Nojoto: Largest Storytelling Platform
soumyajain6906
  • 413Stories
  • 17.1KFollowers
  • 57.6KLove
    14.7KViews

saumya Jain

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e6a5d2e8e71109636e3b267d4f57e094

saumya Jain

इस मतलब भरी दुनिया में 
खुश होने की वजह तलाशते लोग 
ये भूल जाते हैं कि 
आख़िर किसी की ख़ुशी का कारण बनना ही
 खुश होने की एकमात्र अनुभूति है।

- सौम्या जैन 🥀 #Happy
e6a5d2e8e71109636e3b267d4f57e094

saumya Jain

vhfgxh. fists 4th hydra tx HD Ed upgzgdu #WForWriters #alijaryoun
e6a5d2e8e71109636e3b267d4f57e094

saumya Jain

कुछ कविताएँ 
कभी अल्फाजों में 
तब्दील नहीं 
होनी चाहिए।
उन्हें बिना 
लिखे ही 
पढ़ा जाना चाहिए।
उन्हें सुना जाना चाहिए...
बिना कहे ही।

- सौम्या 🦋 #WForWriters
e6a5d2e8e71109636e3b267d4f57e094

saumya Jain

कुछ आँसुओं को बस आँखों में ही रहने देना चाहिए 
उन्हें नहीं बनाना चाहिए स्याही, विरह वेदना की।

- सौम्या 🥀 #sunkissed
e6a5d2e8e71109636e3b267d4f57e094

saumya Jain

आज अचनाक गमों का किताब उठा ली
हर पन्ने पर  सिर्फ  तुम्हारे  हिसाब आये।

तुम आये  न  आये  मुझसे मिलने  कभी
कमबख्त  तुम्हारी याद बे-हिसाब  आये।


-सौम्या 🥀 #reading
e6a5d2e8e71109636e3b267d4f57e094

saumya Jain

नई किताबें तो खरीद ली हैं मैंने 
मगर उन सूखे गुलाबों का क्या करूं

सवाल क्या करती तुमसे 'सौम्या'
तुम्हें जाना ही था फिर जवाबों का क्या करूं


-सौम्या 🥀

e6a5d2e8e71109636e3b267d4f57e094

saumya Jain

मैं देखती हूँ मंज़र सुकून को पाने का,
नजारा खूबसूरत है मौत को गले लगाने का।

-सौम्या जैन 🥀

e6a5d2e8e71109636e3b267d4f57e094

saumya Jain

कभी कभी हम किसी की याद में, अपने किसी जज़्बात में, 
अधूरे प्यारे से ख्वाब में, टूटे हुए सरताज में, बहकती हुई सांस में, 
तड़पती हुई आस में, समुंदर की प्यास में, गूंजती हुई आवाज़ में,
कुछ इस तरह खो जाते हैं कि हमारा वहाँ से निकलना थोड़ा
मुश्किल हो जाता है और इसके चलते हमारे आसपास क्या
चल रहा है हमें खबर तक नहीं होती या यूँ कहें, हमें इस दुनिया 
से फर्क ही नहीं पड़ता।
हमारी सांसे तो चलती हैं लेकिन ज़िन्दगी कहीं रुक सी जाती है। 
हमारी कोशिश कुछ पाने की नहीं बस खुद को खोने की होती है
कुछ पल के लिए ही नहीं उम्र भर सोने की होती है। 
और फिर,, हम एक अलग दुनिया में चले जाते हैं 'सुकून की 
दुनिया में', जहाँ से लौटना हमारे बस में नहीं होता। 

- सौम्या जैन 🥀 एक कहानी का छोटा सा अंश 🥀

एक कहानी का छोटा सा अंश 🥀

e6a5d2e8e71109636e3b267d4f57e094

saumya Jain

जिसके बिना जीना एक पल मुनासिब नहीं था 
मैंने उसके बिना भी ज़िन्दगी गुज़ारी है 

मुद्दत से जिसे सिर्फ प्यार समझती थी 
किसी रोज खबर मिली वो सिर्फ एक बीमारी है 

तुम बेक़सूर नहीं मगर गलती तो सिर्फ हमारी है 
एक दफा सुना था इस जुर्म की सजा बड़ी भारी है

टूट गई थी कभी तेरे जाने से 'सौम्या'
आज लगा तेरे बिना जीने में ही समझदारी है


 - सौम्या जैन 🥀

e6a5d2e8e71109636e3b267d4f57e094

saumya Jain

एक शब
मुझे मेरे होने का 
एहसास तक नहीं हुआ।
जो होना था
हो गया
जो चाहा उसका 
आगाज़ तक नहीं हुआ।

                                   -सौम्या जैन 🥀

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile