Nojoto: Largest Storytelling Platform
rakhiraj2894
  • 72Stories
  • 67Followers
  • 774Love
    129Views

Rakhi Raj

....Write until you surprise yourself... When a writer falls in love with you then you can never die

  • Popular
  • Latest
  • Video
e0c6dc6c90d165d42005f8712695a3f7

Rakhi Raj

ज़िंदगी में हम जिन जिन चीजों को साथ लेकर चलने की कोशिश में रहते हैं, वो सब छूट जाती हैं, 
रिश्ते, नाते, किस्से, बातें जो हमें लगती हैं अंत तक हमारे साथ रहेगी वो सब पीछे छूट जाती हैं, 
जिंदगी की हकीकत सिर्फ ये है के चीजों का पीछे छुटना तय है,तो जो साथ चले उसी के साथ हो लो |

©Rakhi Raj
  #Dosti
e0c6dc6c90d165d42005f8712695a3f7

Rakhi Raj

Nothing is wrong
Nothing is right
When I imagine us
And when I write....

I can hold your hand
Without any nervousness and hesitation
I can kiss you whole
In my imagination.

Oh! My dearest
I don't know it
The love in my heart for you
How to show it.....

Oh! My beloved
You are sky to my dove
I wanna be your beholder
I wanna spend my life lie down on your sholder..............



(Rakhi RaJ)

©Rakhi Raj #MusicLove
e0c6dc6c90d165d42005f8712695a3f7

Rakhi Raj

Mr. India
"

दिल्ली मेट्रो स्टेशन में आपका स्वागत है " |
तुम्हारे वजह से मुझे पूरा शहर खूबसूरत लगने लगा था | तुम गये तो मैं पूरे शहर भर में तुम्हे ढूंढती रही 
ज़ब भी कोई चैक शर्ट पहने हुए दिखता तो मैं उसे मुड़ के जरूर देखा करती थी के कहीं वो तुम तो नहीं |कल ये झुमकी पहनी तो याद आयी तुम्हारी शायरी "मैं आईना हूँ तेरा तू मुझसे न शरमाया कर, मुझे देख के नजरें झुकाया न कर "| प्रेम हमें सरल बनाता है | तुम्हारे बाद मुझे हर वो जगह अवसाद का केंद्र लगने लगी थी जहाँ जहाँ हम साथ रहे \ चैक शर्ट बैन करवा देना चाहती थी.... झल्ली हूँ न.. जानती हूँ हमेशा चिढ़ कर बोल दिया करते थे "कितनी भी बड़ी हो जाओ हरकते वही रहेंगी बालको वाली "
वो कैफे याद है जहाँ हम पहली बार मिले और तुमने कॉफ़ी आर्डर करदी पर मुझे चाय पीनी थी तुम्हारे साथ | फिर तुमने कहा चाय अगली मुलाक़ात का बहाना रही |कई बार मिले पर तुम्हे चाय याद न रही \ तुम्हारे लिए मेरी लायी हुई आम वाली टॉफी को देख के तुम कहते मैं बच्चा नहीं हूँ तुम्हारी तरह और फिर चुप चाप सारी टॉफीयां निगल जाया करते थे | मैंने बाबा की वो आधी कविता अपनी डायरी में लिख ली है |अब मैं नार्मल हो चुकी हूँ | अब स्टेशन जाकर तुम्हे नहीं ढूंढा करती हरकते अभी भी बालको वाली हैं | अब मैं चेक शर्ट बैन भी नहीं करवाना चाहती तुमसे प्यार अभी भी बेसुमार है पर कोई और भी है जो चेक शर्ट में जचते हैं | मुझे फिर से प्यार करना है फिर अपने दिल को सन्दूक से बाहर निकलना है | फिर से किसी के लिए खत लिखने है, फिर से किसी के माथे पर.... कुछ नहीं |
खैर
वो माथे के बोसे, तीन आम की टॉफी,दो साल की बातें, एक प्याली चाय की और बाबा की आधी कविता सब तुम पर उधार है शहरी बाबू |
चलो आओ उधार चुकाने |


senorita 🙈

©Rakhi Raj

e0c6dc6c90d165d42005f8712695a3f7

Rakhi Raj

क्यों जल कर अग्नि में विरह की 
हो जाऊँ  सांवरी मैं काजल सी 
क्यों ओढ़ कर वैराग का चोला
हो जाऊँ मैं पागल सी 
क्यों कर के राख  खतों को 
हो जाऊँ मैं बुद्ध सी 
क्यों कह कर कहानी सरेआम 
हो जाऊँ मैं हारा हुआ युद्ध सी 
क्यों न करके याद मिलन को 
ह्रदय के बढ़ते उस स्पंदन को 
हर एक बोसे की छुअन को 
मैं कोई कविता लिख जाऊँ 
क्यों न पहन के वही झुमकी 
माथे की वही काली बिंदी 
ओढ़कर वही सतरंगी चुनरी 
मैं फिर से रूहानी हो जाऊँ 

(रूहानी राज ) #girl
e0c6dc6c90d165d42005f8712695a3f7

Rakhi Raj

नूर -तुम बोर नहीं होती? (काव्य को देखते हुए )

काव्य -बोर ! किस से? (डायरी में कुछ लिखते हुए )

नूर -अपनी कल्पनाओं से (काव्य के हाथ से डायरी लेते हुए )

काव्य -कल्पनाओं से कोई बोर हो सकता है भला? 
यहाँ ही तो मैं तुमसे ठीक से मिल पाती हूँ,  
तुमसे वो सब कह पाती हूँ जो मैं सामने कभी नहीं बोलती
 
नूर -उफ्फ्फ ये लड़की, खो मत जाना इन कल्पनाओं में Mis River 
काव्य -नदी कभी नहीं खो ती,जाने कितने ही दरिया पार करके वो मिल ही जाती है सागर से, 
समझे Mr. Ocean
और यदि खो भी गयी तो तुम हो तो मुझे ढूंढ़ने को, हो न?

नूर -अच्छा मतलब अब सागर नदी को ढूंढे 

नूर -हाँँ... नदी की तो नियति है ही सागर से मिलना 
सागर को भी अपनी नियति तय करने देनी  चाहिए  
नूर - उफ्फ्फ्फ़ यार ! तुम और तुम्हारी ये कल्पनायें भी न  
काव्य -मैं बस ऐसी ही बाते करती हूँ तुमसे कल्पनाओं में ... 

(रूहानी राज ) #

#

e0c6dc6c90d165d42005f8712695a3f7

Rakhi Raj

मैं तुम्हें हमेशा हँसने कि 
हिदायत कभी नहीं दूँगी 
लडके रोते नहीं हैं 
मैं कभी तुमसे नहीं कहूँगी 
मैं दूँगी तुम्हें आज़ादी 
तुम होने की 
मैं दूँगी तुम्हें आज़ादी 
खुल कर रोने की 
मैं तुम्हें नहीं दूँगी अपना रुमाल 
आँसू पोंछने को 
मैं दूँगी तुम्हें खुद को 
मुझे गले लगाकर रोने को 
बेहिसाब तुम सँग रोने के बाद 
मैं अपनी हथेली से तुम्हारे आँसू पोछूँगी 
तुम्हारे माथे की सिकन को 
मैं अपने मुस्कुराते होठों से चूम लूंगी 
तुम देना मुझे अपनी परेशानियाँ 
मैं अपनी मुस्कान तुमसे बाट लूँगी 



(राखी राज ) #Tum
e0c6dc6c90d165d42005f8712695a3f7

Rakhi Raj

tea quotes  बुला दूं ग़र आधी रात में
हमसफर वो तब भी आनी चाहिए।

हां जिन्दगी के रस्ते पर बस 
चाय-की सी एक दीवानी चाहिए।

सर पे जब दर्द सवार हो तो
कड़क वो चाय नरम सी बन जानी चाहिए।

मिलना हो किसी अपने अजीज से तो
गरम वो चाय बहाना सी बन जानी चाहिए।

रूठ जाए अगर कोई यार हसीन तो
कम से कम चाय पर वो मान जानी चाहिए

चाय वाली☕

(कमलेश मेघ )

e0c6dc6c90d165d42005f8712695a3f7

Rakhi Raj

अलग अलग कहानियों में रहकर भी 
एक दूजेे को ना छोड़ पाने कि इच्छा के आगे 
सारी इच्छाएं मृत हैं 

.... अजनबी राजा

e0c6dc6c90d165d42005f8712695a3f7

Rakhi Raj

प्रेम में कुछ इस तरह अब वो ईश्वर कि  इबादत करती है 
भजन राम जी के गाकर पाठ बाइबिल का करती है

e0c6dc6c90d165d42005f8712695a3f7

Rakhi Raj

मत डालो बंदिशें किरदारों में ढली सरहदों की 
करो दुआएं हकीकतों में सुहानी इबादतों की 

जिंदगी भी पूछती है ये बे हल सवाल अब 
दुनियावी सफ़र में लौट के तू आएगा कब 
नामुमकिन मयस्सर ये ख्बावो का  दरियां
मिट जाएगी हस्ती मिलेगा ना कुछ सबब

यादें हवाएं बनकर दूर तक जाएगी 
उसको कुछ तो मेरा एहसास दे आएगी 
मिले ना मिले मुकम्मलता की खबर 
कोशिशें तो पाने की बेइंतहा की जाएगी  

कल्पनाओं का मारा ..यथा में भटकता बेचारा हड्डी 
#DesertWalk

हड्डी #DesertWalk

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile