Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4067529249
  • 40Stories
  • 44Followers
  • 345Love
    79Views

महेश शर्मा

नही जानता

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d5106be865994692cb74f86887ee4fca

महेश शर्मा

जिसका मन भर गया वो अपने घर गया
फिर हमने भी नही पूछा कौन किधर गया


दिखावे की मुहब्बत मार गयी नोजवा एक और
एक शरीफ लड़का आज मयखाने की ओर गया

©महेश शर्मा #merimaa
d5106be865994692cb74f86887ee4fca

महेश शर्मा

बात तो हैं

मग़र अब वो बात न हैं

©महेश शर्मा #Love
d5106be865994692cb74f86887ee4fca

महेश शर्मा

मैं जिसका हाथ थामे चढ़ रहा हूं सीढ़ियां
वो खुद के लिए न रखता पास फूटी कौड़ियाँ

देने को वो भर देता हैं सबकी झोलियाँ
मगन रहता हैं खाकर वो भंग की गोलियाँ

कहीं दलदल में फंस जाऊं तो मुझको तारता
दुनियां भर के रंजो गम से मुझकों उभारता

तीनों लोकों का स्वामी ही मेरा खास हैं
मुझकों दुनियां के लोगों से नहीं कोई आस हैं

सुशोभित करता स्वयं चन्द्र जिसका भाल हैं
मेरा प्रियतम,मेरा प्यारा, मेरा महांकाल हैं

©महेश शर्मा #महादेव
d5106be865994692cb74f86887ee4fca

महेश शर्मा

गर्दिशे गाज बनकर गिरेंगी मुझपर
तुम कतरा कतरा बिखरने मत देना

ज़रा ज्यादा सँवर जाऊ कभी 
तो घर से बाहर निकलने मत देना

हुस्न हैं तो बचा कर रखना इसे
गैरो की महफ़िल में लूटने मत देना

ताउम्र सिजदा करूँगा मैं तुम्हारा
बशर्ते यक़ीन मेरा टूटने मत देना

©महेश शर्मा शायरी

#DearCousins

शायरी #DearCousins

d5106be865994692cb74f86887ee4fca

महेश शर्मा

एक रात हम सोए नहीं थे।

बस जाग रहे थे, रोए नही थे।।


मधुशाला थी, मधुबाला थी, हम थे,

की फिर भी खोए नहीं थे।।


साँझ हुईं और उड़ गए पंछी,

बाट कोई भी जोहै नहीं थे।।


अंदर अंदर टूट रहे थे।

हम थे कि फिर भी रोए नहीं थे।।


टूटी माला तो बिखर गए थे।

मोती थे कि खोए नहीं थे।।


 एक रात हम सोए नहीं थे।

बस जाग रहें थे रोए नही थे।।

©महेश शर्मा एक रात

एक रात #शायरी

d5106be865994692cb74f86887ee4fca

महेश शर्मा

डॉ. कुमार साहब की एक बेहद प्यारी रचना "मांग की सिंदूर रेखा"

डॉ. कुमार साहब की एक बेहद प्यारी रचना "मांग की सिंदूर रेखा" #कविता

d5106be865994692cb74f86887ee4fca

महेश शर्मा

जिनसे राष्ट्र धर्म को हो ख़तरा, ऐसे
जयचंदो को घाँस ड़ालता कौन हैं

ये हिंदुस्तान हैं सिर्फ यहीं पल सकते हैं
वरना तो आस्तीन के सांप पालता कौन हैं

©महेश शर्मा #nation
d5106be865994692cb74f86887ee4fca

महेश शर्मा

#MessageOfTheDay कोई दिल पत्थर नहीं होता
टूटने से पहले

अक्सर दिल पत्थर हो जाते हैं 
कई दफ़ा टूट जाने के बाद

©महेश शर्मा #Messageoftheday
d5106be865994692cb74f86887ee4fca

महेश शर्मा

या खुदा हमारी तरह भी कोई मुहब्बत को न तरसे
कोई एक बूंद भी मांगे तो उसके घर समंदर बरसे।

©महेश शर्मा #worldnotobaccoday
d5106be865994692cb74f86887ee4fca

महेश शर्मा

मेरी साइकिल  







कभी मिली ही नहीं

ना ज़िद करने से मिली
ना लाड़ प्यार से मिली
मजबूरियां भी माँ बाबा की 
इतनी रही कि कभी चाह कर भी दिला न पाये।
हमें तो आज तक नहीं मिली 
मग़र ईश्वर से कहना चाहूंगा कि 
कोई बच्चा हमारी तरह खिलौने को ना तरसे
बच्चा जब एक बूंद मांगे तो उसके पास समंदर बरसे

©महेश शर्मा #WorldBicycleDay2021
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile