Nojoto: Largest Storytelling Platform
sangeetaverma9447
  • 584Stories
  • 37.7KFollowers
  • 7.4KLove
    21.5KViews

Sangeeta Verma

I m writer and artist my contact number 09340193194

  • Popular
  • Latest
  • Video
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White आसमा मे जलता सूरज भी 
तड़प रहा है 
कुछ मेरी तरह 
शायद उस का भी हो 
भारी सा मन्न 
कुछ मेरी तरह 
देता सब को रोशनी की ख़ुशी 
फिर भी तन्हा सा है वो 
कुछ मेरी तरह।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #GoodMorning
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White कुछ सुनहरी पत्तियाँ दिखी 
एक यादो के पेड़ पर 
ना जाने क्यों 
आधी पत्तियाँ मुरझायी सी लगी 
क्या यादे फिकी हो गयी अब 
या यादे पुरानी हो गयी 
धूल जाम गयी उन पर 
जो कांच सी चमकती पत्तियाँ है 
तेरे प्यार का अहसास 
उन बाकी आज भी है।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #good_night
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White खो दिया हमने आज 
फिर एक देश का रतन 
ना मिलेगा कोई ऐसा 
देश का अनमोल रतन 
दिल टुटा है 
आँसुओ मे डूबा पूरा देश 
याद आओगे हमेशा आप 
दिलो मे रहोगे हमारे आप 
ना था ना है और ना कोई होगा 
आप जैसा कोई रतन।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #Ratan_Tata
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White एक मौसम था 
तेरे मेरे प्यार 
धुप के साथ छाँव भी थी 
सर्दी के साथ 
साँसो मे गर्मी भी थी 
बारिश के साथ 
दो भीगे बदन भी थे 
हर हाल मे हम खुश थे 
पर अब जुदा हो कर 
सब मौसम एक से लगाते है 
ना ख़ुशी है ना गम है 
बस ज़िन्दगी काट रही है।
( चाँदनी )

©Sangeeta Verma #sad_quotes
d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White चार दीवारी से नहीं बनता घर 
अपनों के प्यार के बिना 
अधूरा है हर घर 
बच्चों की किलकारी सी ही तो 
महकता है घर 
बुज़ुर्गो के आशीर्वाद से 
फलता है घर 
माँ का दुलार 
पिता की फटकार से 
मज़बूत बनता है घर 
भाई बहन से लड़ना झगड़ना 
रूठाना मानना से 
खिलता है घर 
थोड़े से आँसू थोड़ी सी हँसी से 
थोड़े से गम थोड़ी सी खुशी 
बस इस से ही तो 
खड़ा रहता है घर।
( चाँदनी ) sangeeta verma

©Sangeeta Verma #घर #  कविता

#घर # कविता

d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White मेरा तो सफर भी तू 
और मंज़िल भी तू है 
मेरी तो ज़िन्दगी भी तू 
और सांसे भी तू है 
हूँ इस सफर मे तन्हा 
साथ हो कर भी 
तू साथ नही है 
सामने तू है पर 
फिर भी तेरी ही तलाश है 
सुबह की धुप के साथ 
चलता हूँ तेरी तलाश मे 
तन्हा से " चाँदनी "  के संग 
घर लौट आता हूँ 
जहाँ से सफर शुरू करता हूँ 
खाली हाथ फिर वहीँ 
रहे जाता हूँ।
   (चाँदनी )

©Sangeeta Verma #Sad _ poetry  कविता

#SAD _ poetry कविता

d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

sangeeta verma

©Sangeeta Verma  शायरी दर्द

शायरी दर्द

d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White ए चाँद कभी तो 
जमीं पर आ 
देख यहाँ कितना दर्द है 
दिल टूटने का दर्द 
अरमान टूटने का दर्द 
पर तू क्या जाने 
ये दर्द कितना तड़पता है 
तू तो खुद किसी का अरमान है 
किसी के जीने का सहारा है।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #love_shayari  लव शायरी

#love_shayari लव शायरी

d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White चांदनी रात मे 
पेड़ के पीछे 
कल रात मुझे लगा 
तुम आये हो 
पतों की झुरमुट मे 
चाँद तुम सा लगा 
मैं खुश हूँ 
तुम मेरे करीब हो 
पा कर तुम्हे 
मेरी ज़िन्दगी बहुत खुशहाल है।
( चाँदनी )

©Sangeeta Verma #sad_shayari  लव शायरी

#sad_shayari लव शायरी

d6daa4d2a6a1aeb3cc7ebdd3157f369c

Sangeeta Verma

White आज बहुत सालो बाद 
तुम्हारे फोटो दिख गए यूँही 
मेरे लेपटॉप मे 
क्या दिन थे वो भी
जब हम साथ थे 
जाने कब कैसे क्यों 
हम जुदा हो गए 
पता नहीं किस की गलती थी 
आसान नहीं था अलग होना 
बस तुमने मुझे जाने दिया 
रोका भी नहीं 
और मैं भी चला आया 
बहुत दूर खुद से 
क्यों की मैं तो अब भी 
वही हुँ पास तुम्हारे।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma #Sad_shayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile