Nojoto: Largest Storytelling Platform
shaktisinghchouh4836
  • 84Stories
  • 150Followers
  • 485Love
    0Views

me nd my solitude

age-20 education-MBA

  • Popular
  • Latest
  • Video
e35570466e7151ed89efe5438526f7d6

me nd my solitude

जब मेरी उम्र कम थी या मैं कहूं कि जब मेरे अंदर बचपना था तो मेरे काफी मित्र थे, काफी खुश रहा करता था मैं। एक अलग ही जिंदगी जीता था।  किसी चीज की चिंता नहीं करता था। परंतु जैसे-जैसे उम्र बीतता गया, फिर जो बातें स्कूल में नहीं सीखा, शिक्षकों ने नहीं सिखाया, वो बातें जिंदगी सिखाती चली गई.. और फिर जैसे जैसे उम्र बीतता गया जिंदगी के नए-नए कारनामे सामने आते गए, और फिर मेरा कई भ्रम भी टूटा – जैसे सारे दोस्त दोस्त नहीं होते हैं। सारे अपने-अपने नहीं होते हैं। सारे परिवार परिवार नहीं होते हैं। सिर्फ पैसा ही सब कुछ नहीं होता है। मतलब काफी कुछ सीखने को मिला इस जिंदगी से। अगर मुझे आपको कुछ कहना होगा तो मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि आप किसी पर भरोसा मत करना, यहां सभी मतलबी हैं। उनके नजर में आप एक तिनके के सामान भी नहीं हो। अगर आप किसी को इज्जत दे रहे हो तो वो आपको मूर्ख समझते हैं। मेरी मानो तो खुद में लीन रहो, खुद पर कम करो, खुद के बारे में सोचो और माता-पिता से प्रेम करो और माता-पिता को पूजो। 🖤🧤

©me nd my solitude #runaway  आज का विचार

#runaway आज का विचार

e35570466e7151ed89efe5438526f7d6

me nd my solitude

मैं खुदको रोज थोड़ा-थोड़ा सुधारने की कोशिश करता हूँ, 
अतीत में जो ग़लतियाँ हुई उन्हें दुबारा 
न दोहराने का निश्चय करता हूँ, 
हालाँकि इन सब बिन्दुवार प्रक्रियाओं के दौरान मैं 
सुधर पाऊँगा या नहीं
 एक बेहतर इंसान बन पाऊँगा या नहीं इस बात का एहसास
 मुझे बिल्कुल नहीं होता... 
लेकिन मैं खुदको जानवर होने से बचा सकता हूँ, 
खुदको आईने में देख कर शर्मिंदा होने की बजाए 
गर्व कर सकता हूँ इस बात की गारंटी ज़रूर ले सकता हूँ...
 आप किस चरित्र के है यह मैटर नहीं करता है
 अपने चरित्र के बदलाव में आपने कितनी भूमिका निभाई 
यह बात मायने रखती है !!*SHAKTI SINGH

©me nd my solitude #Sitaare
e35570466e7151ed89efe5438526f7d6

me nd my solitude

बाप बेटे मिल कर जो काम करते हैं वह उन्हें साथ रखने में ज्यादा असरदार होता है 
. बेटे के लिए बाप हमेशा रोल मॉडल और प्रतिद्वंद्वी होता है . 
बच्चा अपने पिता से झूठ मूठ की या खेल खेल में किए मुकाबलों से अपनी ताकत पहचानने लगता है . रिश्ता अगर करीबी हो तो यह और आसानी से होता है . 
अगर इस तरह का रिश्ता न रह तो बच्चे अपना रोल मॉडल वीडियो और कंप्यूटर गेम में ढूंढने लगते हैं और शक्ति के मुताबिक यह खतरनाक हो सकता है

©me nd my solitude
e35570466e7151ed89efe5438526f7d6

me nd my solitude

हम एक बार में एक ही इंसान होते है या 
तो एकदम ईमानदार या एकदम भ्रष्ट ,
या एकदम पवित्र या एकदम पापी ,
या एकदम दयावान या एकदम निष्ठुर और क्रूर,
जब अकेले में हम स्वयं के विषय में सोचते है तो इस बात पर यह निर्भर करता है कि हम इंसानों को जज करने में शिक्षा कहां से पाई है अच्छे बुरे का मीटर हमारे मन में कहां से इंस्टाल हुआ है इसी पैरा मीटर के मुताबिक हम दायरा बनाते है और सर्टिफिकेट बांटने लगते है क्या सही है और क्या गलत ,
मैं कभी भी किसी को जज नही करता क्युकी मैं ये बात जानता हूं कि जज करने की इस प्रक्रिया में आपकी सोच यह साबित कर देती है कि आप एक संकीर्ण मानसिकता के शिकार है मेरे लिए कुछ सही नही है कुछ गलत भी है कुछ पुण्य और पाप नही है बल्कि जो है वो है परिस्थिती , समय ,जरूरत और परिस्थिती की मांग है
@shakti singh

©me nd my solitude my thoughts is my choice always

#drowning

my thoughts is my choice always #drowning #जानकारी

e35570466e7151ed89efe5438526f7d6

me nd my solitude

एक लड़का जो बड़ी से बड़ी चोट लग जाने पर भी मुंह से आह नही निकालता 
वो रो पड़ता है अपनी प्रेमिका के लिये किसी मासूम बच्चे की भांति
पर कुछ प्रेमिकाये होती है जो नही समझ पाती उन आंसुओ की कीमत 
समझ लेती है खुद को कोई अप्सरा जब की बन नही पाती ठीक से इन्सान भी कभी, 
सुनो लड़की तुमसंसार की आखिरी लड़की नही थी 
ना ऐसा होगा की तुम्हारे बाद कोई नही आयेगी उसके जीवन में 
उसके आंसु प्रमाण है इस बात के 
कि वो चाहता है बस तुम्हे अपने जीवन की आखिरी चाह बनाना वो नही चाहता वापस वो प्यार सम्मान किसी और को देना 
पर तुम उसके गिड़गिड़ाने पे खुद को संसार से परेसमझ ठुकरा जो देती हो उसे 
बड़ी आभागिन हो तुम तरस आता है तुम पे 
पर सुनो वो दोबारा तुम जैसी कभी चाहेगा नही और उस जैसा तुम्हे जीवन भर मिलेगा नही 
एक दिन तुम तुच्छ बन कर रह जाओगी जहा न तुम्हे कोई पूछने वाला होगा न चाहने वाला
याद रखना 🖤🥺🙌

©me nd my solitude #intimacy
e35570466e7151ed89efe5438526f7d6

me nd my solitude

अगर डर लग रहा है तो बात कीजिये 
किसी ऐसे से जो कभी अपना धीरज नहीं खोता
अगर नाकारत्मकता हावी हो रही है तो बात कीजिये
 किसी ऐसे से जो अंधेरे में भी उजाल खोज सकता है
अगर असहाय महसूस कर रहे हैं तो बात कीजिये 
किसी ऐसे से जो आपको बताए आप क्या कर चुके हैं, 
क्याकर रहे हैं और क्या कर सकते हैं
और अगर आप कोई ऐसे हैं
 जो कुछ समय के लिए लोगों का मन बहला सकते हैं, 
उन्हें धीरज बंधा सकते हैं, 
उनका मनोबल बढ़ा सकते हैं तो 
कुछ समय निकाल कर अपनी सकारात्मकता बांटिए।

मन को टूटने से बचाना भी जरूरी है। 
चींटी जितनी कोशिश भी कोशिश ही है। 
कौन जाने कोई तिनका डूबने वाले को तैरना सीखा दे।

©me nd my solitude #IndianAirforceday
e35570466e7151ed89efe5438526f7d6

me nd my solitude

पिता बाप बेटे मिल कर जो काम करते हैं वह उन्हें साथ रखने में ज्यादा असरदार होता है . बेटे के लिए बाप हमेशा रोल मॉडल और प्रतिद्वंद्वी होता है . बच्चा अपने पिता से झूठ मूठ की या खेल खेल में किए मुकाबलों से अपनी ताकत पहचानने लगता है . रिश्ता अगर करीबी हो तो यह और आसानी से होता है . अगर इस तरह का रिश्ता न रह तो बच्चे अपना रोल मॉडल वीडियो और कंप्यूटर गेम में ढूंढने लगते  हैं और शक्ति के मुताबिक यह खतरनाक हो सकता है

©me nd my solitude #पिता
e35570466e7151ed89efe5438526f7d6

me nd my solitude

एक दोस्त मिला मुझे यूँ ही ज़िन्दगी की राहों पर जब मैं पूरी तरह से टूट चुका था बिखर चुका था ज़िन्दगी भर की दोस्ती का वादा किया मेरा हर पल साथ देने का इरादा किया हाँ , मुझसे कहना जब भी ज़रूरत हो मेरी बस इतना ही कह कर उसने ग़म मेरा आधा किया उसने बीते कल को भूलना सिखाया मुझे ज़िन्दगी में आगे बढ़ना समझाया मुझे अपने टूटे ख़्वाब लिये वो ख़ुद भी बिखरा था मगर हर मोड़ पर ख़ुश रहना बताया मुझे न जाने कहाँ से शुरूआत हुई बस यूँ ही हमारी बात हुई वो समझा था जिस तरह मुझे शायद उस तरह कोई समझा ही नहीं फ़िर क्या , .... कह दिये मैने अपने सारे राज़ उसे मगर अब तक हमारी न कोई मुलाक़ात हुई वो रातों को सुनी हुई कहानियाँ तुम्हारी कभी हंसाती हैं तो कभी डराती हैं मगर उन्हें सुनने के बाद वाकई वो मुझे एक सुकून की नींद सुलाती हैं अगर मैं ख़ुदा से कहूँ मुझे एक फ़रिश्ता दे दें तो मुझे उसकी ही " दोस्ती " का रिश्ता दे दें !

©Shakti Singh Chouhan #standAlone
e35570466e7151ed89efe5438526f7d6

me nd my solitude

जब माँ बाप उंगली पकड़कर चलना सिखाते  है तो 
वो चाहते है कि तुम कम से कम सहारा ढूंढो ओर 
चलना सीखने से पहले घिरकर उठना सीखो
जब तुम्हे कोई छोड़ कर चला जाता है
 जीवन मे तब अवसर होता है तुम्हारे पास स्वतन्त्र उड़ने का
कुछ सपने जब टूट जाते है अधूरे सफर में तब सम्भवना होती है
नए रास्ते, नए सपनो की जब जीने की लालसा कम हो 
तब ही नवजीवन सम्भव है
जब विकल्प कम हो, तब साहस अनन्त होता है
तुम नही जानते तुम्हारे मन मे जला एक दिया
न सिर्फ तुम्हारे,
 कितने ओर दिलो को घरों को रोशन कर सकता है
तुम्हे तुम्हारी लॉ पर विश्वास होना चाहिए

©Shakti Singh Chouhan #father
e35570466e7151ed89efe5438526f7d6

me nd my solitude

Dear shakti
मैं जानता हूं तुमने कोई कसर नही छोड़ी 
हर एक attempt के साथ खोई है चीज़े 
कभी घर से दूर अपनो का साथ खोया है
ओर कभी खोया है विश्वास घर वालो का
मगर जानते हो,तुमने पाया है बहुत कुछ
तुमने पाया है खुद के अंदर एक दृढ़ इंसान
तुमने सीखा से सपनो को पालना मन से
तुमने सीखा खुद को सम्भलना खुद से
ओर मुझे यकीन है जब तुम सफ़ल होंगे
तब सिर्फ सफलता सूची में क्रमांक नही होगा
अपितु तुम एक संपूर्ण इंसान होंगे

©Shakti Singh Chouhan जब मेरे साथ कोई नही होता तो खुद ही खुद पत्र लिख देता हूं
मेरे अकेलपन में भी शायद कही न कही एक
सम्पूर्ण व्यक्ति छुपा है

#OneSeason

जब मेरे साथ कोई नही होता तो खुद ही खुद पत्र लिख देता हूं मेरे अकेलपन में भी शायद कही न कही एक सम्पूर्ण व्यक्ति छुपा है #OneSeason

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile