Nojoto: Largest Storytelling Platform
nutanzpatel1959
  • 77Stories
  • 1.3KFollowers
  • 723Love
    8.3KViews

Nutanz patel

I am coooool💐

  • Popular
  • Latest
  • Video
d2b2f2e258e9b6850f8469d2f8e1d6cd

Nutanz patel

🌱💕कृष्ण मय शुभप्रभात💕🌱

जब घर रंगे जाए 
तो दीपावली 
ओर जब घरवाले रंगे जाए 
तो होली ।

जब घर में दीपक  जलाए जाए 
तो दीपावली  ' 
और 
जब बाहर चौक में अग्नि जलाए 
तो होली ।

एक में अग्नि ( प्रकाश ) है ।
एक में जल है ।
दीपावली  भगवान का त्यौहार हैं 
तो होली भक्त का त्यौहार है ।

जब बाहर रोशनी हो ' 
तो दीपावली 
ओर 
जब अन्तर्मन में रोशनी हो 
तो ----होली ।
*होली का पावन पर्व आपके जीवन में अनेकानेक खुशहाली के रंग खिला दें!*
 *आपको  रंगा रंग फाग उत्सव की हार्दिक शुभकामनायें*🙏🙂💐🌹🌹😊
🙏🏻🙏🏻N🙏🏻🙏🏻

©Nutanz patel
  #happyholi holli
d2b2f2e258e9b6850f8469d2f8e1d6cd

Nutanz patel

🙏ॐ नमः शिवाय🙏
🥀अच्छी हो या बुरी शुरुआत हमेशा सोच से ही होती हैं🥀
🌹"दूसरों के गुण देखने और उनकी सराहना करने वाले स्वंय गुणवान बनते जाते हैं। दूसरों के दोष देखने वाले वस्तुतः अपने ही दूषित दृष्टिकोण को उजागर करते हैं।"*🌹
💐"किसकी मैत्री किनसे है, यह पता लगा लेने के उपरांत उसका चरित्र जानना कुछ भी कठिन नहीं रह जाता।"*💐
🙏अच्छी बातें/अच्छा कर्म कभी इग्नोर न करे🙏
1, चुरा लेना खूबसूरत**लम्हें जिंदगी से,*वरना जिम्मेदारियां *फुर्सत नहीं देती।
2, जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि,आपकी "उम्र" क्या है,बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि,
 "सोच" किस उम्र की रखते हो।
3, अगर समय किसी का इंतज़ार**नही करता,*तो आप सही समय का इंतज़ार*क्यों करते हो*जो समय चल रहा है वही सबसे*बेहतर समय है.!
4, संसार में मनुष्य अपने क्षणिक सुख के लिए अनेक प्रकार के दुष्कर्म कर डालता है। उसे यह खबर नहीं होती कि इन दुष्कर्मों का फल उसे अंत में किस प्रकार भुगतना पड़ेगा।
5, जरूरी नही की सब लोग*हमे समझ पाए,क्योकि*तराजू सिर्फ वजन बता*सकता है क्वालिटी नही।
6, अच्छी किताब और*अच्छे लोग....*तुरंत समझ नहीं आते,*उन्हें पढ़ना पड़ता है!
7, सिर्फ दुनिया के सामने जीतने वाला ही विजेता नहीं होता.,*किन रिश्तों के सामने कब और कहाँ हारना है, यह जानने वाला भी विजेता होता है।
8, अच्छी बातें कहने से ज्यादा, अच्छे कर्म करके दिखाओ,
क्योंकी लोग सुनना नहीं,
देखना ज्यादा पसंद करते है।
9, *वाणी और विचार ये दोनों*प्रोडक्ट आपकी कंपनी के हैं!*क्वॉलिटी जितनी ज्यादा अच्छी रखोगे* वेल्यू उतनी ज्यादा मिलेगी!
10, जिनके पास पैसा होता हैं वो गरीब होने का नाटक करते है और जिनके पास पैसा नही होता है वो आमिर होने का।
11, पहले जब हम लोग सोते थे तो शरीर को आराम मिलता था, 
और अभी जब हम सोते हैं तो फोन को आराम मिलता हैं।
12, घर छोटा हो बडा हो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन घर का माहौल जरूर अच्छा होना चाहिए।
13, इंसान कितना भी आमिर क्यों न बन जाये तकलीफ बेच नही सकता और सुकून खरीद नही सकता।
14, आमदनी बढने का तभी कुछ लाभ है जब अपव्यय रोके जा सकें। अन्यथा आर्थिक तंगी यथावत बनी रहेगी।
15, खुश रहना है तो जीवन के फैसले अपनी परिस्थिति को देख कर ले, जो दुनिया को देखकर फैसले लेते है वो दुखी ही रहते हैं चाहे उससे पैसे आये या ना आये।
16, ये मैटर नही करता की आप कितने आमिर,लॉयल और ईमानदार है एक वक्त के बाद सब का मन भर जायेगा आपसे।
💞खूबियां इतनी तो नही कि किसी का दिल जीत सके लेकिन कुछ ऐसा पल छोड़ जायेगे कि भूलना मुश्किल हो जाये,,,✍️
🙏🚩JAY SHREE RAM🚩🙏
🌴🌴🌾N🌾🌴🌴

©Nutanz patel
d2b2f2e258e9b6850f8469d2f8e1d6cd

Nutanz patel

🙏शरीर जो हमारा सबसे अच्छा दोस्त है और हमारे रिश्तो में जिसको आप दोस्त मानते हो💞 उसके लिये चंद लाइन :~
  *दोस्त अब थकने लगे हैं*
1, किसी का पेट निकल आया है तो किसी के बाल पकने लगे हैं।
2. सब पर भारी जिम्मेदारी है सबको छोटी मोटी कोई बीमारी है।
3. दिनभर जो भागते दौड़ते थे वो अब चलते चलते भी रुकने लगे है।
4. किसी को लोन की फ़िक्र है तो कही हेल्थ टेस्ट का जिक्र है।
5. फुर्सत की सब को कमी है आँखों में अजीब सी नमी है।
6. कल जो प्यार के खत लिखते थे आज बीमे के फार्म भरने में लगे हैं।
7. देख कर पुरानी तस्वीरे आज जी भर आता है।
8. क्या अजीब से है ये  वक्त भी किस तरह ये गुजर जाता है।
9. कल का जवान दोस्त मेरा आज अधेड़ नजर आता है।
10. ख्वाब सजाते थे जो कभी आज गुजरे दिनों में खोने लगे हैं।
पर ये हकीकत है,,,,,,, सब दोस्त थकने लगे हैं,,,,
   *"दर्द"...एक संकेत है कि हम जीवित हैं, "समस्या"...एक संकेत है कि हम मजबूत हैं और "अपने"...एक संकेत है कि हम अकेले नहीं हैं!*
*जिंदगी बहुत बड़ी है..*
*जो हमसे अच्छा व्यवहार करते हैं उन्हें "धन्यवाद" कहो...* *और*
*जो हमसे अच्छा व्यवहार नहीं करते उन्हें "मुस्कुराकर" माफ़ कर दो...!!!* 🙏🙏❤️
  💞।।हर परिस्थिति में उम्मीद का दामन थामे रहे,,, युग युगान्तर से जीवन का यही विधान है ,,,,, जिंदगी ही समस्या है और जिंदगी ही निदान है।।💞
🙏🙏🚩JAI SHREE RAM🚩🙏🙏
🌴🌴🌾N🌾🌴🌴

©Nutanz patel
  विचार

विचार #जानकारी

d2b2f2e258e9b6850f8469d2f8e1d6cd

Nutanz patel

🙏🙏आज का विचार🙏🙏
*जीवन में जब भी हम खराब दौर से गुजरते हैं तब मन में यह विचार आता है कि परमात्मा मेरी परेशानी देखता क्यों नहीं है , मेरे दु:ख कम क्यों नहीं करता , पर याद रखना जब परीक्षा चल रही होती है, तब शिक्षक मौन रहता है।* परेशानी, दुःख, समस्या, गलती, कारण, अपमान, अन्य समस्या एक ईमानदार, अच्छे, स्वस्थ, बलवान, ज्ञानवान, ब्राम्हण, समझदार, जिम्मेदार, चरित्रवान, प्रतिभावान इस तरह के सब व्यक्ति में यह समस्या पाई जाती है लेकिन इन सब से कैसे उबरना है इन्हें पता है तभी तो यही लोग आम इंसानो को जो इन समस्यावो से गुजरते है उनका समाधान बताते है।।💞✍️✍️
🙏💞यह बाते जान ले💞🙏
बहादुर,,,,,जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं, बहादुर तो वो कहलाते है जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान छोड़ कर नही जाते हैं।।🌹
सम्मान,,,,,व्यक्ति का सम्मान उन शब्दों से नही है जो उसकी उपस्थिति में कहे जाये, अपितु उन शब्दों से है जो उसकी अनुपस्थिति में कहे जाये।।🌷
गलती,,,,,एक गलती करने के बाद जो उसे सुधारता नही वह असल में दूसरी गलती कर रहा होता है।।💦
सोच,,,,,पैरो में मोच और छोटी सोच किसी इंसान को कभी आगे नही बढ़ने देती। शुरुआत भले छोटे स्तर में हो ये लोगो को देखने में लगनी चाहिए तुम्हे नही। चाहे आप कबाड़ी वाले क्यों न हो।।💐
नालायक,,,,,माता-पिता होने के नाते अपने बच्चों को खूब पढ़ाना-लिखाना और पढ़ा लिखा कर खूब लायक बनाना, मगर इतना लायक भी मत बना देना की वह  कल आपको ही नालायक समझने लगे।।🥀
मंजिल,,,,,जो अपने कदमो की काबिलियत पर विश्वाश रखते हैं वो ही अक्सर मंजिल पर पहुचते है। आप चाहे बड़ी कंपनी, बड़ी जॉब में काम करे या छोटी सी खेती, इसमें आपकी काबिलियत आपको आगे बढ़ाएगी,, ना ही बड़ी कम्पनी या ना ही बड़ी खेती।। 🍁
तारीफ,,,,,मनुष्य को झूठी तारीफ सुनकर  बर्बाद होना पसंद है लेकिन सच्ची आलोचना सुनकर संभालना पसंद नही है।।🌹
 भाग्यशाली,,,,,भाग्यशाली वो नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है उसे वो अच्छा बना लेते हैं।।🌷
💞आपके पास सोचने के लिए दिमाक और काम करने के लिये शरीर है शुरुआत तो कीजिये,,,,
🙏।।एक  मैडिसिन गोली से अच्छा सुबह शाम व्यायाम करिये क्योंकि लोग तब तक साथ देंगे जब तक आपका शरीर साथ देगा।।✍️
🙏🙏🚩JAI SHREE RAM🚩🙏🙏
🌴🌴🌾N🌾🌴🌴

©Nutanz patel आज का विचार

#Ocean

आज का विचार #Ocean

d2b2f2e258e9b6850f8469d2f8e1d6cd

Nutanz patel

🟣 *आज की प्रेरणा* 🟣
बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा आदमी बनना उससे भी बड़ी बात है।
*आज से हम* अच्छे बनने को महत्व दें...✍️
💞*जो खुश नहीं होना चाहते ,* 
*उन्हें कोई खुश नहीं कर सकता..**और जो खुश रहने का हुनर जानते हैं, *
*उन्हें कोई खुश रहने से नहीं रोक सकता ..!*
 *!! खुश रहिए, मस्त रहिये !!*
✍️✍️अजीब लेकिन 100% सच्ची बाते✍️✍️
💐डॉक्टर की इच्छा होती हैं कि आप बीमार हो जाए।।
🥀वकील की इच्छा होती हैं कि आप कोई क़ानूनी मुसीबत में आए।।
💐पुलिस की इच्छा होती हैं कि आप कुछ गैर कानूनी हरकत करे।।
🌷डेंटिस की इच्छा होती हैं कि आपके दांत में कैविटी हो।।
🍁मैकेनिक की इच्छा होती हैं कि आपकी गाड़ी ख़राब हो जाए।।
🌷शिक्षक की इच्छा होती है कि आप मुर्ख रहो।।
🥀मकान मालिक की इच्छा होती है कि उसके किरायेदार कभी खुद का घर न खरीद सके।।
🌷शराब व सिगरेट मालिक की इच्छा होती है कि ये लोग पिते रहे और नशे में धुत नशापान करते रहे। चाहे शराब मालिक के बच्चे इन सब से दूर रहे, नशा राजनीती है।।।
🍁घुटका मालिक की इच्छा होती है कि ये लोग घुटका चबाते रहे व छोटे से पाकिट का गुलाम रहे और हम करोड़पति बनते रहे।।।
🌹रासायनिक दवावो के मालिक की इच्छा होती है कि ये लोग रासायनिक खाद, दवा छिड़कते रहे और बीमार भी पड़े और इसे खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ भी लग जाये। और वो खुद इनका इस्तेमाल न करे शुद्ध खाये और करोड़पति बने।।।
💦प्रोडक्ट मालिक कि इच्छा होती है कि आप उसके बनायीं हुई प्रोडक्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करो चाहे वह लोकल क्यों न हो विज्ञापन उसे बड़ा बना देती है।।।
🍁सरकारी काम या फार्म मालिक की इच्छा होती है कि आप सरकारी कामो के लिए लाइन में लगे रहो, उससे अलग आप सोचो मत इसी चक्कर में जिंदगी निकालो, फॉर्म पैसे भरो और भूल जाओ।।।
🥀सरकारी नौकरी नही मिला तो आप बेरोजगार है इस चक्कर में ना रहे, भगवान आपको मौका दे रही है कुछ अलग करने का आप उससे भी बड़ा कर सकते हैं। सरकारी नौकरी सिर्फ सैलरी मात्र है जिंदगी नही।।।
🌷बाबा, मौलाना, मदर्सा के मालिक की इच्छा होती है कि ये लोग फूंक छाड करवाने के लिये आते रहे हम फ्री में इनको उटपटांग सलाह दे उल्टी सीधी बाते करके डराये ताकि डरे रहे और हमारे पास आते रहे और उनसे  हजारो पैसा ऐठे।।।
🌹मोबाइल व टीवी के मालिक की इच्छा होती हैं की इनको किसी न किसी सोसिअल में, विज्ञापन में, इंटरर्टेमेन्ट में ऐसे जो ये लोग देखना चाहते हैं उसमें इन सब को फसाये रखे और हम करोड़पति बने।।।
🌹एक चोर, स्मगलर, आतंकवाद, राजनेता के मालिक कि इच्छा होती है कि हमारे अंडर या साथ जो लोग है वो ईमानदार, जिम्मेदार, होशियार और सच्चाई उनमें रहे यही सोच रखते हैं। लेकिन खुद देश के लिए बेईमान बन जाते हैं।।।
🙏पहले हम अंग्रेजो के गुलाम थे अब इनके बनाये प्रोडक्ट के आपको चॉइस करना है डॉक्टर, वकील, पुलिस, शिक्षक की शिक्षा अब भी  इन्ही की जैसी ही है और शराब, घुटका, रासायनिक दवावो, मेडिकल दवावो, प्रोडक्ट, सरकारी नौकरी, मोबाइल, विज्ञापन ये सब विदेशी खोखला बनाने वाली हैं।🙏
🙏समस्या का समाधान इन्ही में है और बधाये भी इन्ही में है आप सिर्फ माने है इन्हें अब जान लेना है समझदारी आप के हाथ में हैं।🙏 
।।मालिक अर्थात पैसो से है।।
💞नकारात्मक सोच का प्रभाव इसी में है और सकारात्मक सोच का प्रभाव भी इसी में छिपा है चाहे तो जान लो या खुद को पहचान लो।✍️✍️
🙏🙏🚩JAY SHREE RAM🚩🙏🙏
🌴🌴🌾N🌾🌴🌴

©Nutanz patel jai bhole####

#Sawankamahina

jai bhole#### #Sawankamahina

d2b2f2e258e9b6850f8469d2f8e1d6cd

Nutanz patel

🙏*प्रकृति के तीन नियम, जो शाश्वत  है !!!*✍️
*1. प्रकृति का पहला नियम :* यदि खेत में बीज न डालें जाएं, तो कुदरत उसे *घास-फूस* से भर देती है !! ठीक उसी तरह से दिमाग में अगर *सकारात्मक* विचार न भरे जाएँ, तो *नकारात्मक* विचार अपनी जगह बना ही लेते हैं !! 
*2. प्रकृति का दूसरा नियम :* जिसके पास जो होता है, *वह वही बांटता है !!*
• सुखी *सुख* बांटता है !!
• दुःखी *दुःख* बांटता है !!
• ज्ञानी *ज्ञान* बांटता है !!
• भ्रमित *भ्रम* बांटता है !!
• भयभीत *भय* बांटता हैं !!
 *3. प्रकृति का तीसरा नियम :* आपको जीवन में जो भी मिले, उसे *पचाना* सीखो क्योंकि -
• *भोजन* न पचने पर, रोग बढ़ते हैं
• *पैसा* न पचने पर, दिखावा बढ़ता है
• *बात* न पचने पर, चुगली बढ़ती है
• *प्रशंसा* न पचने पर, अंहकार  बढ़ता है 
• *निंदा* न पचने पर, दुश्मनी बढ़ती है
• *राज़* न पचने पर, खतरा बढ़ता है
• *दुःख* न पचने पर, निराशा बढ़ती है
• *सुख* न पचने पर, पाप बढ़ता हैं। 
🙏 *यही जीवन के सत्य हैं*🙏
💐*स्वर्ग में सब कुछ है,लेकिन मौत नहीं।*
*गीता में सब कुछ है,लेकिन झूठ नहीं*
*दुनिया में सब कुछ है,लेकिन किसी को सुकून नहीं है।*
*और आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं।*
*किसी ने क्या खूब कहा है,*
*ना ख़ुशी खरीद पाता हूं,*
*ना ही गम बेच पाता हूं।*
*फिर भी मैं ना जाने*
*क्यों हर रोज कमाने जाता हूं।*💐
🌹 अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है ।🌹
 🍁किसी का भी उदय अचानक नहीं होता सूर्य भी धीरे धीरे निकलता है और ऊपर उठता है जिसमें धैर्य और तपस्या होती है वही संसार को प्रकाशित करता है ,चमकते रहो आगे बढ़ते रहो 😊
 🥀कभी कभी समय के परिवर्तन से मित्र भी शत्रु ओर शत्रु भी मित्र बन जाते है क्योकि स्वार्थ बड़ा बलवान होता हैं 😊
*नजरअंदाज करो उन लोगों को..!!*
*जो आपके बारे में पीठ पीछे बात करते है..!!*
*क्योंकि* *वे उसी जगह रहने लायक है आपके पीछे..!!*🌷
🍁🌾🌹
*इस संसार में....*
    *सबसे बढ़िया दवा "हँसी"*
    *सबसे बड़ी सम्पत्ति "बुद्धि "*
    *सबसे अच्छा हथियार "धेर्य"* *सबसे अच्छी सुरक्षा "विश्वास"*
     और आनंद की बात यह है कि 
     *"ये सब निःशुल्क हैं"*💦
💐 कौन से “कपड़े” पहनूं….
जिससे मै अच्छा लगूं…
ये तो हम हर रोज सोचते हैं..
पर कौन सा “कर्म” करुं…
जिससे मै भगवान को अच्छा लगूं..  ये कोई कभी भी नही सोचता…💐
🌷✏ ”तन की खूबसूरती एक भ्रम है..!सबसे खूबसूरत आपकी “वाणी” है..!
चाहे तो दिल “जीत” ले.
चाहे तो दिल “चीर” दे”!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..! लेकिन किस्मत और नसीब नही..!💐
🙏आपकी अच्छाइयां बेशक अदृश्य हो सकती है लेकिन इनकी छाप हमेशा दूसरों के हृदय में विराजमान रहती है !!!✍️
🙏🙏🚩JAY SHREE RAM🚩🙏🙏
🌴🌴🌾N🌾🌴🌴

©Nutanz patel worldwide

#WorldAsteroidDay
d2b2f2e258e9b6850f8469d2f8e1d6cd

Nutanz patel

🙏बहुत ही सटीक विश्लेषण🙏
✍️*नदी से*  -  पानी नहीं , रेत चाहिए
*पहाड़ से* - औषधि नहीं , पत्थर चाहिए
*पेड़ से*  - छाया नहीं , लकड़ी चाहिए
*खेत से* - अन्न नहीं , नकद फसल चाहिए👆

*उलीच ली रेत, खोद लिए पत्थर,*
*काट लिए पेड़, तोड़ दी मेड़*

रेत से पक्की सड़क , पत्थर से मकान बनाकर लकड़ी के नक्काशीदार दरवाजे सजाकर,

*अब भटक रहे हैं.....!!*👆

*सूखे कुओं में झाँकते,* 
*रीती नदियाँ ताकते,* 
*झाड़ियां खोजते लू के थपेड़ों में,*
*बिना छाया के ही हो जाती सुबह से शाम....!!!*
और गली-गली ढूंढ़ रहे हैं *आक्सीजन*👆

*फिर भी सब बर्तन खाली l                                                           सोने के अंडे के लालच में , मानव ने मुर्गी मार डाली !!!,*✍️
🌷हम लोगों को दिखावा ही अच्छा लगता है 
दिखावे की दुनिया में न फंसे।।🌷

💐सेहत और शिष्टाचार को तो सरकार की जिम्मेदारी न समझें। इसको अपने ऊपर ले। ना की हमेशा डॉक्टरो के भरोसे रहे।।💐
🙏*विचार अवश्य कीजिए।🙏
🙏🙏🚩JAY SHREE RAM🚩🙏🙏
🌴🌴🌾N🌾🌴🌴

©Nutanz patel nature
#seashore

nature #seashore

d2b2f2e258e9b6850f8469d2f8e1d6cd

Nutanz patel

🌸इन विचारों पर सोचने योग्य विषय  🙏N✍️✍️

1)  दस रू किलो टमाटर  लेकर ताजा चटनी खा सकते हैं  है मगर हम डेढ़ सौ रू किलो टमाटो साॅस, जितने भी सॉस खाते हैं वो भी  एक दो माह पहले बनी हुई बासी।🌷
2) पहले हम एक दिन पुराना. घड़े का पानी नहीं पीते थे अब तीन माह पुराना बोतल का पानी बीस रू लीटर खरीद कर पी रहे हैं।💐
3)  पचास रू लीटर का दूध व नीम्बू पानी हमे महंगा लगता हैं और सत्तर रू लीटर का दो महीने पहले बना हुआ कोल्ड ड्रिंक, स्प्राइट, माज़ा, हम पी लेते हैं।🌹
4) दो सौ रू पाव मिलने वाला शरीर को ताकत देने वाला ड्राई फ्रुट व केले हमे महंगा लगता है मगर 400 रू का मैदे से बना पीज्जा, मैगी, पास्ता शान से खा रहे हैं।🍎
5)  अपनी रसोई का सुबह का खाना हम शाम को खाना पसंद नहीं करते जब कि कंपनियों के छह छह माह पुराने सामान हम खा रहे हैं जबकि हम जानते है कि खाने को सुरक्षित रखने के लिए उसमें प्रिजर्वेटिव मिलाया जाता है।🥒
6) शुद्ध बना कोई भी वही सब्जी रोज रोज खाना पसंद नही होता लेकिन रोज रोज हम कितनो वही खुटका रोज चब्बा लेते है।🥬
7) और शराब की तो बात ही क्या अगर रोज फ्री में चार बार मिले न तो पूरा दुकान को ही खरीद ले लोग। उसमे कोई मिलावट नजर नही आता, पहले तो उसकी लत लागना इनके ठेकेदारों द्वारा फिर उसी शराब में जहर मिक्स करके देना। नशा राजनीती
 है दोस्तों।।🥀
8) माना हर चीजो में मिलावट है खाये तो भी मरे न खायें तो भी मरे पर जिन चीजों में हम जानते है कि मिलावट की सीमा पार है उन चीजों को थोड़ा कम तो कर सकते है।🍁
9) इन टीवी शो और सेलेब्रिटियों के विज्ञापन में मत पड़ना ये खुद तो इन सामानों का उपयोग अपने घरों में नही कराते पर कुछ चंद पैसो के लिए ये जहर विज्ञापन के द्वारा हम लोगो के घरों में पंहुचा रहे है।🌷
10) साल भर के लाक डाऊन मे सबको समझ आ गया होगा कि बाहर के खाने के बिना भी हमारा जीवन चल सकता हैं बल्कि बेहतर चल सकता है।🙏
11) प्रकृति से प्यार करे उनसे जुड़े प्रकृति और हम मनुष्यो में ज्यादा कुछ अंतर नही हैं जो भगवान ने व्यवस्था बनाई है प्रकृति के रूप में वो अदभुत है। 🌹
12) प्रकृति से हमे घर के हर एक समान यहाँ तक खाने से लेकर पहने तक प्रकृति की देन है बड़े बड़े इंडस्ट्री उधोग सब उसी की देन है🌹 और हम घमंड मार रहे है🙏हमारा दिया हुआ कुछ भी नही है सब उसी की देन है यानि प्रकृति ही भगवान है🙏✍️
🙏🙏🚩JAY SHREE RAM🚩🙏🙏
🌴🌴🌾N🌾🌴🌴

©Nutanz patel nature
#Drops

nature #Drops

d2b2f2e258e9b6850f8469d2f8e1d6cd

Nutanz patel

🙏🙏🙏🙏
कोरोना से स्वयं कीजिये अपना बचाव । भाजपा सक्षम होती तो मध्यप्रदेश में ना होता । कांग्रेस सक्षम होती तो छत्तीसगढ़ में ना होता । शिवसेना सक्षम होती तो महाराष्ट्र में ना होता । केजरीवाल सक्षम होते तो दिल्ली में ना होता । योगी जी सक्षम होते तो यूपी में न होता। मोदी सक्षम होते तो भारत मे ना होता । नेता सक्षम होते तो उन्हें खुद को ना होता ।
पैसे से रुकता तो अमेरिका में ना होता ।।डॉक्टर और दवा से रुकता तो स्वीडन, फ़्रांस और बेल्जियम में न होता। अतः बेतुके बहस बाजी न करें ,अनावश्यक घरों से बाहर मत निकलिए, सदैव मास्क लगाइए खुद को बचाइए और दूसरों को भी बचाइए ।।
घरों में रहिये सुरक्षित रहिये 
।। जान है तो जहान है ।।
🙏समझ गये होंगे तो अच्छा है🙏
🙏🙏N🙏🙏

©Nutanz patel earth

#EarthDay2021
d2b2f2e258e9b6850f8469d2f8e1d6cd

Nutanz patel

।🍁। इस खोज में ना उलझे की भगवान हैं या नही, खोज ये रखें कि हम खुद इंसान हैं या नही।🍁।
 💐*दोनो ममताओं की खूबी ;*💐
*✍️..मां सोचती है, बेटा आज भूखा ना रहे......,*  *और पिता सोचता है कि बेटा कल भूखा ना रहे......* *बस यही वजह है कि ये दो सम्बन्ध ऐसे हैं संसार में, जिनका दर्जा भगवान् के बराबर है......!!* 💞
🚩 जीत निश्चित हो तो अर्जुन कोई भी बन सकता है, परन्तु जब मृत्यु निश्चित हो तो अभिमन्यु बनने के लिए साहस चाहिये।।🇮🇳सलाम हैं हमारे भारतीय जवानों को🇮🇳
  🥀।।जब तक अर्थ बनकर कोई सामने ना आये
तब तक 
प्रेम मात्र एक,,,,,,,शब्द जैसा है।।🥀 
❤️❤️सीखना जरुरी है❤️❤️
🌹 सही राह पर चलना थोड़ा मुश्किल जरूर है पर उस रास्ते पर आपको कोई गिरा नही सकता।।🌹
 🌷 तुम्हारे दैनिक जीवन में इतनी रूचि तुम्हारा मित्र भी नही रखता, जितना की तुम्हारे शत्रु रखने की इच्छा करता है।।🌷
 🤗 टेंसन, डिप्रेसन और बैचैन इंसान तभी होता है जब वो खुद के लिए कम और दूसरे के लिए ज्यादा जीता हैं।।🤗
🎈"रिश्तों के संसार में हमें वही मिलता है, जो हम देते हैं, लेकिन जो हम नहीं देते, वह हमें नहीं मिल पाता, भले ही हम उसके लिए तरसते रहें ।"🎈
  ✍️✍️आपकी अच्छाइयां बेशक अदृश्य हो सकती है लेकिन इनकी छाप हमेशा दूसरों के हृदय में विराजमान रहती है !!!✍️✍️
🚩🚩🙏JAI SHREE RAM🙏🚩🚩
🌴🌴🌾N🌾🌴🌴

©Nutanz patel #Morning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile