Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubhampandeygag4141
  • 186Stories
  • 294Followers
  • 1.4KLove
    732Views

Shubham Pandey gagan

@poetshubh follow me on twitter my insta @shubhgagan

https://www.youtube.com/channel/UCORy25EAI9biwf_45Vh7hyA

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e411d70705973c157ea03f078fddf265

Shubham Pandey gagan

बस याद में हैं रोती मेरी आँखें
सब कुछ हैं खोती मेरी आँखें।

ये जो गिरते मोती जैसे
कैसे रोकें अब मेरी आँखें।

ख्वाब सजाती थी जो पहले पर
देखो क्या सहती मेरी आँखें।

कितना रोयीं कितना बिलखी
फिर भी हैं सुंदर मेरी आँखें।

इतना सब होने पर भी देखो
लो फिर से जो लड़ी मेरी आँखें।

अब क्या समझाऊँ बतलाऊँ
मेरी भी न सुनें मेरी आँखें।

फिर से तरसे फिर से तड़पे
हो जायें बंजर मेरी आँखें।

©Shubham Pandey gagan #vacation
e411d70705973c157ea03f078fddf265

Shubham Pandey gagan

लगा फागुन उड़ा है रंग आओ खेल लो होली
रहे हिन्दू रहे मुस्लिम रहे जो प्यार की बोली
चले कान्हा लगाने रंग बरसाने की राधा को
गए है भीग कान्हा भी गयी है भीग ये टोली।

नाम शुभम पांडेय गगन

©Shubham Pandey gagan holi 

#holi2021
e411d70705973c157ea03f078fddf265

Shubham Pandey gagan

रंगूगा गाल तेरे मैं भला कितना छुपाओगे
चला आऊं गली में मैं भला कितना बचाओगे
बदन तेरा भिगोकर मैं तुझे रंग दूँ मुहब्बत में
करो वादा न जाके दूर तुम मुझको सताओगे

शुभम पांडेय गगन (अयोध्या)

©Shubham Pandey gagan होली की शुभकामनाएं।
#होली #कृष्णा #हिन्दी #कविता

होली की शुभकामनाएं। #होली #कृष्णा #हिन्दी #कविता

e411d70705973c157ea03f078fddf265

Shubham Pandey gagan

लगी बाजार रंगों की मनेगी आज अब होली
करेगी खूब हुड़दंग ये श्याम की खास है टोली
बचेगीं सब भला कैसे लगेगा रंग गालों में
बड़ी ही खास होती है हमारे ब्रज की होली।

शुभम पांडेय गगन

©Shubham Pandey gagan #Happy_holi #कान्हा #होली
e411d70705973c157ea03f078fddf265

Shubham Pandey gagan

करो तुम  सभी श्रृंगार होली में
करूँ तुम्हें आज प्यार होली में
खुदा सारी पूरी कर दे मिन्नतें
खुशी से भरे पूरा संसार होली में।

---शुभम पांडेय गगन

©Shubham Pandey gagan करो तुम  सभी श्रृंगार होली में
करूँ तुम्हें आज प्यार होली में
खुदा सारी पूरी कर दे मिन्नतें
खुशी से भरे पूरा संसार होली में।

---शुभम पांडेय गगन

होली की शुभकामनाएं।

करो तुम सभी श्रृंगार होली में करूँ तुम्हें आज प्यार होली में खुदा सारी पूरी कर दे मिन्नतें खुशी से भरे पूरा संसार होली में। ---शुभम पांडेय गगन होली की शुभकामनाएं। #Holi #nojothindi

e411d70705973c157ea03f078fddf265

Shubham Pandey gagan

तरीका इश्क़ करने का हमें आता नहीं लेकिन
मुहब्बत में दिखावा तो हमें आता नहीं लेकिन
बसे हो तुम मेरे मन में भला कैसे दिखाएं हम
बनूँ मीरा तरह पागल हमें आता नहीं लेकिन।।
 
-

©Shubham Pandey gagan तरीका इश्क़ करने का हमें आता नहीं लेकिन
मुहब्बत में दिखावा तो हमें आता नहीं लेकिन
बसे हो तुम मेरे मन में भला कैसे दिखाएं हम
बनूँ मीरा तरह पागल हमें आता नहीं लेकिन।।
 
-- ©शुभम पांडेय गगन
#shayri #hindi

तरीका इश्क़ करने का हमें आता नहीं लेकिन मुहब्बत में दिखावा तो हमें आता नहीं लेकिन बसे हो तुम मेरे मन में भला कैसे दिखाएं हम बनूँ मीरा तरह पागल हमें आता नहीं लेकिन।। -- ©शुभम पांडेय गगन #shayri #Hindi #कविता

e411d70705973c157ea03f078fddf265

Shubham Pandey gagan

नमन है।।

तन मन अर्पित कर दिये देश पर जो
उन सभी अमर जवानों को नमन है।

पुलवामा घाटी में शहीद हुए थे जो सभी
मातृभूमि के उन दीवानों को नमन है।

देश की सुरक्षा हर पहर करते है जो
सीमा पे  खड़ी उन चट्टानों को नमन है।

बसंती चोला ओढ़े जय  महादेव वाले जो
जंग के लिए खड़े मस्तानों को नमन है।

नाम--शुभम पांडेय गगन
पता - अयोध्या उत्तर प्रदेश

©Shubham Pandey gagan नमन है।।

तन मन अर्पित कर दिये देश पर जो
उन सभी अमर जवानों को नमन है।

पुलवामा घाटी में शहीद हुए थे जो सभी
मातृभूमि के उन दीवानों को नमन है।

नमन है।। तन मन अर्पित कर दिये देश पर जो उन सभी अमर जवानों को नमन है। पुलवामा घाटी में शहीद हुए थे जो सभी मातृभूमि के उन दीवानों को नमन है। #Greetings #IndianArmy #BlackDay #14feb #PulwamaAttack

e411d70705973c157ea03f078fddf265

Shubham Pandey gagan

मैं और तुम आज फिर लिखते लिखते शाम हो गयी
एक नज़्म लिखी जो तुम्हारे नाम हो गयी।

उसने दिए थे मुझे बोसे मुझे गिनकर चार
ये बात छुपानी थी मगर अब आम हो गयी।

--शुभम पांडेय गगन
#kissday 
#kisses
#चुम्बनदिवस

©Shubham Pandey gagan #dilkibaat #kiss #चुम्बन #hindi
e411d70705973c157ea03f078fddf265

Shubham Pandey gagan

एक ग़ज़ल उसके इशारों पर लिखूँ
तुम कहो तो मैं बहारों पर लिखूँ।

मुझ को लिखना है ख़लीतो का वज़न
मैं तवंगरो के जखीरों पर लिखूँ।

था अकेला ज़िन्दगी के सफ़र में
पर मिले जो उन सहारों पर लिखूँ।

है कलंक इक इस दिये पर भी बड़ा
जो तली में छुपा अंधेरों पर लिखूँ।

लिख गये तो चाँद पर लाखों मग़र
क्यों न मैं अब कुछ सितारों पर लिखूँ।

है बड़ी ही तेज लहरें चश्मों पर
मैं होठों के किनारों पर लिखूँ।

हर जगह है नये शोख मंज़र  गगन
क्यों न इन्हीं नज़ारों पर लिखूँ।

शुभम पांडेय गगन

©Shubham Pandey gagan #zindagikerang 
एक ग़ज़ल

#gazal #Shayar #Shayari #urdu
e411d70705973c157ea03f078fddf265

Shubham Pandey gagan

चलो अब कही फिर मुलाकात होगी
अधूरी बची है वही बात होगी।

गले से लगाना हमें आज़माना
यकीनन हमारी वही रात होगी।

जमाना भले ही सताए हमें पर
यकीनन न अब धर्म औ जात होगी।

भले ही बिछुड़ जिस्म जाएं हमारे
हमेशा मगर रूह तो साथ होगी।

कई दोस्त जलने लगे अब 'गगन' से
हवायें कभी तो मिरे सम्त होंगी।

©Shubham Pandey gagan एक ग़ज़ल


चलो अब कही फिर मुलाकात होगी
अधूरी बची है वही बात होगी।

गले से लगाना हमें आज़माना
यकीनन हमारी वही रात होगी।

एक ग़ज़ल चलो अब कही फिर मुलाकात होगी अधूरी बची है वही बात होगी। गले से लगाना हमें आज़माना यकीनन हमारी वही रात होगी। #प्रेम #हिंदी #शायरी #धोखा #उर्दूशायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile