Nojoto: Largest Storytelling Platform
blparas9640
  • 30Stories
  • 117Followers
  • 196Love
    865Views

B.L. Paras

Author & Critic

  • Popular
  • Latest
  • Video
e06d807fb2c7811b0eb31ae617327e07

B.L. Paras

रम्ज़/जॉन एलिया

#LoveStrings

रम्ज़/जॉन एलिया #LoveStrings #शायरी

e06d807fb2c7811b0eb31ae617327e07

B.L. Paras

सुनता हूँ रमजान माह का
उदय हुआ अब पीला चाँद,
मदिरालय की गलियों में अब
फिर न सकूँगा कर फ़रियाद!
मैं जी भर शाबान महीने
पीलूँगा मदिरा इतनी,
पड़ा रहूँ अलमस्त ईद तक
रहे न रोज़ों की भी याद!
© सुमित्रानंदन पंत #रमज़ान
e06d807fb2c7811b0eb31ae617327e07

B.L. Paras

#Indiafightscorona
e06d807fb2c7811b0eb31ae617327e07

B.L. Paras

बस इक रोज़ भर आ जाओ,
फिर चले जाना पर आ जाओ !
बेटी अब रोते हुए ये कहती है,
आओ पापा ! घर आ जाओ !! Dedicated to all those who are posted far from their home...!!

Dedicated to all those who are posted far from their home...!! #शायरी

e06d807fb2c7811b0eb31ae617327e07

B.L. Paras

छत पर एक पंखा लटका है
पंखें पर लटकी है एक अर्थी
इसी अर्थी के कफ़न पर लटक रहा है 
एक हृदय विदारक वाक्यांश-
"अपनों के हाथों मरी मै !"
शिनाख्त को अर्थी के टैग पर 
हिन्दू-मुसलमां के लहू से लिखा है
"दिल्ली !" 
मंडरा रहे हैं सियार और गिद्ध
सब कुछ नोंच खाने को ! #Delhi violence must be stopped

#Delhi violence must be stopped #कविता

e06d807fb2c7811b0eb31ae617327e07

B.L. Paras

ज़माने से कभी  डरने नहीं देती कसम तेरी,
गुनाहों को कभी करने नहीं देती कसम तेरी ।
लगा सीने कहा उसने निभाना साथ मेरा तुम,
कहां जाऊं मुझे मरने नहीं देती कसम तेरी ।।
-बी एल पारस Promise-वादा-कसम !!
मुहब्बत है तो दुनिया सुंदर

Promise-वादा-कसम !! मुहब्बत है तो दुनिया सुंदर #शायरी

e06d807fb2c7811b0eb31ae617327e07

B.L. Paras

मैं हूँ हैराँ ये सिलसिला क्या है,
आइना मुझ में ढूँढता क्या है ।

ख़ुद से बेताब हूँ निकलने को,
कोई बतलाए रास्ता क्या है ।

ख़ुद ही तन्हाइयों में चिल्लाऊँ,
ख़ुद ही सोचूँ ये शोर सा क्या है ।

जाने कब क्या जुनूँ में कर जाऊँ,
मैं तो दीवाना हूँ मिरा क्या है ।
© आस फ़ातमी
e06d807fb2c7811b0eb31ae617327e07

B.L. Paras

रेत के धोरे मुंह फुलाये बैठै हैं
इस सरद रात में,
चांद की किरणें बहा रही हैं आंसू
किसी ठूंठ की बांहों में उलझ कर,
हवा का दम घुट रहा है
कि जैसै चुरा लिया हो किसी ने संगीत उसका
मैं भी तो हूं परेशान
दूर परदेस में कहीं !

तुम हो कि नजरें फेरे
सब बिसराये बैठी हो वहां
और तुम्हारी गैर मौजूदगी में
सब उलझा-उलझा सा है यहां !! सब उलझा-उलझा सा है

सब उलझा-उलझा सा है #कविता

e06d807fb2c7811b0eb31ae617327e07

B.L. Paras

कश्ती का मुसाफ़िर हूँ उस पार उतरना है,
मल्लाह के हाथों में जीना और मरना है ।

जीना है समंदर के सीने से लिपट जाना,
साहिल की तरफ बढ़ना जीना नहीं मरना है ।

घर छोड़ के जाना तुम गर छोड़ दे घर तुमको,
तारों का निकलना ही रातों का सँवरना है ।

महबूब के चेहरे में है भोलापन कितना,
बस आँख में बस जाऊँ मेरा यही सपना है ।

घर दुनिया नहीं मेरी, दुनिया है घर मेरा,
हद-बेहद दोनों के तूफ़ाँ से गुजरना है ।

दिल की तुझे कह डालूँ, फिर तेरी सुनूँ तुझसे,
राजेश रिषि होकर हमको क्या करना है ।
© राजेश चड्ढा Happy Birthday Rajesh Chaddha Ji

Happy Birthday Rajesh Chaddha Ji #शायरी

e06d807fb2c7811b0eb31ae617327e07

B.L. Paras

बग़ैर उस के अब आराम भी नहीं आता,
वो शख़्स जिस का मुझे नाम भी नहीं आता ।

उसी की शक्ल मुझे चाँद में नज़र आए,
वो माह-रुख़ जो लब-ए-बाम भी नहीं आता ।

करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम,
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता ।

बिठा दिया मुझे दरिया के उस किनारे पर,
जिधर हुबाब तही-जाम भी नहीं आता ।

चुरा के ख़्वाब वो आँखों को रेहन रखता है,
और उस के सर कोई इल्ज़ाम भी नहीं आता ।
© गुलाम मोहम्मद क़ासिर ग़ज़ल

ग़ज़ल #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile