Nojoto: Largest Storytelling Platform
rkumar1682941187060
  • 112Stories
  • 133Followers
  • 1.5KLove
    30.3KViews

अंकित भट्ट

मैं शायर तो नहीं...✍️✍️🧐

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e1c5e46a38e5112827d1da5a5716ebc8

अंकित भट्ट

जिंदगी पर कितनी भी नज़्में लिख दूँ, 
पर ये तो अबूझ पहेलियों का असीम संसार है, 
कहने को तो साँसों की ये मोहताज़ है, 
पर अ से अनंत को जोड़ने वाली ये मझधार है....

©अंकित भट्ट
  #Gulaab
e1c5e46a38e5112827d1da5a5716ebc8

अंकित भट्ट

जहाँ मानव की सभी परिकल्पनाएं दम तोड़ देती हैं, 
ये वक़्त का सूरज अक्सर उस ही करवट उगता है...

©अंकित भट्ट
  #HumptyKavya
e1c5e46a38e5112827d1da5a5716ebc8

अंकित भट्ट

किसी ने मुझसे पूछा की ये रात क्यों होती है, 
तो मैंने भी पूछ लिया की आजकल इश्क़ में ये हसीं बरसात क्यों होती है, 
हर रात तो होती है नई सुहानी सुबह की आस में, 
पर ये नैना तो केवल बरसते रह जाते हैं अपने रूह-ए-सुकूँ  की तलाश में.....

©अंकित भट्ट
  #kitaabein
e1c5e46a38e5112827d1da5a5716ebc8

अंकित भट्ट

दोस्ताने और यारी के किस्से यूँ तो हज़ार हैं,  
दिल में दोस्ती निभाने की दीवानगी भी बेशुमार है...
गली से कस्बे और गाँव से शहर भी खंगाल डाले, 
पर ढूंढें से भी ना मिलते अब वो बचपन के जिगरी यार हैं...

©अंकित भट्ट
  #Dosti #Friendship
e1c5e46a38e5112827d1da5a5716ebc8

अंकित भट्ट

जिंदगी के कोरे पन्नों में स्याही के रँग भरता-फिरता हूँ, 
इश्क़ के रूहानी एहसास में आशिक़ों को शब्दों से संदल करता हूँ, 
तकदीर के फेर में फँसकर टूट जाती है हौंसले की डोर जिन मुसाफ़िरों की, 
अपनी शायरी में उन जिंददिलों को कलम की कश्ती से पार लगा मैं सिकंदर लिखता हूँ...

©अंकित भट्ट
  #writer
e1c5e46a38e5112827d1da5a5716ebc8

अंकित भट्ट

I get inspired when  इरादों में हो जान, 
तो छेड़ तुम तान।
नहीं बने तुम तानसेन, 
तो कम-से-कम बनोगे सुर-ए-हिंदुस्तान।

©अंकित भट्ट
  #Inspiration
e1c5e46a38e5112827d1da5a5716ebc8

अंकित भट्ट

उसकी बाहों में मौजूद दुनिया के तमाम ऐसों आराम हैं, 
त्याग और समर्पण का पर्याय ममता का वो आयाम है, 
मायूसी के अँधेरे में संबल और आशाओं का वो पयाम है, 
ईश्वर का जीवंत साया प्रेम की मूरत है जो, माँ उसका नाम है...

©अंकित भट्ट
  #MothersDay #maa❤
e1c5e46a38e5112827d1da5a5716ebc8

अंकित भट्ट

कितनी सिद्दत से हर पल उसको सजदा मैं करता रहा, 
जिसपे आया ये दिल उससे ही बेइंतेहां मोहब्बत मैं करता रहा।
मंजूर-ए-खुदा न थी शायद इश्क़ की पेशकश ही मेरी, 
इसलिए तो ताउम्र उसे पाने को बस मैं तरसता रहा।

©अंकित भट्ट
  #RanbirAlia
e1c5e46a38e5112827d1da5a5716ebc8

अंकित भट्ट

सूरज की तपिश में तपकर ये आसमाँ भी लाल हुआ, 
एक अदद वो सुकूँ मेरा नींद चैन सब हलाल हुआ.... 
छूकर बदन को संदल कर दिया उस मलय पवन ने,
जो छूट गया सफ़र में पीछे उसको मुनासिब बस मलाल हुआ...

©अंकित भट्ट
  #Sun
e1c5e46a38e5112827d1da5a5716ebc8

अंकित भट्ट

जिंदगी की इन स्वर्णिम साँसों को तुम यूँही ना गवां जाना ।
कुछ  सीख लेना या किसी को जीना सीखा जाना ।

©अंकित भट्ट
  #humantouch #life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile