Nojoto: Largest Storytelling Platform
aradhyaehsaasezi4719
  • 23Stories
  • 3Followers
  • 253Love
    52Views

Aradhya ehsaas e zindagi

kuch ehsaas kuch alfaz

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d7f9128fad9136d05340a9ac535b68bb

Aradhya ehsaas e zindagi

#Life_experience #lamhe #Dard #broken_heart 

#soultouching
d7f9128fad9136d05340a9ac535b68bb

Aradhya ehsaas e zindagi

रेशम सी मुलायम हैं तेरे इश्क़ की छुअन..... 
रेल की छुक छुक सी तेज बढ़ती धड़कनो में तेरे इश्क़ की महक..... 
बादियो मे उगते सूरज सी मन मोहक हैं तेरे इश्क़ की खूबसूरती.... 
बारिश के बाद मिट्टी की भीनी भीनी सुगंध में तेरे इश्क़ का इत्र..... 
गुलाब की पंखुड़ी से  नाजुक हैं तेरे इश्क़ के पल..... 
पत्तो पर औस की बूँदों सा बिखरा हैं तेरे इश्क़ का मंजर..... 
अब हैं कोई जो मुठ्ठी में कैद कर सके तेरे इश्क़ के सिलसीलो को.... 
तेरी मेरी चाहतों को....
तेरे मेरे दिल की राह हतो को...
धड़कते दिल की धड़कनो को.... 
बिना उमीद की आशिकी को....

©Aradhya ehsaas e zindagi #ishq_khoobsurat 

#SunSet
d7f9128fad9136d05340a9ac535b68bb

Aradhya ehsaas e zindagi

सवाल हैं मेरा इस समाज के मर्द से....... 
हो अगर तुम सर बरा हमारे तोह क्यो बदनाम करते हो.... 
हो अगर तुम हमारे रक्षक तोह हम पर बंदिशें लगा कर तुम खुले में फिरते हो.... 
हो अगर तुम इतने काबिल तोह हमें पढ़ने से रोक खुद बेरिस्टर बने फिरते हो.....
अपने ही कानून बनाये अपने ही नियम और खुद में भगवान बने फिरते हो....
औरत को खिलौना और खुद खिलाडी बने फिरते हो..... 
कैसी मर्दांगी पर तुम घमण्ड करते हो.... 
औरत को जिस्म की भूख मिटाने का सामान समझते हो... 
खुद नकाबिल होकर औरत की काबिलियत को दबाते फिरते हो.... 
खुद की मार्दंगी की ताल ठोकते हो.....
हमें बदनामी का सामान समझते हो......

©Aradhya ehsaas e zindagi #mardangi 

#lookingforhope
d7f9128fad9136d05340a9ac535b68bb

Aradhya ehsaas e zindagi

पता नहीं किस रिश्ते में बंधी हू..... 
बिना किसी रश्म रिवाज के निभा रही हू.... 
सिर्फ जज्बात और इश्क़ का रिश्ता है..... 
जिसमें खुद को भूल तेरी हुए जा रही हू..... 
तू मेरे अस्तित्व का हिस्सा हैं इसलिए...... 
हर रस्म  निभा रही हू....... 
नहीं जुड़ी हैं कोई खवाईश तुझसे..... 
सिर्फ तेरे नाम की माला जपे जा रही हू..... 
दुनिया को भूल सिर्फ तुझमे समाये जा रही हू..... 
तेरे प्यार की बारिश में खुद को भीगायें जा रही हू..... 
तुझमे सिमटे जा रही हू तेरी हुए जा रही हू......

©Aradhya ehsaas e zindagi #Karwachauth
d7f9128fad9136d05340a9ac535b68bb

Aradhya ehsaas e zindagi

क्या बताऊ की मेरे क्या हो तुम...... 
बंजर जमीन पर बरसती बूँद हों तुम..... 
विरानो मे जलने वाली लो हों तुम..... 
ढलते सूरज से निकलने वाली सुर्ख लाल किरण हो तुम..... 
चंद्रमा की चाँदनी में फ़िज़ा की शीतलता हो तुम..... 
हर पाप पुण्ये से परे एक प्यार का जहाँ हो तुम.... 
पराये को भी अपना बना ले वोह उम्मीद हो तुम... 
पता नहीं क्या हो तुम.... 
मेरे लिये तोह बस एक ख्वाब हो तुम... 
मेरी कल्पना का विचार हो तुम.......!!!!

©Aradhya ehsaas e zindagi #Just_imagination 

#Love
d7f9128fad9136d05340a9ac535b68bb

Aradhya ehsaas e zindagi

ये नजरो का नज़रों से टक राना.... 
एक मन में उमग का आना..... 
निगाहों ही निगाहों में सब कह जाना..... 
मेरा तुझमे खो जाना...... 
बेकाबू सी इन आँखो का तेरे दीदार.... 
मे शर्माना.... 
तेरे ख्वाबो के हसीन सपनो को मेरी निगाहों... 
मे बसाना.... 
जुदाई के एहसास में मेरी आँखों का भर आना.... 
तेरा निगाहों के इशारों से मुझे समझा ना... 
अपने अरमानों के रहस्यो का इज हार.... 
आँखों के इशारों में कर जाना.... 
इन लम्हो की यादों पर मेरा खुद पर इठ हलाना.... 
इस यादों के समुंदर में खो जाना.... 
तेरा होकर रह जाना.... 
तेरा होकर रह जाना....

©Aradhya ehsaas e zindagi #nigahen
d7f9128fad9136d05340a9ac535b68bb

Aradhya ehsaas e zindagi

हर शख्स यहाँ दिखावे में गुम हैं...... 
दुनिया की रंगिनियो मे मद्धोश् हैं...... 
खोकला पन  दीमक की तरह खा रहा हैं..... 
भीड़ में भी तन्हा हैं...... 
कैसी तरक्की पा रहा है.... 
इंसानियत से कोसों दूर हैं...... 
फिर भी किस घमंड में घूम रहा हैं.... 
अपने स्वार्थ की भट्टी में...... 
मासूमो को भून रहा हैं..... 
अपने मन में बुलंदियो को छू रहा हैं.... 
अपने मन में बुलंदियो को छू रहा है.... 
जिस्मो की भूख में मोहब्बत से..... 
रिश्ता भूल रहा है.... 
अपने मन में बुलंदियो को छू रहा हैं.... 
अपनो को ही भूल रहा हैं.....

©Aradhya ehsaas e zindagi #inshaniyat 
#Isolated
d7f9128fad9136d05340a9ac535b68bb

Aradhya ehsaas e zindagi

अजीब ही खेल खेल रही हैं कायनात हमसे..... 
की कभी आँखों से अश्क बहा रही हैं....
तोह कभी होंठों पर मुस्कान बिखेर रही हैं..... 
मालूम नहीं था हासर् ए मोहब्बत..... 
गुमनाम राहो पर चलाये जा रही हैं..... 
बद्गुमाँ न हू जहाँ से में क्योंकि.... 
रूसबाई का किस्सा सुनाये जा रही हैं.... 
इस जहाँ की हक़ीक़त ने मुख्तालिफ.... 
कर दिया हमे दुनिया की रीवायतो से..... 
अब तोह बस जन्नत ए मौत का फरमान.... 
सुनाये जा रही हैं..... 
हमें खुद में समाये जा रही हैं..... 
खुद में समाये जा रही हैं......

©Aradhya ehsaas e zindagi #farman 

#Night
d7f9128fad9136d05340a9ac535b68bb

Aradhya ehsaas e zindagi

ये कैसा जुल्म हैं की तेरे होते हुए किसी..... 
और के नसीब में शामिल किया जा रहा हैं..... 
हमारी मोहब्बत को बेपर्दा की जा रहा हैं..... 
हर शक्स स्वार्थ में अंधा हुए जा रहा है.... 
दहेज और समाज के नाम पर हमे.... 
जुदा किये जा रहा हैं...... 
नहीं चाहिए ये दौलत का जोड़ा..... 
ये शोहरत का श्रृंगार..... 
हमे तोह हमारी रूह से जुदा किया जा रहा हैं.... 
ए खुदा कर रिहा हैं शामिल मोहब्बत के आलम.... 
मे तेरी भी इनायत हैं इसमें..... 
तेरी भी इबादत हैं इसमे...... 
यही तोह मोहब्बत हैं.... 
खुदा की इबादत हैं.....! !!!!

©Aradhya ehsaas e zindagi #जुदाई
#Love
d7f9128fad9136d05340a9ac535b68bb

Aradhya ehsaas e zindagi

Sad quotes in hindi   ये कैसी कश्म कस हैं..... 
ये कैसा आलम हैं..... 
की हर जद्दो जेहेद् के बाद... 
भी तू मेरे बेहेमो गुमां में जिंदा हैं.... 
क्यो सारीक हैं मेरे हर लम्हे में.... 
जब नहीं शामिल तू जिंदगी... 
के असल किस्से में...
क्या लिखा हैं इन लकीरों में... 
खुदा ने कभी कभी समझ नहीं आता हैं.... 
सिर्फ तेरा अक्स नज़र आता है... 
सिर्फ तेरा अक्स नज़र आता है... 
खुदा का घर नज़र आता है... 
तेरा अक्स नज़र आता है...

©Aradhya ehsaas e zindagi #khudaa ka ghar

#khudaa ka ghar

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile