Nojoto: Largest Storytelling Platform
dayalgoswami8367
  • 1.2KStories
  • 7.3KFollowers
  • 76.8KLove
    4.8LacViews

Dayal "दीप, Goswami..

दिल की गहराइयों से चंद अल्फाज,,,, Insta Id dayal 157

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d4c0e0db7f45c8cb69ebe96523a03c21

Dayal "दीप, Goswami..

White कठिन सफर के हम राही,
मंजिल अपनी ढूंढ रहे,
अस्तांचल में पहुंच रहा उदित रवि,
फिर जीवन में अपनी ठौर खोज रहे,।

असंख्य कंटकों से सुशोभित पथ,
पग पग हर क्षण धीरज हम खो रहे,
लालायित हैं, सुखद कल अभिलाषा से,
तिल तिल यों विरह वियोग से हम जल रहे,।

कौतुहल मचा अंतर्मन मन  हमारे
 हवा में एक महक जो खोज रहे,
हर् ढलती संध्या संग नित्य प्रति,
रजनी की व्याकुलता हम झेल रहे।

©Dayal "दीप, Goswami..
d4c0e0db7f45c8cb69ebe96523a03c21

Dayal "दीप, Goswami..

White कुछ बीत  गए ,कुछ रीत गए,
न जाने कितने  अनगिनत ,
जीवन के वो गीत गए,
खड़ी उसी दोराहे पर जिंदगी,
जिन नदियों के तट यूं छूट गए ।

©Dayal "दीप, Goswami..
d4c0e0db7f45c8cb69ebe96523a03c21

Dayal "दीप, Goswami..

White कुछ उदासियां चेहरे को ढक लेती हैं,
जब व्याकुल मन तन्हाइयों में खोता है,
 एक गम का सागर सा उमड़ जाता है,
जब दिल के करीब से कोई दूर जाता है,।।

खामोश निगाहें राह तकती हैं हरदम,
भूला बिसरा सा वो हरदम याद आता है,
दूरियां बहुत आ जाती दिलों के दरमियां 
 क्यों दिल के पास वो एहसास जागता है।

©Dayal "दीप, Goswami..
d4c0e0db7f45c8cb69ebe96523a03c21

Dayal "दीप, Goswami..

Red sands and spectacular sandstone rock formations अजीब मंजर है,इस जिंदगी का,
जो पास है,वो न जाने क्यों दूर है,
जो दूर है ,वो बन रहा ख्वाब है,
यूं ही उलझनों में ,जिंदगी उलझ रही,
ना जाने  ऐसे ,कैसे हालातों से गुजर रही।

©Dayal "दीप, Goswami..
d4c0e0db7f45c8cb69ebe96523a03c21

Dayal "दीप, Goswami..

heart दिल की चाहत को यूं न बेकरार कीजिए,
दिल में है जो प्यार  उसका इजहार कीजिए,
लबों में अपने तुम यूं ना इनकार लाइए,
एक बार  दिल से दिल को मिलाइए ,।।

बहुत हसीन ये जिंदगी उसका मजा लीजिए,
ना खामोशियों में घुट घुट कर यूं गुजारिए,
चल रहा महफिलों का दौर,कुछ झूम लीजिए,
दो पल जिंदगी के  खुशी से जी लीजिए  ।।

©Dayal "दीप, Goswami..
d4c0e0db7f45c8cb69ebe96523a03c21

Dayal "दीप, Goswami..

चाहतों के दीए जलाए जो दिल में,
मन का  दीप रोशनी से जगमगा उठा,
वीरान सी जिंदगी में मेरे फिर से,
एक दिन फिर रोशनी से जगमगा उठा ।

©Dayal "दीप, Goswami..
d4c0e0db7f45c8cb69ebe96523a03c21

Dayal "दीप, Goswami..

उड़ता हूं आसमां में ,
पांव मेरे जमी पर हैं 
ख्वाब मेरे भी हसीन हैं,
मंजिल मेरे कदमों पर,।

चल सका जो मैं अपने पथ पर,
कौन क्या मुझे अब रोक सकेगा,
हवा पानी से टकराने का जज्बा मेरा,
अब मंजिल सर पहले कौन मुझे रोक सकेगा ।।

©Dayal "दीप, Goswami..
d4c0e0db7f45c8cb69ebe96523a03c21

Dayal "दीप, Goswami..

करते हैं हम वंदन,
नव दिवस का अभिनंदन,
अब कर्मपथ पर बढ़े कदम,
मंजिल से पहले ना रुके कदम,।

भावना मन की निष्काम हो,
जीवन का सुखद अवसान हो,
मंजिल से न डिगे कदम
चुमलें हम अनंत गगन ।

अब भोर हो या सांझ हो
कर्म का सदा एहसास हो,
मन में न कोई खेद हो,
जीवन का उद्देश्य लक्ष्य भेद हो ।

अब नवल उत्थान हो
पूर्ण सृष्टि का दिया वरदान हो,
अब कहीं रुकें ना कदम,
अब कहीं    झुकें ना कदम ।।

©Dayal "दीप, Goswami.. Mili Saha Anshu writer Mili Saha Riti sonkar Yogendra Nath Yogi

Mili Saha Anshu writer Mili Saha Riti sonkar Yogendra Nath Yogi

d4c0e0db7f45c8cb69ebe96523a03c21

Dayal "दीप, Goswami..

हिंदी की बिंदी की आज चिंदी हो गई,
क्योंकि  हिंदुस्तान की जुबान फिरंगी हो गई,
आज  भारत की युवा पीढ़ी  अपने संस्कार भूल गई
क्योंकि आज उसकी जीवनशैली में अग्रेजियत घुल गई  ।

©Dayal "दीप, Goswami..
d4c0e0db7f45c8cb69ebe96523a03c21

Dayal "दीप, Goswami..

आया जो तू मेरी जिंदगी में,
एक डोर में से बध गए हम,
कोई कहां कोई कहां जहां में,
आज कैसे आपस में जुड़ गए हम,।

दिन निकला ,रात बीती,
तेरा कभी ना साथ छूटा,
जिस पग चलु,साथ लोटा तू ,
बन गया जिंदगी का अब आधार तू,
लगता तुझ बिन मेरा दिन बेकार अब।

खोया रहता तुझ में हर पल,
ना जाने  इतना तुझ से प्यार क्यों,
छोड़ अब काम काज अपना अब,
मैं ना जाने बेकार हो गया कब ।

©Dayal "दीप, Goswami.. Sethi Ji J P Lodhi. poonam atrey Praveen Jain "पल्लव" Anshu writer heartlessrj1297

Sethi Ji J P Lodhi. poonam atrey Praveen Jain "पल्लव" Anshu writer heartlessrj1297

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile