Nojoto: Largest Storytelling Platform
hasmukhnamdev4572
  • 56Stories
  • 109Followers
  • 229Love
    200Views

hasmukh.namdev

I am always right any problems?~~

  • Popular
  • Latest
  • Video
d17b710b208018e167420f125c1dd8a7

hasmukh.namdev

कहा पर बोलना है ,ओर कहा पर बोल जाते है,
जहा खामोश रहना है ,वहां मुह खोल जाते है।
कटा जब शीश सैनिक का तो सब खामोश रहते है,
कटा एक शीन पिक्चर का वहाँ सब बोल जाते है।
नई नस्लो के है ये बच्चे जमाने भर की सुनते हैं,
मगर माँ बाप कुछ बोले तो,उन्हें फटकार लगाते है।
बहुत ऊची दुकानों में कटाते जेब सब अपनी,
मगर मजदूर मांगे तो सिक्के बोल जाते है।
अगर मखमल करे गलती तो कोई कुछ नही कहता,
फटी चादर की गलती हो तो सब बोल जाते है।
हवाओ की तबाही को सब चुप चाप सहते है,
चिरागों से हुई गलती पर सब बोल जाते है।
बनाते फिरते है रिस्ते जमानो से अक्सर,
मगर घर मे जरूरत हो तो रिस्ते भूल जाते है।
कहा पर बोलना है ,ओर कहा पर बोल जाते है,
जहा खामोश रहना है ,वहां पर मुह खोल जाते है।

d17b710b208018e167420f125c1dd8a7

hasmukh.namdev

पापा आपकी गोद से होकर काँधे पर तो आयी ।
 उम्मीद है सर पर बैठू हमेशा पगड़ी बनकर , 
माथे की शिकन न कहीं बन जाऊं ।

 आँसू आएं भी तो छलक जाएं ख़ुशी से , 
अपने होठों से चुराकर मुस्कानें सभी ,
 मन आपका हरा कर जाऊं । 

नहीं जोड़ा कोई दूजा नाम ख़ुद के नाम से ,
 किसीकी माँ और पत्नी बनने से पहले ,
 बेटी आपकी कहलाऊँ ।

d17b710b208018e167420f125c1dd8a7

hasmukh.namdev

शून्य था में कुछ ज्यादा नही करता था काम,
आस लगाकर आप की मेने खोली छोटी सी दुकान।

धीरे धीरे सुरु किया मैने गिफ्ट आइटम का काम,
ग्रहकों के रुप में बन कर आये तुम मेरे भगबान।

मुझे जैसे दुकानदार पर आपने ये उपकार किया,
दुकान पर आकर मेरी मुझ से जो समान लिया।

आप लोगो की कृपा से आज ये मुकाम आया है,
मेरी इस दुकान को एक वर्ष पूरा होने को आया है।

मेरे सभी ग्रहको का में दिल से धन्यबाद करता हूं,
माँ मेकलसुता गिफ्ट सेंटर को एक वर्ष पूर्ण होने पर में आपका आभार व्यक्त करता हुँ।

d17b710b208018e167420f125c1dd8a7

hasmukh.namdev

बड़े बड़े घावों को भी भूल जाया करते है ,
दर्द कितना भी हो बस मुस्कुराया करते है। बाइक एक्सीडेंट 12/09/19 ,12.45pm

बाइक एक्सीडेंट 12/09/19 ,12.45pm

d17b710b208018e167420f125c1dd8a7

hasmukh.namdev

teri tasbir ..

teri tasbir ..

d17b710b208018e167420f125c1dd8a7

hasmukh.namdev

💔💔💔💔💔

💔💔💔💔💔 #शायरी

d17b710b208018e167420f125c1dd8a7

hasmukh.namdev

लफ़्ज़ों से हमको मिलाया है आपने,
पता मंज़िलों का बताया है आपने।

कहाँ थी खबर ये कहाँ को है चलना हमें
यह रास्ता सच दिखाया है आपने,

तक़दीर की बात करती थी दुनिया ,
तरकीब क्या ये सिखाया है आपने,

भटकते रहे एक सहरा में हम बस
गुलशन हसीं एक बनाया है आपने ।

बस धूल थे हम नहीं था ठिकाना,
अरमान दिल में जगाया है आपने।

बन आईना हमको चेहरा दिखाके 
हमको हमी से मिलाया है आपने।

धन्यबाद करता हूं में आप सभी गुरुओं का,
जो इतना कुछ सिखाया है आपने। happy teachers day

happy teachers day

d17b710b208018e167420f125c1dd8a7

hasmukh.namdev

आप ही मेरी दुनिया हो आप ही मेरा सब कुछ हो माँ,
आप ही ने सिखाया जीबन का सार आप ही मेरी पहली गुरु हो माँ ।

क्या लिखूं आपके बारे में आप ही ने मुझे लिखना सिखया है माँ,
छोटे छोटे पैरो से मुझे आप ही ने तो चलना सिखाया है माँ ।

खुल कर जिन्दजी जीना आप ही ने तो मुझे बताया है माँ,
आप ही ने सिखाया जीबन का सार आप ही मेरी पहली गुरु हो माँ ।

मैं तो एक पत्थर हूं, आप शिल्पकार हो माँ,
मेरी हर तारीफो की आप ही तो हकदार हो माँ।

बधाई आपको हमारी तरफ से शिक्षक दिबस की,
आप ही तो मेरी जिंदगी की पहली शिक्षिका हो माँ। happy teachers day

happy teachers day

d17b710b208018e167420f125c1dd8a7

hasmukh.namdev

साँवरे सलोने तेरे कितने हैं नाम,
 बोलो राधेश्याम चाहे बोलो घनश्याम ।

नाम तेरे सुमिरन से बनजाये सब काम ,
बोलो राधेश्याम चाहे बोलो घनश्याम।

 कान्हा तेरी सूरत निहारूँ सुबह शाम,
 देखू तुझे मन को आजाये आराम।

 रोम रोम मेरा जपता है तेरा ही तेरा नाम,
 तूही मेरा मोहन तूही है मेरा श्याम ।

तुझमें सारे तीरथ तुझी में सारे धाम,
 तुझ में ही समाई ये सृष्टि तमाम ।

माँगूखैर सबकी मैं तुझसे मेरेश्याम,
 हे दया के सागर तुमको मेरा प्रणाम। जय श्री कृष्णा Happy janmastami

जय श्री कृष्णा Happy janmastami

d17b710b208018e167420f125c1dd8a7

hasmukh.namdev

खाई होगी मिठाईया बहुत पर इन पेड़ों के जैसी बात कहा,
स्वाद इनका ला जबाब,ओर मिठाइयों में ऐसा स्वाद कहा।

खाकर इनको लोग अक्सर ,रसगुल्ले भी भूल जाते है,
हर तीज त्योहारों पर रज्जु चाचा के पेड़े ही मंगाते है।

घर आये महमान जब मिठाई में पेड़े खाते है,
जाते बक्त वो अपने साथ पेड़े ही ले जाते है।

स्बाद की तो बात ना पूछो बड़े स्वादिष्ट पेड़े बनाते है ,
रज्जु काका भी क्या कमाल के पेड़े बनाते है।

शिवपुर की होटलो पर तो कई जगह पेड़े नजर आते है,
सीताराम गुरुजी के पेड़े मिठाइयो के राजा कहलाते है।

ना भाएंगे पेठे आगरा के ना भायेगी राजिस्थानी मिठाई,
एक बार खाकर तो देखो शिवपुर के पेड़े मेरे भाई।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile