सुनाई दे रहा शोर,,

कोई  घंटी   भेजे   कोई   भेजे   अगरबत्ती,
राहो मे बिछने  को  आतुर  है  पत्ती  -पत्ती,,
सज  धज  के  अवध    ख़डी   स्वागत  मे,
राजा राम के दर्श है  सबसे  बड़ी  सम्पत्ति,,

त्रेता के  रावण   से   था   ये  बडा   रावण
ध्वस्त किया  मंदिर  जो  था  बडा   पावन,
दिया  वनवास  दुष्ट  नें  पांच  सदियों  का,
टेंट मे देख  प्रभु  को व्यथित होता था मन,

हनुमान सा बल ले  ध्वस्त  किया  कलंक,
धर्म ध्वजा लहराने का  बजा  दिया  शंख,,
जीत  लंका को  श्री राम  अवध  आ  रहे 
स्वागत मे द्वार  द्वार  दीप  जलें  असंख्य,,

हर्षोल्लास आनंद के पल आने वाले सारे,
पल पल काटना मुश्किल है  कैसे  गुजारें,
माँ सरयू की धारा भी व्याकुल  लगे  बड़ी,
कल कल करती धाराएं कब आरती उतारे?,,

हर्षित है जन -जन,  हर्षित है  कण -कण
गहरे तम के बाद निकली उजली  किरण 
श्रमिक भी अपना जीवन  धन्य मान  रहै,
काज ऐसा किया सदियों तक  रहे स्मरण,,

नव जीवन की अब  शुरुआत  हो  रही है,
सनातन  की   नवीन   प्रभात  हो  रही  है,,
प्राण प्रतिष्ठा का सुखद  आनंदमय  उत्सव,
भाग्योदय मे नव चेतना की बरसात हो रही है,,

✍️नितिन कुवादे...

©Nitin Kuvade #RepublicDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile