Nojoto: Largest Storytelling Platform
dhanrajgurjar4796
  • 39Stories
  • 38Followers
  • 408Love
    550Views

Kavi Dhanraj Gurjar

कवि, गायक, अध्यापक

  • Popular
  • Latest
  • Video
d3e77d9655c112738eb12e76905e627c

Kavi Dhanraj Gurjar

#AzaadKalakaar 
वन्दे मातरम् , 
सभी देश वासियों को
75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

केसरिया रंग प्रतीक है, 
वीरों की ललकारों का,
 सफेद शांति और हरा हैं 
हरियाली बहारों का,
अशोक चक्र की लिए महानता,
 देश का ध्वज तिरंगा है,
 भारत का ताज हिमालय हैं,
हृदय पावन गंगा हैं।

15 अगस्त 2021
जय हिन्द.......            जय भारत........

©Kavi Dhanraj Gurjar जय हिन्द....... जय भारत.......

#AzaadKalakaar

जय हिन्द....... जय भारत....... #AzaadKalakaar

d3e77d9655c112738eb12e76905e627c

Kavi Dhanraj Gurjar

एक बेटा.....

सबका सहारा था पहले,
अब खुद ही बेसहारा हो गया हूं,
भाई भी था, बेटा भी था, समझता था हर रिश्ते को,
पर अब बेचारा हो गया हूं।

©Kavi Dhanraj Gurjar एक बेटा.......

#walkingalone

एक बेटा....... #walkingalone

d3e77d9655c112738eb12e76905e627c

Kavi Dhanraj Gurjar

जिंदगी एक जंग हैं,
जिसके हर क्षण अलग रंग हैं,
 कोई रंग गहरा होता है ,कोई हल्का, 
कोई उम्र भर का ,
तो कोई पल दो पल का,
पल _पल वही मरता है ,
जो जिंदगी को जीता है,
 रिश्तो की कदर वही करता है,
जो समझ के आंसू पीता है,
 यदि जीना है जमाने में,
 तो मरना सीख लो ,
यदि बचाने है बिखरने से,
तो रिश्तों से डरना सीख लो ,
 अकड़ से कोई बड़ा नहीं होता,
 झुकने से कोई छोटा नहीं होता,
 क्योंकि झुकता वही वृक्ष है,
 जिस पर फल लगे होते हैं.......।

©Kavi Dhanraj Gurjar 
  जिंदगी एक जंग.......
#Olympic2021

जिंदगी एक जंग....... #Olympic2021

d3e77d9655c112738eb12e76905e627c

Kavi Dhanraj Gurjar

जिंदगी एक जंग हैं,
जिसके हर क्षण अलग रंग हैं,
 कोई रंग गहरा होता है ,कोई हल्का, 
कोई उम्र भर का ,
तो कोई पल दो पल का,
पल _पल वही मरता है ,
जो जिंदगी को जीता है,
 रिश्तो की कदर वही करता है,
जो समझ के आंसू पीता है,
 यदि जीना है जमाने में,
 तो मरना सीख लो ,
यदि बचाने है बिखरने से,
तो रिश्तों से डरना सीख लो ,
 अकड़ से कोई बड़ा नहीं होता,
 झुकने से कोई छोटा नहीं होता,
 क्योंकि झुकता वही वृक्ष है,
 जिस पर फल लगे होते हैं.......।

©Kavi Dhanraj Gurjar जिंदगी एक जंग.......
#Olympic2021

जिंदगी एक जंग....... #Olympic2021

d3e77d9655c112738eb12e76905e627c

Kavi Dhanraj Gurjar

अपने हाथों से जो पौधें थे लगाए,        
     आज उनके ही कांटे चुभाए गए हैं।
खूं- पसीने से जिनको था सींचा,         
     आज उनके ही दोषी ठहराए गए हैं।
जिन घरों को बनाया था हमने,           
    आज वही तो कहर ढहाए हुए हैं।
दीवारों  ने  मारे  हैं  धक्के,            
    अपने ही द्वारों से भगाए हुए हैं।
जिस  छत को रखा था सर पर उठाए,    
        आज उसके ही टुकडों के दबाए हुए हैं।
जिनको पैदल भी न दिया कभी चलने,    
आज वही" चले  जाओ" का शोर मचाए हुए हैं।

©Kavi Dhanraj Gurjar 
  चले जाओ.......

चले जाओ.......

d3e77d9655c112738eb12e76905e627c

Kavi Dhanraj Gurjar

अपने हाथों से जो पौधें थे लगाए,        
     आज उनके ही कांटे चुभाए गए हैं।
खूं- पसीने से जिनको था सींचा,         
     आज उनके ही दोषी ठहराए गए हैं।
जिन घरों को बनाया था हमने,           
    आज वही तो कहर ढहाए हुए हैं।
दीवारों  ने  मारे  हैं  धक्के,            
    अपने ही द्वारों से भगाए हुए हैं।
जिस  छत को रखा था सर पर उठाए,    
        आज उसके ही टुकडों के दबाए हुए हैं।
जिनको पैदल भी न दिया कभी चलने,    
आज वही" चले  जाओ" का शोर मचाए हुए हैं।

©Kavi Dhanraj Gurjar 
  चले जाओ.......

चले जाओ.......

d3e77d9655c112738eb12e76905e627c

Kavi Dhanraj Gurjar

अपने हाथों से जो पौधें थे लगाए,        
     आज उनके ही कांटे चुभाए गए हैं।
खूं- पसीने से जिनको था सींचा,         
     आज उनके ही दोषी ठहराए गए हैं।
जिन घरों को बनाया था हमने,           
    आज वही तो कहर ढहाए हुए हैं।
दीवारों  ने  मारे  हैं  धक्के,            
    अपने ही द्वारों से भगाए हुए हैं।
जिस  छत को रखा था सर पर उठाए,    
        आज उसके ही टुकडों के दबाए हुए हैं।
जिनको पैदल भी न दिया कभी चलने,    
आज वही" चले  जाओ" का शोर मचाए हुए हैं।

©Kavi Dhanraj Gurjar चले जाओ.......

चले जाओ.......

d3e77d9655c112738eb12e76905e627c

Kavi Dhanraj Gurjar

तुम बहुत अच्छे हो,             
         कोई नहीं तुम जैसा,
यह तब तक हैं साहब,         
           जब तक जैब में पैसा।

©Kavi Dhanraj Gurjar तब तक....
#changetheworld

तब तक.... #changetheworld

d3e77d9655c112738eb12e76905e627c

Kavi Dhanraj Gurjar

यदि रिश्ते बचते हैं टूटने से,
तो झुक जा क्या जाता है झुकने से,
क्योंकि झुकती वही शाखा हैं -
जिस पर फल लगे होते हैं।

©Kavi Dhanraj Gurjar झुक जा.... 

#Health

झुक जा.... #Health

d3e77d9655c112738eb12e76905e627c

Kavi Dhanraj Gurjar

कभी किसी से कोई
 अपेक्षा मत रखो,
उपेक्षा होने पर 
असहनीय पीड़ा होती हैं.....

©Kavi Dhanraj Gurjar पीड़ा.....

#AWritersStory

पीड़ा..... #AWritersStory

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile