Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikasgupta5213
  • 338Stories
  • 25Followers
  • 2.7KLove
    92Views

Vikas Gupta

writer and actor

https://b.sharechat.com/HWiwtvEwh

  • Popular
  • Latest
  • Video
e73b7a72b7ec20bb59e8e811802b9203

Vikas Gupta

ऐ दिल तू धड़कना बंद कर, जब जब तू धड़कता है तब तब उनकी याद आती है, वो तो खुश है अपनी दुनिया में, जान तो पल पल हमारी जाती है

©Vikas Gupta #shabd
e73b7a72b7ec20bb59e8e811802b9203

Vikas Gupta

कुछ दिन साथ मे रहे
हँसे मुस्कुराये बहुत सी बातें कहे
अब तुम्हारे दूर जाने पर तुम्हारा मोह लगता है
तुम्हारी याद पर दिल रो पड़ता है
अब तुम्हारे दूर जाने पर तुम्हारा मोह लगता है

खुशी के पल गम मे बदलेंगे ये पता नही
तुमसे अब मुलाकात कब होगी ये भी पता नही
तुम्हारे साथ थी जिंदगी तुम्हारे बिना मौत लगता है
अब तुम्हारे दूर जाने पर तुम्हारा मोह लगता है
तुम्हारी याद पर दिल रो पड़ता है
अब तुम्हारे दूर जाने पर तुम्हारा मोह लगता है

कुछ दिन हुए तुमसे मिले पर तुम खास थे
न जाने क्यों कुछ दिनों मे ही तुम दिल के पास थे
तुम्हारी खूबसूरत हंसी को सोचकर दिल रो पड़ता है
अब तुम्हारे दूर जाने पर तुम्हारा मोह लगता है
तुम्हारी याद पर दिल रो पड़ता है
अब तुम्हारे दूर जाने पर तुम्हारा मोह लगता है

ईश्वर से प्रार्थना है मुलाकात हो मेरी और तुम्हारी
मुलाकात न हो तो कम से कम फोन पे आवाज सुनूँ तुम्हारी
पर ये मुमकींन नही ऐसा मन को लगता है
अब तुम्हारे दूर जाने पर तुम्हारा मोह लगता है
तुम्हारी याद पर दिल रो पड़ता है
अब तुम्हारे दूर जाने पर तुम्हारा मोह लगता है

तुम क्या सोचते हो मेरे बारे मे मै नही जानता
सोचते भी हो या नही ये भी मै नही जानता
दिमाग कहता है तुमको नही मोह लगता है
अब तुम्हारे दूर जाने पर तुम्हारा मोह लगता है
तुम्हारी याद पर दिल रो पड़ता है
अब तुम्हारे दूर जाने पर तुम्हारा मोह लगता है

–Vikas Gupta

©Vikas Gupta #worldpostday
e73b7a72b7ec20bb59e8e811802b9203

Vikas Gupta

पठीदार कौन होते है?? 

जो भाई आपसी रिश्ता भूलकर घर को बांटते है
अब वो भाई नही एक दूसरे को पठीदार मानते है

तो पठीदार हो जाने से भाईयो मे अब कोई प्रेम नही रहा?? 

प्रेम होता तो पठीदार बनने की नौबत नही आती
प्रेम होता तो इनके घर से कभी रौनक नही जाती

इसका मतलब पठीदार और पड़ोसी मे कोई फर्क नही है?? 

पठीदार पड़ोसी बराबर सब कहते है
लेकिन पड़ोसी से कई ज्यादा पठीदार तरक्की से जलते है

पड़ोसी उठ पड़ेगा मदद करने एक वक्त पर
लेकिन पठीदार अपने कदम बांधे रखेगा उस बुरे वक्त को सोचकर

तो पठीदार होने का कोई फ़ायदा नही है?? 

रोज रोज झगड़े से तनाव मुक्ति
बात सीधी अपने परिवार पर केंद्र शक्ति

कोई सलाह मशवरा?? 

शिक्षित बनो तुम और शिक्षित बनाओ लोगो को
प्रेम को समझो तुम मत तोड़ो संबंधों को

–Vikas Gupta

©Vikas Gupta #worldpostday
e73b7a72b7ec20bb59e8e811802b9203

Vikas Gupta

जब आप घर के छोटे हो
और आपको नजरअंदाज किया जा रहा हो
किसी भी काम के लिए आपसे मशवरा न लिया जा रहा हो

इसका मतलब ये नही की आपका अस्तित्व नही है
इसका मतलब ये भी नही की आप उस काम के लायक नही है

इसका मतलब ये है की आपके बड़े आपको परेशानी मे नही देखना चाह रहे है
इसका मतलब ये है की आपके बड़े आपको हर चीज आसानी से दिलाना चाह रहे है 

पर उम्र का प्रभाव पड़ता है यहाँ पर
छोटी उम्र बदलती है बड़ी सोच मे अक्सर

बड़ती उम्र के साथ आपको ये बातें भी समझ आयेगी
जो कभी चुभा करती थी दिल पर वो सुई नही नजर आयेगी

आपने छोटे होने का मजा अपनी चिंताओ मे बिताया
वो भी ऐसी चिंताएं जो असल मे थी ही नही
और जब आप पीछे मुड़कर देखते है 
तो वो मजेदार यादें आपके हिस्से मे है ही नही

–Vikas Gupta

©Vikas Gupta #Likho
e73b7a72b7ec20bb59e8e811802b9203

Vikas Gupta

बंट गए घर के हिस्से, 
हो गया घर का बंटवारा
एक बाप को देखना पडा 
जीते जी अपने मरने का नजारा

सब कुछ तो बंट गया
लेकिन वो खुशियाँ वो गम 
वो मासूम सी नाराजगी
नही बंट पायी

जो इस घर मे बसी हुई थी
वो बातें नही बंट पायी

अब बंटवारा हो गया
अब अलग अलग रहना है
एक दूसरे की तरक्की देखकर
मन ही मन मे जलके रहना है

सही मायने मे बंटवारा घर का नही हुआ
बंटवारा उन रिश्तों का हुआ
जिनमे कभी निस्वार्थ प्रेम था
बंटवारा उन परवरिश का हुआ
जिनको अपनी सीख पर गर्व था

–Vikas Gupta

©Vikas Gupta #Light
e73b7a72b7ec20bb59e8e811802b9203

Vikas Gupta

ਤੂੰ ਪਰਾਇਆ ਕਰ ਗਿਆ मौन अधर शांत स्वभाव
बात करने का न सही बर्ताव
आस पास के माहौल को देख
दुखी बनता रहा ये महानुभाव

इसे नही आता तालमेल बिठाना
खुद भी हंसना और दुसरो को हँसाना
अकेला पड़ जाते ये और इसका स्वभाव
दुखी बनता रहा ये महानुभाव

जिसके परिणामस्वरूप ये बरहम सा गया
अपनी बात रखने मे ये सहम सा गया
अकेला रहने लगा इसका ये हुआ प्रभाव
दुखी बनता रहा ये महानुभाव

संघर्षो से भरा है इन महानुभाव के दिन
अपने स्वभाव से परेशान रहते है छिन्न भिन्न 
पर इनकी समझ से ये बाहार(बाहर) है
की अपना ही स्वभाव अपना ही हथियार है

–Vikas Gupta

©Vikas Gupta #SAD
e73b7a72b7ec20bb59e8e811802b9203

Vikas Gupta

मै बड़ी जल्दी खुश हो जाता हूँ
और उससे भी जल्दी मै दुखी हो जाता हूँ
जिसके कारण मुझे परेशानी हुई
जिसके कारण मुझे बहुत हानि हुई

मै एक सा स्वभाव नही रख पाता
सुख मे अलग और दुख मे अलग हो जाता
सुख मे अभिमान और दुख मे पीढावान
समझाने पर भी भूल जाता मेरे अंदर का श्रीमान

मै खुद से कहता हूँ
दुख के बाद सुख और सुख के बाद दुख आना ही है
फिर क्यों अहंकारी बनना फिर क्यों दर्द को बताना ही है

लेकिन दुख की बात है
 मै ये सिर्फ कहता हूँ वो भी 
जब मै खुशी मे रहता हूँ
ये कहकर मै ईश्वर को उल्लू बनाता हूँ 
पर सच है मै अहंकारी बन मै अपने दुख को बुलाता हूँ

अहंकार कितनी बुरी चीज है 
ये मुझे दुख मे आकर पता चलता है
अफसोस फिर सुख मे आकर
यही अहंकार मुझे अच्छा लगता है 

–Vikas Gupta

©Vikas Gupta #worldpostday
e73b7a72b7ec20bb59e8e811802b9203

Vikas Gupta

मेरा घमंड ही मेरी हार की वजह है
मुझमे घमंड था जीत मेरी पक्की है
जो हारा हूँ मै ये उसी की सजा है
मेरा घमंड ही मेरी हार की वजह है

थोड़ा सा यश मिला तो अभिमानी हो गया
आत्मविश्वासी होने की बजाय अहंकारी हो गया
उस वक्त का शोर मुझे आज खामोश कर रहा है
एक अहंकारी आज सर झुकाएँ चल रहा है

आज मै ऐसा गिरा की होश नही रहा
थोड़ा संभला पर सच नही बदला
सच ये है की आज मै अर्श से फर्श तक आ चुका था 
शुरुआत तब से हुई जब मुझमे अहंकार का मर्ज आ चुका था 

ईश्वर को सब कुछ पसंद है सिवाय आपके अहंकार के
हार तभी निश्चित हो गयी जब बहकावे मे आये आप अहंकार के
एक न एक दिन आपका अहंकार बिखेरगा और इसके साथ तुम भी बिखर जाओगे
और जब बिखरेगा अभिमान और तुम तो आप भी मेरी तरह कवि हो जाओगे 

–vikas Gupta

©Vikas Gupta #worldpostday
e73b7a72b7ec20bb59e8e811802b9203

Vikas Gupta

#NationalYouthDay ये भारत का युवा है
ये खुली आँखो से सपने भी देखता है
और उसे पूरी करने की हिम्मत भी रखता है

ये बहाने नही खोजता काम न करने के लिए
ये उसे पूरा करता है और सबसे बेहतरीन करता है

इसमें विवेकानंद सा तेज है छत्रपति सा शौर्य है
ये हर मुश्किल का सामना डरकर नही डटकर करता है

ये भारत का युवा है
ये हर एक परिस्तिथि मे सीना तान कर चलता है

–Vikas Gupta

©Vikas Gupta #National_Youth_Day
e73b7a72b7ec20bb59e8e811802b9203

Vikas Gupta

सुनो 
उसे क्षमा कर दो
फिर से खुशियों से झोली भर दो

ये तुम जानते हो
गलती उसने जानकर नही की

ये तुम भी मानते हो
गलती तुम्हारे अपने ने ही की

उसने माफी भी मांगी
और अपनी गलती भी स्वीकारी

हा माना तुम्हे इससे दुख हुआ
जो नही होना था वो हुआ

लेकिन सत्य तो ये है
ये घटना तो घट चुकी है

इसलिए तुम्हारे क्षमा के हाथ नही उठ रहे
बातों ही बात मे बात नही दब रहे

पर जो होना था वो हो गया
उसे भी समझ आ गया

इसलिए अब तुम्हें माफ कर देना चाहिए
गलती न दोहराने का वादा लेकर 
हाथ पकड़ लेना चाहिए

–Vikas Gupta

©Vikas Gupta #worldpostday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile