Nojoto: Largest Storytelling Platform
nirupakumari3302
  • 113Stories
  • 87Followers
  • 1.7KLove
    10.4KViews

Nirupa Kumari

a poet

http://nirupa.art.blog

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
dac9e43c6ffd380ee2aa37fcc3cac36c

Nirupa Kumari

जब दिल पे दस्तक देता इश्क
होने लगती है ख्वाहिशों की बारिश
होने लगती है ख्वाबों में भी
उन्हीं से मिलने की साजिश
✍️निरूपा कुमारी
स्वरचित

©Nirupa Kumari
  #Dil  Ragini Preet Uday Kumar हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी Neha Nandan

#Dil Ragini Preet Uday Kumar हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी Neha Nandan #शायरी

dac9e43c6ffd380ee2aa37fcc3cac36c

Nirupa Kumari

परिधि मैं और प्रेम का केंद्र तुम
सांस मैं और जीवन तुम
सुर मैं और सरगम तुम
प्रेम में बंधे रहें यूँ ही सदा हम तुम
✍️निरुपा कुमारी

©Nirupa Kumari
  #Affection 
#Hum_Tum
dac9e43c6ffd380ee2aa37fcc3cac36c

Nirupa Kumari

हौसलों से बना करते हैं उम्मीद ए नशेमन
वरना तूफानों की सरगोशियां कम नहीं इस जहां में
✍🏻निरूपा कुमारी

©Nirupa Kumari
  #safar
dac9e43c6ffd380ee2aa37fcc3cac36c

Nirupa Kumari

मेरी बेटी  
यूं लगता है जैसे सामने हो एक हसीं ख्वाब
जब देखती हूं उसे ,वो लगती है महताब
परियों ने जैसे सजाया है उसे
खुदा ने शायद मेरे ही लिए बनाया है उसे
वो है शायद मेरे अच्छे कर्मों का हिसाब
Happy Daughter's Day

©Nirupa Kumari
  #happy_daughters_day
dac9e43c6ffd380ee2aa37fcc3cac36c

Nirupa Kumari

तेरी निगाहों ने लूटा है करार मेरा
तेरी शोख़ अदाओं से है बस ये सवाल मेरा
बना डाला यूँ दीवाना मुझे
कुछ तो करता तू ख़याल मेरा

©Nirupa Kumari
  #khayal
dac9e43c6ffd380ee2aa37fcc3cac36c

Nirupa Kumari


बेनियाज़ ही सही तुम ज़माने के ज़ुल्मों सितम से
पर राह में अगर मिली ठोकरें, तुम्हें संभलना आना चाहिए
निगाहों के हिस्से हों सैलाब चाहे, लबों पे मुस्कान होनी चाहिए
✍️निरुपा कुमारी

©Nirupa Kumari
  #Women
dac9e43c6ffd380ee2aa37fcc3cac36c

Nirupa Kumari



रिद्धि सिद्धि संग पधारो गजानन जी,राह तकते बैठे हैं हम सभी
हर्ष उल्लास श्रद्धा विश्वास उम्मीद और प्रकाश सब है तुमसे ही 
"गणपति बप्पा मोरया" स्वर से जग गूंज रहा
तेरे दर्शन पाने को मन भाव विभोर हो झूम रहा 
ले आना सुख सारे करना दूर सब दुःख गजानन जी
हे विघ्नहर्ता हमारे सारे विघ्नों को तुम हर लेना
प्रेम शांति स्वास्थ्य समृद्धि  से सबके घर को भर देना
भक्ति में  शक्ति देना ,आस्था और विश्वास देना
तेरा सुमिरन करें दिन रैन मेरे मन को मंदिर कर देना
तुम्हारे चरण कमलों का करें हम वंदन,शुभ लाभ का करते अभिनंदन
ज्ञान बुद्धि और देना मन की शुद्धि,सेवा का अवसर देना गजानन जी
पूजते हैं तुमको भक्ति से हम सभी,हमको देखो तुम ना भुलाना कभी
भूल चूक क्षमा कर अपना लेना हमें गजानन जी 
रिद्धि सिद्धि संग पधारो गजानन जी,पुकार रहे तुम्हें हम सभी
✍🏻निरूपा कुमारी
स्वरचित©️

©Nirupa Kumari
  #GaneshChaturthi
dac9e43c6ffd380ee2aa37fcc3cac36c

Nirupa Kumari

मैं आतुर हूं
========
कृष्णा की मुरली की धुन में खो जाने को आतुर हूं
उसके नैनो में बसे प्रेम सागर में गोते लगाने को आतुर हूं...
आतुर हूं ...बाल रूप में उसे देखने को
आतुर हूं ...मां के जैसे उसे सहेजने को
राधा की तरह उसे हृदय में बसना चाहती हूं
उसके लिए मैं सजना चाहती हूं
आतुर हूं.... गोपी बन उसके संग रास रचाने को
सब भूल बस कृष्ण में खो जाने को
हे कृष्ण...फिर तुम राक्षसों का संहार करना
कंस से माता पिता के हक़ के लिए लड़ना
तुम मेरे भी सखा बनना मेरी लाज की भी रक्षा करना
बनना तुम मेरे भी सारथी कर्म पथ पर राह दिखाना मुझे
अगर दिखूं विचलित कभी फल का लालच मुझ में ना आने देना
मीरा बनूं मैं---तुम सदा मेरे हृदय में बसे रहना
हर हाल में मैं तुमसे मिलने को आतुर हूं
अपनी भक्ति से प्रेम की लौ जगाने को आतुर हूं
कृष्ण में मिल जाने को आतुर हूं
✍️निरूपा कुमारी

©Nirupa Kumari
  #janmashtami
dac9e43c6ffd380ee2aa37fcc3cac36c

Nirupa Kumari



कृष्ण कहूँ, कान्हा कहूँ, मोहन कहूँ या मुरारी|
सत्यभामा नाथ कहूँ, या मीरा का घनश्याम कहूँ||
तुम्हें प्रेम का आधार कहूँ मैं, ओ मेरे बांके बिहारी||

तुझसे लागी रे लगन
तेरी मुरली की धुन सुन हुई यूं मैं मगन
तेरे नाम कर दी है मैंने अपनी सांसें सारी


सांवला सलोना रूप तेरा जाऊं मैं बलिहारी
जीत देखूं उत दिखत है तोरी छवि
तोरी प्रीत की लागी लगन ऐसी मैं हो गई मतवाली
✍🏻निरूपा कुमारी

©Nirupa Kumari
  #DearKanha
dac9e43c6ffd380ee2aa37fcc3cac36c

Nirupa Kumari

गुरु की महिमा बता सकूँ,नहीं पास मेरे वो अल्फ़ाज़
कैसे करूँ गुणगान उनके गुणों का ,वो हैं सबसे ख़ास

जीवन पथ में फैला तम है,वो हैं पूण्य प्रकाश
गुरु चरणों की सेवा से होता ईश्वर के सान्निध्य का आभास

©Nirupa Kumari
  #guru
#Teachersday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile