Nojoto: Largest Storytelling Platform
sentisaharan6216
  • 34Stories
  • 57Followers
  • 391Love
    2.6KViews

Senti Saharan

मिला क्या हमें सारी उम्र मोहब्बत करके, एक रातों का जागना और एक शायरी का हुनर

  • Popular
  • Latest
  • Video
e315dd8e77d43ae1fd1779144ea92745

Senti Saharan

घोर निराशा के बादलों में से कोई उम्मीदों का सूरज निकलेगा,
अंधेरों में कोई तो जुगनू रास्ता दिखाएगा,
अस्त होते सूरज के साथ ही पस्त नहीं होना मुझे
गिरकर फिर से सम्भल जाना तो पड़ेगा,
घात लगाकर विश्वासघात करने वालों की भीड़ से
सफेद कुर्ते सा चरित्र बचा के निकलना है,
मिल ही जायेगा डूबते को किसी तिनके का सहारा
किनारा तो पार करके ही मरना है,
परिस्थितियां बेशक बद से बदतर हो जाएं
हौंसला किसी भी हालत में नहीं छोड़ना है,
ओट नहीं चाहिये मुझे किसी आशियाने की,
मुझे तो इस कमबख्त तूफान का रुख मोड़ना है,
दौड़ना है बहुत लंबा अभी तो
ये दुर्गम पथ थोड़े ना मुझे डरा देगा,
रख यकीं खुद पर तू सेंटी
घोर निराशा के बादलों में से कोई उम्मीदों का सूरज निकलेगा

©Senti Saharan
  दुःसाहस

दुःसाहस #विचार

e315dd8e77d43ae1fd1779144ea92745

Senti Saharan

एक सुकून की तलाश में 
जाने कितनी
बेचैनियां पाल ली, 
और लोग कहते हैं हम 
बड़े हो गए हमने 
ज़िंदगी संभाल ली.... :)

©Senti Saharan
  सुकून

सुकून #शायरी

e315dd8e77d43ae1fd1779144ea92745

Senti Saharan

तजुर्बा  एक  ही  काफी  था  बयां  करने  के  लिये 

मैंने  देखा  ही  नहीं  इश्क  दोबारा  करके

©Senti Saharan
  इश्क

इश्क #शायरी

e315dd8e77d43ae1fd1779144ea92745

Senti Saharan

खुश रहने का ताबीज बनवाया है
उस फकीर ने भरोसे से परहेज बताया है ।

©Senti Saharan
  परहेज

परहेज #शायरी

e315dd8e77d43ae1fd1779144ea92745

Senti Saharan

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त‌ का सफर,

एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अन्दर।

©Senti Saharan
  वक्त

वक्त #शायरी

e315dd8e77d43ae1fd1779144ea92745

Senti Saharan

एक ही ख्वाब देखा है कई बार मैंने !
तेरी साड़ी  में उलझी है चाबियां मेरे घर
की !!

©Senti Saharan
  ख़्वाब

ख़्वाब #शायरी

e315dd8e77d43ae1fd1779144ea92745

Senti Saharan

तुम्हारा पसंद आना इत्तेफाक़ था 
तुम्हारा ही पसंद रह जाना इश्क़ है...

©Senti Saharan
  पसन्द

पसन्द #शायरी

e315dd8e77d43ae1fd1779144ea92745

Senti Saharan

शिकवे आँखों से गिर पड़े वरना,

लफ्ज़ होठों से कब कहे हमनें!

©Senti Saharan
  मौन
e315dd8e77d43ae1fd1779144ea92745

Senti Saharan

लौटाने तो आया था मै तेरे कान का  झूमका 
तेरी नाक की नथ देखकर मन फिर से बहक गया

©Senti Saharan
  झुमका

झुमका #शायरी

e315dd8e77d43ae1fd1779144ea92745

Senti Saharan

खुलकर रोने की भी आजादी ना मिली.!

खुश रहने का इतना दबाव था हम पर..!

©Senti Saharan
  दबाव

दबाव #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile