Nojoto: Largest Storytelling Platform
sps4533146792547
  • 132Stories
  • 255Followers
  • 1.9KLove
    25.4KViews

Ek lamha Safar ka

एक अरसा एक जमाना जो सिख देते हैं हरपल वो किस्सा पुराना जो दब सी गई है वो हिस्सा घर घर का एक अधुरी अल्फ़ाज़ एक लम्हा सफर का

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e7b5b388075dabae4b1c4151d246e6a2

Ek lamha Safar ka

Pta hai fir Tut jayega ye sapna pr phir mujhe ye sajona hai😌🛏️
Already khelte hai log ek or khel jaaye to kya hi jayega ye dil bhi to ek khilona hai 
Adat ho gyi hai ab inki last me hm dost hi achhe hai ka nara ayega
manjil ki talash me fir rahgir bhatakta reh jayega
Pr khusi hogi kisi ke muskurane ka karan to bn payenge 
Already jhelte hai hm ek or dard jhel jayenge 
Anshu bhi nhi nikalte ab jaao jisko dard ho wo ro lena bss ab mujhe nhi rona hai
Pta hai fir Tut jayega ye sapna pr phir mujhe ye sajona hai

by Suraj Prakash sah

©Ek lamha Safar ka #bicycleride #One_sided_love
e7b5b388075dabae4b1c4151d246e6a2

Ek lamha Safar ka

Ash mera dekhti har baar tu jb mai late ghar ata hu
Sach bta Tu bhi tbhi muskurati hai na jb mai muskurata hu

Dat ti hai kabhi kabhi kayi baar maar bhi khaya Teri haatho se
Pr aaj parvaris dikhti hai maa logo ko mere wyavhar or meri baato se

Kya hi kahu tere baare me mai Tera hi to ansh hu maa
Rangin to Tera anchal hi lagta hai baaki fika hai tere Bina ye jaha

Aise to rulane ko duniya hmesha saath hai maa
Mai sb kuchh seh skta hu or lad skta hu jaha se jb tk sir pr Tera haath hai maa

Jaise bya tu nhi hone deti vaise mai bhi bta nhi skta ki ye tera beta tujhse pyar kitna krta hai 
Khana chahe bahar ka kitna bhi swadist ho pr pet tere haatho se bharta hai

Kabhi kabhi kuchh baate chhupata hu 
Pr sach maa mai tujhe apni har baat kehna chahta hu

Ash mera dekhti har baar tu jb mai late ghar ata hu
Sach bta Tu bhi tbhi muskurati hai na jb mai muskurata hu

©Ek lamha Safar ka
  #MothersDay
e7b5b388075dabae4b1c4151d246e6a2

Ek lamha Safar ka

हमें गलत फहमी ही सही पर जी लेने दो इन पल में
सोचा था भरोसा है तुम्हे हम पर क्या पता कितने राज छुपाऐ
बैठे थे तुम अपने मासुम सी सकल में
गलत तुम नहीं हम है जो खुद को ही गलत समझा रहे थे
उनको अपना समझ खुद पर न जाने क्यों इतरा रहे थे
न जाने क्यों सोचा करते थे कि शायद उनके लिए हम भी होंगे खास
दुर रहकर भी उनसे क्यों महसूस उनको करते थे अपने पास
अब चाह कर भी कैसे अपनाऊंगा मैं तुझे
दुर जो कुछ पल को गया बस कुछ पल में भूल ग‌ए जो मुझे 
कैसे भूल पाऊंगा जो देखा हमने तुम्हे किसी और के साथ कल में
अब छोड़ो हमारा प्यार गलत फहमी ही सही पर जी लेने दो इन पल में
हमें गलत फहमी ही सही पर जी लेने दो इन पल में
सोचा था भरोसा है तुम्हे हम पर क्या पता कितने राज छुपाऐ
बैठे थे तुम अपने मासुम सी सकल में
by Suraj Prakash sah

©Ek lamha Safar ka
  #love❤ #breakup #be💔brøken

love❤ #BreakUp be💔brøken #कविता

e7b5b388075dabae4b1c4151d246e6a2

Ek lamha Safar ka

#BestFriend'sDay बदल ग‌ए वक्त सारे बदल ग‌ए सारे यार
बोलते थे तेरे लिए जान भी हाज़िर बस तु मांग तो एक बार
न जाने कहां गुम हो ग‌ए सब वक्त के बहाव में
 हर चमचमाती शहर ढुंढा और ढुंढा हर पुराने गांव में
क्या कोई मुझसे खता हुई जो ना याद तुम हमें करते हो
या कोई तुमसे गलती हुई जिससे तुम हमसे आंखें मिलाने से डरते हो
चाहे बात जो भी एक बार बात करके तो देखो
जो दिल में दबाए बात रखे उस बात पर लड़के तो देखो
आज भी साथ तेरे खड़े रहने को हु तैयार
बस बात यही है 
बदल ग‌ए वक्त सारे बदल ग‌ए सारे यार
बोलते थे तेरे लिए जान भी हाज़िर बस तु मांग तो एक बार
 by Suraj Prakash sah

©Ek lamha Safar ka #Friend #truefriendship
e7b5b388075dabae4b1c4151d246e6a2

Ek lamha Safar ka

छोटी सी उमर थी छोटे से सपने 
उड़ना नहीं था आसमान में 
बस खड़ा होना था पैरों पर अपने
मेहनत मैंने पुरी की
बल्कि ज्यादा जीतनी जरूरी थी
सोचा थोड़ा तो लोग देंगे साथ
कोई तो आएगा और आगे खिंचेगा मेरा हाथ
 पर उल्टा हाथ कि जागह मुझे चोट दिए अपने ताने से
ल‌ड़की हो ना तो डर थोड़ा जमाने से
क्या करेगी सपनो का कल को ससुराल भी तो जाना है
‌जरूरी नहीं आगे बढ़ना कहां तुझे चार लोगो को कमाकर खिलाना है
सपने को धीरे धीरे लोगो ने फिर तोड़ा
आगे का बची कुची कसर मां बाप ने नहीं छोड़ा
फिर खुद से हार ने लगी थी जब साथ छोड़ा सबने
 छोटी सी उमर थी छोटे से सपने 
उड़ना नहीं था आसमान में 
बस खड़ा होना था पैरों पर अपने
by Suraj Prakash sah

 continue in next part .........................

©Ek lamha Safar ka #SupportWomen #girl #Women 
#Shadow
e7b5b388075dabae4b1c4151d246e6a2

Ek lamha Safar ka

न होगा दुबारा जो कर बैठे हम अनजाने में
कर लिया महसूस हमने कितना दर्द मिलता है दिल लगाने में
भागते हैं दुर उनसे पर फिर भी क्यो लगता करीब है वो
 मिटा देंगे लकीर भी हाथ कि अगर लकीरो में लिखा नसीब है वो
न हम उनको याद आएंगे
न उनको कभी हम भूल पाएंगे
क्या बताएं छुपाते कितना दर्द हम बस एक पल को मुस्कुराने में
क्या शिकायत करे जिंदगी से जिसने न छोड़ी कसर हमे आजमाने में 
न होगा दुबारा जो कर बैठे हम अनजाने में
कर लिया महसूस हमने कितना दर्द मिलता है दिल लगाने में

न चाह कर भी उनका हमेशा फिक्र रहता है
छुपाते लब्जो को हम अपने फिर लब्ज पर उनका जिक्र रहता है
उनसे दुरियों कि कोशिश हम बार बार करतें हैं 
हर वक्त हर पल हम खुद में खुद से लड़ते हैं
खो देंगे शायद हम खुद को उनको पाने में 
न होगा दुबारा जो कर बैठे हम अनजाने में
कर लिया महसूस हमने कितना दर्द मिलता है दिल लगाने में
 by suraj prakash sah

©Ek lamha Safar ka #self_love 

#walkingalone
e7b5b388075dabae4b1c4151d246e6a2

Ek lamha Safar ka

टुकड़े को क्या तोड़ोगे
जो खुद में ही बिखरा है
रूप क्या देखते हो बर्तन कि
क्या जानो तुम कितने दर्द के बाद वो निखरा है
by suraj prakash sah

©Ek lamha Safar ka #hurt 

#grey
e7b5b388075dabae4b1c4151d246e6a2

Ek lamha Safar ka

उसे चाहने में कमी ना थी बस उनकी पसंद कोई और था
इसलिए दिल बेचारा अकेला रह गया क्योंकि चाहत हमारी एक ओर था
हम इंतजार में थे कि कभी हम भी उन्हें याद आए
काश एक पल ही सही एक बार हमें वो गले से लगाए
पर रास्ते एक होकर भी दोनो के मंजिल का अलग अलग छोर था
उसे चाहने में कमी ना थी बस उनकी पसंद कोई और था
इसलिए दिल बेचारा अकेला रह गया क्योंकि चाहत हमारी एक ओर था

उनकी खुशियों को देख खुद को समझा लेते हैं हम
अब तो सच्चाई से ज्यादा मीठा लगता है भ्रम 
अच्छा लगता है अब ख्वाबो कि दुनिया में दिन बिताना
अच्छा लगता है अब बेवजह रास्ते पर चलते मुस्कराना
देखो टुटा नहीं हूं अब भी अब न इल्जाम लगाना कि आशिक दिल का कमजोर था
उसे चाहने में कमी ना थी बस उनकी पसंद कोई और था
इसलिए दिल बेचारा अकेला रह गया क्योंकि चाहत हमारी एक ओर था
by suraj prakash sah

©Ek lamha Safar ka #onsidedlove 

#Time
e7b5b388075dabae4b1c4151d246e6a2

Ek lamha Safar ka

डर लगता है किसी का हाथ थामने में
क्योकी क‌ई रिस्ते टुटते देखे हमने सामने में
जब किसी अपने का साथ छूट जाता है
तब एक हंसता खेलता आदमी भी टुट जाता है
बस अब खुद में खुद को है हमें अपनाना
बाकी देख लेगा खुद अपना जमाना

©Ek lamha Safar ka #waiting
e7b5b388075dabae4b1c4151d246e6a2

Ek lamha Safar ka

ऐ वक्त बस कुछ क्षण और ठहर जा मंजिल थोड़ी ही करीब है
खोया बोहोत कुछ है मैंने अब डर नहीं खोने का क्योंकि ये मेरा नसीब है

बस अब रूकना नहीं मुझे किसी के बिछड़ जाने से
क्या फर्क पड़ता है बिखरी माला से फिर मोती के बिखर जाने से

अब ‌तो आदत हो गई है खुद को हम सफर बनाने ‌की
हर गम  हर दर्द में बेवजह मुस्कराने की
क्या बताऊं कारण मै खुद कि रूह को जलाने की

क्या दोष दु किसी और ‌को जब वजह भी मै हुं और‌ सजा भी मै हुं
बस चल रहा हुं राह पर हां थोड़ी सोच मेरी अजीब है
ऐ वक्त बस कुछ क्षण और ठहर जा मंजिल थोड़ी ही करीब है
                                                       by suraj prakash sah

©Ek lamha Safar ka #Lumi 
#alone 
#self_love 
#motivate
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile