Nojoto: Largest Storytelling Platform
monasoni2879
  • 54Stories
  • 1.6KFollowers
  • 2.9KLove
    0Views

Mona Soni

Basically Graphics disigner, animator. writing is my passion.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
df12a63c9af1fbd1560a300f37b34272

Mona Soni

विलुप्त हो चुकी परछाई
काश उसे में छू पाती
मेरे अस्तित्व के करीगर को
कुछ अपने दिल की कह पाती

जिसने अपने संस्कारो से मुझे सींच कर वक्त के आगे निकल गए
पलट कर देख नहीं पाए

उन्हें  उनकी परछाई की ईमानदारी की मिशाल दे पाती

जिन रिश्तों में पल कर सबका प्यार पाना था
उन्हीं रिश्तों को प्यार दे कर 
आज भी यही खड़ी हूं
ये दिखा पाती
कभी कुछ मांगा नहीं
बस सबके लिए करना सीखा
क्या नहीं कर पाई 
ये तुमसे पूछ पाती
कच्ची उम्र में  ही पक्के वचनों से बंध गई मैं,
इसमें ओर क्या कमी थी ये जान पाती
मैंने क्या किया
क्या सहा
क्या कुछ कहना चाहती हूं
शायद तुम्हे समझा पाती

है मेरे भी कुछ मायने
मेरे अस्तित्व पर तुम्हारे  अमिट हस्ताक्षर
करवा पाती...

किसी की क्या हूं पता नहीं पापा
पर तुम्हारी हूं 
ये तुम्हारे मुंह से सुन पाती.... #LoveYouDad
df12a63c9af1fbd1560a300f37b34272

Mona Soni

मैंने तो सोचा ही नहीं,बहुत दूर की
तूने सच्चाई के करीब ही ला दिया
किया ऐसा सलूक....मेरे साथ
सम्पूर्ण प्रकृति को हिला दिया...
क्या मिल गया तुझे 
मेरे सांसों कि लय को रोक कर...
किसी की सांसों कि शुरुआत 
मेरी सांसों से होनी थी...
मेरी भूल थी फकत ,ना समझ निकली मैं
जो हो गया वो बस अनहोनी थी
मेरी जिंदगी भी शायद तेरे काम आ जाएगी....
मेरी मौत से भी क्या तू संतुष्ट हो जाएगा...
ओह मानव अपनी बुद्धि  को
चतुरता की बजाय, कुछ मेहनत में लगा लेते
अपनी निर्ममता में
थोड़ी मानवता जगा लेते...
मैं कह नहीं पाया कभी...
 और कह भी नहीं पाऊंगा...
बेजुबान हूं 
तुझे बस सहता ही जाऊंगा
चल मेरी छोड़ ...
अपनी कहानियों को देख
तेरे हाथ,पैर,आंखे जुबां बुद्धि भी
अब तक कुछ ना कर पाई है
तेरी इन्हीं हरकतों 
से इस जहां में तबाही अायी है
इस जहां में तबाही आयी है..... #RIPHUMANITY
df12a63c9af1fbd1560a300f37b34272

Mona Soni

बरगद से मेरे पिता ,और ठंडी छांव सी मेरी मां का साया
मैं ही नहीं, ये फसाना हर शख्स ने है गाया
जब जब बचपन कि बेफिक्री
मनमौजी हो कर जीना
याद आता है
हर एक शख्स  ये फसाना
दोहराता है
किसी की पुकार से खुलती आंखे
रसोई की खुशबू से होने वाला इंतजार
दोस्त यारो का आना जाना
और अपनी जरूरतों की लिस्ट
मां के हाथ में थमाना
क्या दिन थे वो,क्या खूब था वो जमाना
बेफिक्र सी सुबह
और सुकून कि रात का आना
अपने कपड़ों को मां से धुलवाना
और जरूरतों को याद दिलाना
एक बच्चा जीता है इसी सोच में
के उसके मां बाप है कोई ख़ज़ाना
वक्त बीत जाता है
उम्र बढ़ जाती है
जरुरते जब खुद से पूरी करे 
तो मां बाप से दूरियां बढ़ जाती है
बड़ी किस्मत वाले है
जिनके मां बाप उनके साथ है
और औलाद का हाथो में हाथ है
ये दुनियां ,ये दुनियादार
ये संबंध ये वफादारी
सीखा के जो जीना सिखाते है
पता नहीं क्यूं सपनो की दुनिया 
हमसे छीन कर चले जाते है
सारे ख्वाब धराशाई हो जाते है
बरगद की छांव बड़ी शीतल होती है
इस छांव के जैसे जिंदगी क्यूं नहीं होती है
दुनियां की खूबसूरती को
जो  पिता की आंखो से देखा
वो अब नजर नहीं आती
दे दी है सारे कर्तव्यो की पोटली
पर मेरी मां अब नजर नहीं आती...
df12a63c9af1fbd1560a300f37b34272

Mona Soni

बरगद से मेरे पिता ,और ठंडी छांव सी मेरी मां का साया
मैं ही नहीं, ये फसाना हर शख्स ने है गाया
जब जब बचपन कि बेफिक्री
मनमौजी हो कर जीना
याद आता है
हर एक शख्स  ये फसाना
दोहराता है
किसी की पुकार से खुलती आंखे
रसोई की खुशबू से होने वाला इंतजार
दोस्त यारो का आना जाना
और अपनी जरूरतों की लिस्ट
मां के हाथ में थमाना
क्या दिन थे वो,क्या खूब था वो जमाना
बेफिक्र सी सुबह
और सुकून कि रात का आना
अपने कपड़ों को मां से धुलवाना
और जरूरतों को याद दिलाना
एक बच्चा जीता है इसी सोच में
के उसके मां बाप है कोई ख़ज़ाना
वक्त बीत जाता है
उम्र बढ़ जाती है
जरुरते जब खुद से पूरी करे 
तो मां बाप से दूरियां बढ़ जाती है
बड़ी किस्मत वाले है
जिनके मां बाप उनके साथ है
और औलाद का हाथो में हाथ है
ये दुनियां ,ये दुनियादार
ये संबंध ये वफादारी
सीखा के जो जीना सिखाते है
पता नहीं क्यूं सपनो की दुनिया 
हमसे छीन कर चले जाते है
सारे ख्वाब धराशाई हो जाते है
बरगद की छांव बड़ी शीतल होती है
इस छांव के जैसे जिंदगी क्यूं नहीं होती है
दुनियां की खूबसूरती को
जो  पिता की आंखो से देखा
वो अब नजर नहीं आती
दे दी है सारे कर्तव्यो की पोटली
पर मेरी मां अब नजर नहीं आती... #mother's day#nojoto#nojotohindi

#Mother's daynojotonojotohindi #अनुभव

df12a63c9af1fbd1560a300f37b34272

Mona Soni

बरगद से मेरे पिता ,और ठंडी छांव सी मेरी मां का साया
मैं ही नहीं, ये फसाना हर शख्स ने है गाया
जब जब बचपन कि बेफिक्री
मनमौजी हो कर जीना
याद आता है
हर एक शख्स  ये फसाना
दोहराता है
किसी की पुकार से खुलती आंखे
रसोई की खुशबू से होने वाला इंतजार
दोस्त यारो का आना जाना
और अपनी जरूरतों की लिस्ट
मां के हाथ में थमाना
क्या दिन थे वो,क्या खूब था वो जमाना
बेफिक्र सी सुबह
और सुकून कि रात का आना
अपने कपड़ों को मां से धुलवाना
और जरूरतों को याद दिलाना
एक बच्चा जीता है इसी सोच में
के उसके मां बाप है कोई ख़ज़ाना
वक्त बीत जाता है
उम्र बढ़ जाती है
जरुरते जब खुद से पूरी करे 
तो मां बाप से दूरियां बढ़ जाती है
बड़ी किस्मत वाले है
जिनके मां बाप उनके साथ है
और औलाद का हाथो में हाथ है
ये दुनियां ,ये दुनियादार
ये संबंध ये वफादारी
सीखा के जो जीना सिखाते है
पता नहीं क्यूं सपनो की दुनिया 
हमसे छीन कर चले जाते है
सारे ख्वाब धराशाई हो जाते है
बरगद की छांव बड़ी शीतल होती है
इस छांव के जैसे जिंदगी क्यूं नहीं होती है
दुनियां की खूबसूरती को
जो  पिता की आंखो से देखा
वो अब नजर नहीं आती
दे दी है सारे कर्तव्यो की पोटली
पर मेरी मां अब नजर नहीं आती... #mothersday#nojoto#nojotohindi#specialday
df12a63c9af1fbd1560a300f37b34272

Mona Soni

Mona soni #nojoto

nojoto #बात

df12a63c9af1fbd1560a300f37b34272

Mona Soni

ये गमछा मेरे सीने से लिपट कर गर्दन से झांकता है
हो धूप ,या बारिश
मेरे तन को ढांकता है

कहने को तो बेशक 
महज  टुकड़ा है कपड़े का
मेरी आदतों में शामिल
मेरी सुबह मेरी शाम है

और दुनियां में लोगो   के सामने 
इसका होना ही
मेरी पहचान है

कुछ  के लिए ये परंपराएं है
 तो कुछ के लिए क्षेत्रीय रुतबा
कोई आदतों में शामिल रखा है
तो कोई शौक में डाला है

पर  बात तो तय है ये गमछा 
बड़ा गुल खिला रहा है
परंपराओं से चल कर अब
फैशन में आ रहा है

और अब इस माहौल में 
शायद सबको बचा रहा है

मेरे भारत की नई शान बना रहा है
मेरे देश के नेता का मान बढ़ा रहा है

  ये गमछा एक पैगाम सा लाया है
  ये गमछा मेरे जहन में छा रहा है #Gamcha
df12a63c9af1fbd1560a300f37b34272

Mona Soni

ये गमछा मेरे सीने से लिपट कर गर्दन से झांकता है
हो धूप ,या बारिश
मेरे तन को ढांकता है

कहने को तो बेशक 
महज  टुकड़ा है कपड़े का
मेरी आदतों में शामिल
मेरी सुबह मेरी शाम है

और दुनियां में लोगो   के सामने 
इसका होना ही
मेरी पहचान है

कुछ  के लिए ये परंपराएं है
 तो कुछ के लिए क्षेत्रीय रुतबा
कोई आदतों में शामिल रखा है
तो कोई शौक में डाला है

पर  बात तो तय है ये गमछा 
बड़ा गुल खिला रहा है
परंपराओं से चल कर अब
फैशन में आ रहा है

और अब इस माहौल में 
शायद सबको बचा रहा है

मेरे भारत की नई शान बना रहा है
मेरे देश के नेता का मान बढ़ा रहा है

  ये गमछा एक पैगाम सा लाया है
  ये गमछा मेरे जहन में छा रहा है #गमछा
df12a63c9af1fbd1560a300f37b34272

Mona Soni

#WorldTheatreDay कठ पुतलियों सा इंसान ,उपर वाले के हाथो चल रहा है
कभी खुशियों से नाचता, कभी गम में ढल रहा है
क्या चाहता, क्या सोचता है
क्या हकीकत में भोगता है
रंगमंच में खुद को
खिलाड़ी सोचता है
पर जाने कौन, कब क्या होना है
चलना है , चलाने वाले के हाथो
और गिर गिर कर  संभलना है #World_Theatre_Day #nojoto#nojoto hindi
df12a63c9af1fbd1560a300f37b34272

Mona Soni

बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए
दुनियां को रंगीन बनाने के लिए
कुछ जो गमगीन थे
उनको हसाने के लिए
रोगों से निजात पाने के लिए
ना जाने कितने साइंटिस्ट लगे रहे
इंसानियत की जात बचाने के लिए
कभी आसमां में उड़ता इंसान
कभी समुंदर के अंदर
फड़फड़ा रहा है आज 
अपनी ही जमीं पर
सभ्यता हमेशा विकास करती है
और कुछ देशों की सभ्यता ने इतना विकास कर लिया
की आज इंसानियत का विनाश हो रहा है
सच है  कि हर इंसान इंसान के काम नहीं आता
और पैसा रुतबा हर जगह काम नहीं आता
बड़े बड़े परमाणु को बनाने वाले आज मुंह बंद कर के बैठे है
क्यूंकि शरीर में घुसने वाले परमाणु काबू से बाहर है
सोचो कभी की कहा है हम,और कहा जा रहे
किसी की गलती की सजा ,हम पा रहे
कभी सोचा है अपने को जोखिम में डाल कर कितने इलाज कर रहे
नमन है उनको जो इंसानियत की परवाह कर रहे
अरे संभल जाओ अब भी ,कुछ मान लो कहना
रहम करो ,रुक जाओ जहा हो ,खुद के साथ दूसरो को बचा लो
सरकार की दी गई गाइडलाइन अपना लो
रहम करो इंसानियत को बचा लो
आखिर इंसान तुम भी तो हो,,,,, #International_Ask_A_Question_Day#indianiconomy#indian#humanity#nojoto#nojotohindi#AandQ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile