Nojoto: Largest Storytelling Platform
ghanshyamsharma7685
  • 32Stories
  • 85Followers
  • 150Love
    0Views

Ghanshyam Sharma

just feel my words follow @vpr_ghanshyam on Instagram

  • Popular
  • Latest
  • Video
d6c19438256a80531bd120d444aea49b

Ghanshyam Sharma

रुका , इस गुमनाम रास्ते पर।
पहली दफा।
कुछ देखने को।।

बंद करके वो मोहब्बत की दीदारें।
पहली दफा ही
देखा आंखों को खोलकर।

अरे क्या यही थी वो गज़ब की मूरत।
देख लूँ गौर से , क्या इसी पे मैं मरता था।
वो हुस्न जो था एक नकाब के पीछे।
आज बेनकाब है।

सच यही है। असलियत यही है।
ये जो भ्रमित हो रहे हो तुम।
नशीली आंखों में।
इसपे जमी है परतें जनाब।
हज़ारों काजल के।
ये जो भटक रहे हो तुम।
गुलाबी गालों पे।
इसपे हक़ हो चुका है जनाब।
हज़ारों पागल के।।

इस गुमनामी समुन्दर में।
मिलेंगे कुछ मतलबी गुमनाम।
बाते होंगी। वो वादे करेंगे।
बुलावा देंगी वो गहरी बातें।
उस गहरे समुन्दर को।
जो डुबायेगी खुद में तुमको।
तुम्हे गुमनाम करने को।

नासमझ नही , नादान हो तुम।
अगर अब भी जो न समझ पाए तुम।
तो रुको एकबार । जैसे मैं रुका था।
खोलो अपनी आंखें। जैसे मैंने खोला था।
पहली दफा। Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se

Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se

d6c19438256a80531bd120d444aea49b

Ghanshyam Sharma

मशहूर होने के मनसूबे है नही मेरे।
होना है इतना ही बड़ा।
की मिल जाए जगह तेरी जेहन में।।


बस इतनी इस चाहत है। इतनी ही इबादत है।
पूरी हो ये ख्वाहिश बस । की बस जाऊं तेरी धड़कन में।। Amrita Ranjan 
#love
#sharma_g_ke_kalam_se
d6c19438256a80531bd120d444aea49b

Ghanshyam Sharma

ये जिन्हें डर नही।
सागर की गहराई से।।
फर्क नही है जिन्हें।
फलक की ऊँचाई से।।


काली आँखों के काजल में डूबते उन्हें।
मैंने भी देखा है।।
एक मुस्कान पर पैर उनका फिसलते।
मैंने भी देखा है।। #शर्मा_जी_के_कलम_से
d6c19438256a80531bd120d444aea49b

Ghanshyam Sharma

तुम बाधाएं अभी ही ले आये।
अभी तो खोज में हूँ मैं अपने सफर का।


अब ले आये हो तो परोस ही दो।
आखिर वो मार्ग ही क्या , वो राह ही क्या।
जिसमे जिक्र ना हो गर्द-ए-डगर का।। #journey
#sharma_g_ke_kalam_se
d6c19438256a80531bd120d444aea49b

Ghanshyam Sharma

भेद है।
मतभेद भी।  

पर क्या हम भाई नही।
मतभेद है विचारों की।
कोई आपसी लड़ाई नही।

क्या भूल जाऊंगा मैं।
बस अपनी गरिमा के खातिर।
बातों से शुरू।बातों पे ही खत्म। 
एक जंग के खातिर।।

रहते हो साथ जो।
कभी लड़ लेना।
कभी प्यार से भाईजान 
कहके बुलाना।

बुलाया था मैंने भी ।
वो दिवाली की मिठाई।
याद होगा तुम्हे भी।
आज ना आऊं तुम्हारे घर।
अपनी ईद की ईदी लेने।
अपने हिस्से की सेवई खाने।।

हम हैं साथ।
हम थे साथ।।

अरे ये कोई त्यौहार नही।
ये कोई पर्व नही।
अरे ये तो बहाना है।
मिल सके हम गले।
भूल कर शिकवे - गिले। #eid
#eidmubarak
|#sharma_g_ke_kalam_se
d6c19438256a80531bd120d444aea49b

Ghanshyam Sharma

ये ताकत थी उनकी अकथनीय प्रेम की।
ऐसे ही पानी पर चल कर कोई समुन्दर पार नही हो जाता है।।


ये भरोसा ही थी माँ जानकी का श्री राम पर।
ऐसे ही राक्षसों के बीच इंतजार नही हो जाता है।।

कर वानरों पे यकीन।
किया रावण का वध।

अरे ये भगवान ही थे , निभाया जिन्होंने इस अटूट प्रेम को।
ऐसे ही कोई भी मनुष्य मर्यादा पुरुषोत्तम राम नही हो जाता है। #शर्मा_जी_के_कलम_से
#जयश्रीराम
d6c19438256a80531bd120d444aea49b

Ghanshyam Sharma

आओ , देखो कभी।


किस कदर , कितनी होशियारी से।
छुपा रहा हूं  तेरी वो बेरुखी।
अपने शब्दों में , अपनी बातों में Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se

Amrita Ranjan #sharma_g_ke_kalam_se

d6c19438256a80531bd120d444aea49b

Ghanshyam Sharma

बेफिक्र हूँ मैं , आज़ाद हूँ मैं।



पर फ़िक्र है तेरी।
जो तेरी वादों का गुलाम हूँ मैं।। Amrita Ranjan #शर्मा_जी_के_कलम_से
d6c19438256a80531bd120d444aea49b

Ghanshyam Sharma

बचे हैं अब बस कुछ गिने- चुने  तारे।
उस नीले शून्य गगन में।।



कहीं देख कर उन्हें
वो बातें याद न आ जाए वापस।

वो तारे भी अब आँख से ओझल हैं।। Amrita Ranjan #शर्मा_जी_के_कलम_से
d6c19438256a80531bd120d444aea49b

Ghanshyam Sharma

लगाव था बस कुछ दिन का तेरे साथ ।

लगाव थी भी बस देख के मुस्कुराने की।
कुछ पुरानी कुछ नयी कहानिया सुनाने की



फिर क्यों हूँ मैं आज भी इस झिझक में मैं।



अपरचित ही बनके आयी थी तुम।
अपरचित ही हो तुम फिर आज भी।। Amrita Ranjan Happy Birthday
#sharma_g_ke_kalam_se

Amrita Ranjan Happy Birthday #sharma_g_ke_kalam_se

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile