Nojoto: Largest Storytelling Platform
hemantsingh2470
  • 36Stories
  • 69Followers
  • 178Love
    0Views

Hemant Singh

civil engineer by profession I am not a writer or a poet, but whenever somebody leaves an impact or scars on my life, I just pen down the thoughts that follow. follow me on instagram@ hem_act_555

hemantact.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
d5b9d97fe12a2aee58af4892e04113d5

Hemant Singh

When I met you, I got completed. But you were complete with someone else, so I had to let you go. Now you have left behind a void in my heart, that void still craves for you and don't wanna get filled with someone else. what to do, when you have to unlove someone but not able to do so

what to do, when you have to unlove someone but not able to do so

d5b9d97fe12a2aee58af4892e04113d5

Hemant Singh

#Greatest myth#

"Love is the most beautiful feeling"

 #Harsh reality#

"Being loved is the most beautiful feeling , not love" dream vs reality

dream vs reality #Harsh #Greatest

d5b9d97fe12a2aee58af4892e04113d5

Hemant Singh

कोई बात नही, तू सिमट उसकी बाहों मे टूट के
इतना दम बाकी है कि, जी लूँगा मैं ज़िन्दगी से रूठ के
ना समझ इतना कमज़ोर मेरे इश्क़ को
तेरी ही ख़ातिर पीया है मैने हर ज़हरीले अश्क को
ये प्यार कोई  competition नही जहाँ कोई पहला, दूसरा, तीसरा......आएगा
ना होगा अब मोहब्बत किसी और से, ये तूझसे आज भी है और कल भी रहेगा i just can't unlove you...

i just can't unlove you...

d5b9d97fe12a2aee58af4892e04113d5

Hemant Singh

हर साल करते हो जलवायु-परिवर्तन पे सम्मेलन
फिर भी शौक से कुचल देते हो इन पे होने वाले हर आन्दोलन
पूरी धरती को साफ कर बना दो यहाँ कंक्रीट का जंगल
कहीं जलमग्न हो रही धरती, और कहीं पीने को ही नही है जल
इन खोखले योजनाओ के नाम भर से कुछ ना हो पाएगा
करना फिर सम्मेलन लाशों की ढेरों पर, जब सब ख़त्म हो जाएगा mother nature is crying

mother nature is crying

d5b9d97fe12a2aee58af4892e04113d5

Hemant Singh

तेरी यादों ने कुछ इस क़दर मुझ पर बरफ बरसाए
कंपकपा कर चीख़ती रहीं ख़ामोशियाँ सारी, पर लफ्ज़ एक ना होठों पर आए
सिमट कर बैठा रहा उस बर्फीले तूफ़ान में, सितम सहे ख़ूब
ज़िम्मेवार बनी वो धूप मेरी मौत का, था मंज़र मेरी मौत का इतना अनूप
तेरी बाहों की गरमाहट ही सिर्फ़ बचा सकती थी मुझे जो क़िस्मत मे नही था मेरी, बेग़ुनाह है वो बेचारी ग़ुलाबी धूप... ठंड की वो गुलाबी धूप...

ठंड की वो गुलाबी धूप...

d5b9d97fe12a2aee58af4892e04113d5

Hemant Singh

कोई दर्द दे गया, कोई ख़ूबसूरत यादें दे गया
कोई जिन्दगी भर के लिए, जिन्दगी से फ़रियादें दे गया
तैर जाते हैं वो बेशक़ीमती ख़ूबसूरत लम्हें कभी कभी मेरी आँंख़ों की झील में
कुछ इस तरह कैद हैं वो आज़ाद हो कर भी, मेरी ज़िन्दगी की रील में

d5b9d97fe12a2aee58af4892e04113d5

Hemant Singh

किसी और की ही बाहों मे ही सही, बस तू ख़ुश रहना
जन्नत सी हो दुनिया तेरी उसके साथ, वहाँ तू परियों सी रहना
कर सके ग़र तू ज़रा सी भी फ़िकर कभी मेरी, तो बस इतना करना
तेरी ख़ुशी के दम पर जी रहा है कोई, बस ये सोचकर तू ख़ुश रहना you are not mine, but i am forever yours

you are not mine, but i am forever yours

d5b9d97fe12a2aee58af4892e04113d5

Hemant Singh

ये ना सोचो कि, वो लड़की है तो उसके सपनो का कोई मोल नही
उसके सपनों को उड़ान दे, उसे दहेज की तराजू मे तोल नही
ये ना सोचो कि, उसके कपड़ों की वजह से उस पर बुरी नज़र उठती है
अपनी नज़र को लिबास पहना, जिसको उसकी ख़ूबसूरती चुभती है
ये ना सोचो कि, उसका सजना सँवरना तुम्हे अपनी ओर बुलाना है
उसे ना बदलो, अपनी सोच को बदलो जिसकी हैवानियत का शिकार हो रहा ज़माना है ।

d5b9d97fe12a2aee58af4892e04113d5

Hemant Singh

जिंदगी बनाने की होड़ मे, घर से इतनी दूर निकल आए हैं
अपनो के साथ के नाम पे हर वक्त, बस अब अपने ही साये हैं
कदम कहीं दम ना तोड़ दे, इन होड़ की कँटीली राहों पर चलते-चलते
लगने लगा है अब, पाँव कहीं रास्ता ही ना भटक जायें घर पहुँचते-पहुँचते । in the race of chasing our dreams, going home itself has become a dream now.

in the race of chasing our dreams, going home itself has become a dream now.

d5b9d97fe12a2aee58af4892e04113d5

Hemant Singh

-कितना नज़दीक था वो-

आज भी नज़दीक ही है वो, पर दूरियाँ नज़दीकीयों से ज़्यादा है
ना टूट ही रहा है, ना मजबूत हो रहा, वो तेरा मुझसे जुड़ा जो धागा है
क़िस्मत का ही खेल है सब, जुदा हो गया जिसकी यादों से भी मैं, और मुझसे वो
कभी रहा भी ना जाता था उसकी झलक के बिना, कितना नज़दीक था वो.. time changes, people change..

time changes, people change..

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile