Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekverma2268
  • 83Stories
  • 997Followers
  • 1.4KLove
    11.9KViews

Abhishek Verma

आप देश के एक सजग नागरिक हैं जो विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं…

  • Popular
  • Latest
  • Video
dffeeb0186a34f62c6f1b3e327a40cd7

Abhishek Verma

White कोई ज़ख़्म पर नमक छिड़कने आता है
तो    कोई    मरहम    लगाने   बैठा    है
ये  तो   नियती  को   हीं   तय  करना है
कि   किसके   किस्मत   में   क्या   है…

आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा

©Abhishek Verma #L♥️ve
dffeeb0186a34f62c6f1b3e327a40cd7

Abhishek Verma

सबकुछ पा जाएं इश्क में जरूरी तो नहीं

—----------------------------------------


सबकुछ पा जाएं इश्क में जरूरी तो नहीं

मुकद्दर सिकंदर सी हो जरूरी तो नहीं


नसीब हो तुम्हारा करीब होना जरूरी तो नहीं

मुहब्बत फिर कम हो जाए जरूरी तो नहीं


ग़म आंसुओं के पी जाएं जरूरी तो नहीं

हाले दिल बयां कर दूं सरेआम जरूरी तो नहीं


तेरे इश्क में पड़ना सुकून दे जाए जरूरी तो नहीं

दिल में बेचैनी ना बढ़ाये जरूरी तो नहीं


तेरा दूर रहकर भी दीदार ना हो जरूरी तो नहीं

तेरे पास रहकर भी तुझे पा जाएं जरूरी तो नहीं


मुक्कमल हो जाए ये इश्क मेरा जरूरी तो नहीं

अधूरी मुहब्बत भी ग़म दे जाए जरूरी तो नहीं


हजारों चाहने वालों में मुझे ही नसीब हो जाओ जरूरी तो नहीं

ना पाकर भी कुछ नहीं पाया ऐसा सोचूं जरूरी तो नहीं


हर नदी को मिल जाए समंदर जरूरी तो नहीं

मिलन भी अपना हो जाए जरूरी तो नहीं


तुझसे लिपट जाऊं ये जरूरी तो नहीं

तेरे अहसासों को भी गले ना लग सकूं जरूरी तो नहीं


सबकुछ पा जाएं इश्क में जरूरी तो नहीं

मुकद्दर सिकंदर सी हो जरूरी तो नहीं


आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा #love_shayari
dffeeb0186a34f62c6f1b3e327a40cd7

Abhishek Verma

White मैं आफताब हूं
तुम माहताब हो
मैं दिन का उजाला हूं
तुम शीतल छांव हो
मिलन मुमकिन नहीं हमारा
जानकर भी अनजान हो
दूर से ही दीदार करता रहुं
खुदा को यही मंज़ूर हो
पा रहा अपने ही कर्मों की सज़ा
चाहना तुम्हें जैसे अज़ीम गुनाह हो

आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा

©Abhishek Verma #sad_quotes
dffeeb0186a34f62c6f1b3e327a40cd7

Abhishek Verma

White आधी रात को भला ये कौन आ गया
मन बहकने लगे और अरमां जगा गया 
कोई दस्तक दे गया खिड़कियों के सहारे
छुअन थी ऐसी की मन का कोना भींगा गया

आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा

©Abhishek Verma #love_shayari
dffeeb0186a34f62c6f1b3e327a40cd7

Abhishek Verma

White ख़्वाहिश नहीं की कभी तुम्हें पाने की 
तमन्ना  सिर्फ की मैंने तुझे चाहने की 
बार-बार यूं ना मुझे समझाया करो
कोशिशें हजार की मैंने तुम्हें भूलाने की 

आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा

©Abhishek Verma #love_shayari
dffeeb0186a34f62c6f1b3e327a40cd7

Abhishek Verma

White आज़ हिंदी दिवस है और बहुत सारी शुभकामनाएं भी मिल रहीं है। सभी सरकारी व कुछ गैरसरकारी संस्थाएं भी बड़े हीं हर्ष व उल्लास के साथ इस दिवस को मनाने जा रहे हैं। ग़ौर करने वाली बात यह है कि क्या हिंदी की वन्दना सिर्फ़ आज़ के ही दिन हो? क्या हम सही मायने में हिंदी को वो स्थान देने के पक्षधर हैं जिनकी चर्चा हम अपने बड़े-बड़े भाषणों में करते हैं, शाय़द नहीं। हमारी कथनी व करनी में अन्तर दिखता है, हिंदी आज़ अपने हीं घर में पराई सी हो गई है, हिंदी मातृभाषा नहीं वरन् मात्र भाषा बन कर रह गई है।

दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता है ताकि हम अपनी मातृ भाषा को वो हक़, वो सम्मान दिला सकें जिसकी वो सही में हकदार है। अंत में बस इतना हीं कहना चाहुंगा कि हिंदी को हम सभी अपनी दिनचर्या की भाषा बनाएं तभी जाकर ये भाषा हम लोगों के बीच हँसती-खिलखिलाती रहेगी।

हिंदी दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाओं के साथ 
आपका अपना : © अभिषेक कुमार वर्मा

©Abhishek Verma #hindi_diwas
dffeeb0186a34f62c6f1b3e327a40cd7

Abhishek Verma

White हे गणपति बप्पा,

सुना है कि आप सद्बुद्धि के देवता हैं, मेरी कुछ विनती है आपसे कि_

राह से भटके हुए नौजवानों को सही राह दिखा दो,
पथ से भ्रष्ट हुए नेताओं को नैतिकता का पाठ पढ़ा दो,

जो कहते हैं लड़कियों को देर रात घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए,
उन्हें छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए,
उन्हें अपने बेटों को लड़कियों के प्रति 
सम्मान का भाव रखने का जज़्बा जगा दो,

परिवार में लड़कों के जन्म पर लड्डू बंटवाना
और बेटियों के जन्म पर मातम मनाने की परंपरा का भेद मिटा दो।

क्या-क्या मांगू हे प्रभु आपसे, बस इतनी सी कृपा करो की अपने बच्चों को थोड़ी सद्बुद्धि दे दो।

आपके श्री चरणों में 
आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा

©Abhishek Verma #Ganesh_chaturthi
dffeeb0186a34f62c6f1b3e327a40cd7

Abhishek Verma

White जान कर भी कैसे अनजान बनते हो 
ना जाने कैसे तुम नादान बनते हो 
तुम भी ना ‘अभिषेक’ अपने को क्या समझते हो 
ज़मीं पर रहकर ख्वाहिश आसमां का रखते हो

आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा

©Abhishek Verma
  #love_shayari
dffeeb0186a34f62c6f1b3e327a40cd7

Abhishek Verma

White तेरे हंसीं चेहरे को देख मेरी सुबह हो जाए
तेरी जुल्फों के साये में मेरी शाम हो जाए
दिन, दोपहर, शाम तुझे हीं सोचा करूं
तुम्हारा मन मीरा, मेरा मन घनश्याम हो जाए

आपका अपना

©Abhishek Verma #LO√€ #Emotion
dffeeb0186a34f62c6f1b3e327a40cd7

Abhishek Verma

White सीने में बहुत दर्द छुपाए बैठे हो 
लगता है ज़माने के सताए बैठे हो 
कोई प्यार लिए बैठा तुम्हारे इंतज़ार में 
और तुम कहां पुराने ज़ख़्म लिए बैठे हो...

आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा
ABHISHEK KR VERMA

©Abhishek Verma
  #L♥️ve #Emotion
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile