Nojoto: Largest Storytelling Platform
nishantsrivastav3946
  • 6Stories
  • 54Followers
  • 58Love
    585Views

Nishant Srivastava

I am a business man Shop name "DIVYANSH ENTERPRISES" Dealing in medical surgical goods and equipments I am s good poet and singer. I like good songs and music.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
db40a0f804124e56b880baac8b57c7e0

Nishant Srivastava

"पापा की यादें"
आपकी यादें  हमेशा रहेगी ,
पापा आपकी कमी  हमेशा  रहेंगी l 
बचपन में  वो अपनी पीठ  पर  बैठाना,
अपने सीने से यूँ चिपकाकर सो  जाना ,
कभी कोई किस्से कहानी  सुनाना ,
और फिर  उसे  अधुरा  छोड़  जाना ,
उन काहानियों को पूरा करने  की  चाहत हमेशा  रहेगी l 
पापा आपकी  यादें ........
कोना  पकड़ कर पैंट  का, वो मेरा  हथेली फैलाना ,
ईरादों को मेरे समझकर,वो मुझपर  गुस्साना ,
फिर  मुस्कुराकर ,दस पैसा ,बीस  पैसा ,या चवन्नी 
अठन्नी मुझे दे जाना,
उन सिक्कों की खनक कानों  मे हमेशा  रहेगी l
पापा  आपकि यादें .......
कैरम  के बोर्ड पर ,वो ऊंगलियों का कारिशमा दिखाना ,
अंग्रेजी के कई  शब्दों के अर्थ और उच्चारण बताना ,
एक एक बात को कई  तरीकों से बताना ,
बच्चों को घर पर मुफत मे ट्यूशन पढ़ाना l
ऐसे गुरु देव की ज़रुरत,हम सभी  को  हमेशा  रहेगी l
पापा  आपकी  यादें ......
दूर साईकिल से,वो ऑफिस  तक  जाना ,
लौटने  पर थक कर चूर  हो जाना ,
पलंग  पर  लेट कर ,वो मुझसे  पैर  हांथ  दबवाना ,
और फिर हंस हंस कर ,दिन भर की बातें बताना ,
उन बिती हुई  बातों को,सुनने की चाहत हमेशा रहेगी  l
स्कुटर से दूर तक सैर  -सपाटे पर  जाना ,
जगह जगह चाय  और पकोड़ी खिलाना ,
पसंदीदा  वस्तुओं  को खरीदकर ,घर पर ले जाना,
और उसे बड़े प्यार से हम सभिको दिखलाना l
उन वस्तुओं की चाहत , हमें हमेशा रहेगी l
पापा आपकी यादें...............
जनमदिन पर वो,खेल खिलौने दिलाना,
बड़ा सा केक और नए कपड़े सिलाना,
चुटकलों से लोगों को खूब हंसाना,
गानों पर हम सभी को नचाना,
उन छोटी छोटी खुशियों की चाहत हमेशा रहेगी।
पापा आपकी यादें हमेशा रहेंगी,
पापा आपकी कमी हमेशा रहेगी।
निशांत (निशु) Happy Father's Day

Happy Father's Day #कविता

db40a0f804124e56b880baac8b57c7e0

Nishant Srivastava

#SuperMom मां तो ऐसी होती......
"मां"
मां तो ऐसी होती है,
हम सब की हितैषी होती है,
दुर्गा,लक्ष्मी और सरस्वती,
इन त्रिदेवियों जैसी होती है।
मां तो ऐसी....
ज़िन्दगी की पहली सीख,

#SuperMom मां तो ऐसी होती...... "मां" मां तो ऐसी होती है, हम सब की हितैषी होती है, दुर्गा,लक्ष्मी और सरस्वती, इन त्रिदेवियों जैसी होती है। मां तो ऐसी.... ज़िन्दगी की पहली सीख, #PoetryOnline

db40a0f804124e56b880baac8b57c7e0

Nishant Srivastava

Alone  कभी कभी मैं सोचता  हूँ ,कि क्या  करूँ ,
किस तरह एक नयी  ज़िन्दगी की शुरुआत करूँ ,
जिंदगी यूं ही बीती जाए,पर कुछ ना समझ में आए,आखिर शुरू करूं तो कहां से शुरू करूं।
बात उन दिनो की है ,जब मैं छोटा बच्चा था ,
समझता था खुदको  बुधिमान ,पर  अक्ल का थोड़ा कच्चा था,
दुनिया की दुनियादारी  से कोसों दूर ,
अपनी मासूमियत से होकर मजबूर ,
नन्ही सी जान में , कुछ पा लेने की वो चाह,
पर उम्मिद पर पानी फिरने से ,दिल  से निकलती वो आह ,
खुद  मे थी  कमी ,पर भगवान को मैं कोसा  करूँ ,
कभी कभी मैं ....... 
जैसे जैसे उम्र ने है करवट बदला,
मेरी समझ ने भी है अपना पट खोला,
समझा मै उन सुख दुख के लहरों को,
 पढ़ सका मैं उन सारे चेहरों को,
क्या है सही और क्या है गलत,बस दिन ब दिन यही सोचता फिरूं।
कभी कभी मैं....
आ पहुंचा हूं उम्र की उस दहलीज पर,
जिम्मेदारियों के उस सजे हुए सेज पर,
जिये जा रहा हूं बस इस एक आस में,
संवरी हुई जिंदगी पाने की तलाश में,
ख्वाहिशें तो बहुत हैं पर, उम्र कहां से लंबी करूं।
कभी कभी मैं...........
NISHANT (Nishu)

db40a0f804124e56b880baac8b57c7e0

Nishant Srivastava

फिर तेरी याद आई,पर तुम ना आई,
मौसम में बहारें लौट आई,पर तुम ना आई।
बीते लम्हों की उन झुरमुट से,एक झलक पाने की वो आस,
सूखे होंटों पे तेरी चाहत भारी प्यास,
अधखिली कलियां भी मंद मंद मुस्काई,पर तुम ना आई।
फिर तेरी याद....
जिंदगी के उतार चढ़ाव में, आई ऐसी एक लहेर,जैसे रेत पर लिखा, मिटा दिया हो समंदर, हर बात तो मुझे है याद,सच बता क्या तुझे मेरी याद भी ना आयी।
फिर तेरी याद..... फिर तेरी याद आई.....

फिर तेरी याद आई.....

db40a0f804124e56b880baac8b57c7e0

Nishant Srivastava

कुछ वक्खत बदला, कुछ मौसम बदला,
कुछ बदला ये संसार,
कुछ तुम बदले, कुछ हम बदले, पर बदला ना ये त्यौहार,
हांथ जोड़ कर करते हैं हम सबको नमस्कार,
आया होली का त्यौहार हो आया होली का त्यौहार।
रंगों की वर्षा हुई है, अबीर गुलाल की है धुंध,
रंग बिरंगे लोगों की, दौड़ पड़ी है झुंड,
मस्ती में सब झूम रहे हैं भाई,जीजा, दोस्त और यार,
हो आया होली का त्यौहार, हो आया होली का त्यौहार।
नफ़रत को सब भूल हैं बैठे,गले मिले हैं एकदुजे के संग,
गोझिया,पुए, नमकीन, मठरी और थोड़ी सी लगाके भंग
गिले शिकवे दूर है करता,कैसा है ये त्यौहार,
आया होली का त्यौहार हो भैया होली का त्यौहार। #Happy_holi
db40a0f804124e56b880baac8b57c7e0

Nishant Srivastava


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile