Nojoto: Largest Storytelling Platform
nuragkumarsingh8311
  • 11Stories
  • 32Followers
  • 55Love
    338Views

Ãnurag kumar singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
e811d9b8fe6c8b82cffea4ef1cd7609e

Ãnurag kumar singh

#betiya_desh_ki_saan_hai
#beti
#shayari
#poetry
e811d9b8fe6c8b82cffea4ef1cd7609e

Ãnurag kumar singh

#poetry #nojoto #coronawarriors #stayhomestaysafe
e811d9b8fe6c8b82cffea4ef1cd7609e

Ãnurag kumar singh

#girls_are_not_safe #poetry #shayari
e811d9b8fe6c8b82cffea4ef1cd7609e

Ãnurag kumar singh

दोषी साबित होने पर भी इतना चाल चल सकता है
क्यों डरे कोई  दोषी जब वह सालों तक फल सकता है
पूछने पर तर्क आता है उनका भी कुछ अधिकार है
हैवानो को भी हां मिलता इस देश में सत्कार है
गलती की है ऐसी उसने, मैं माफ नहीं कर सकता हूं
बेटी से दरिंदगी मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं
इंदिरा जयसिंह हा कह रही हैं सजा-ए-मौत को माफ करो
हैवानो के हैवानियत के लिए हा रास्ता साफ करो
चाहे हर न्याय व्यवस्था को संविधान के खिलाफ करो 
लेकिन सबसे  पहले हां तुम उस पुत्री का इंसाफ करो
हो सकता है मेरी बोली हां,  कानून का अपमान है
पर मेरे लिए सबसे ऊपर बेटियों का सम्मान है #beti #shayari #poetry
e811d9b8fe6c8b82cffea4ef1cd7609e

Ãnurag kumar singh

नई तारीख मुकर्रर हुई दरिंदों के अंजामो का
जिस्मफरोशी करने वाले कुत्तों के सरगानो का
1 फरवरी का दिन था खास मेरे जीवन चक्र में
हैवानियत की मौत  होगी मुझको इस पर फक्र है
हो सकता है उन चार जैसे हां दुनिया में 40 हो
शायद इन 4 को मरता देख वे  पुनरसंचालित हो
उनकी सोच बदलनी है इतना बिल्कुल तय होगा
बेटियों को घूरने से पहले उनको भय होगा
मुझे इसकी खुशी नहीं है कि उस दिन मैं दुनिया में आया था
खुशी तो हां इस बात की है तब वो दुनिया से जाएगा
देश के दामन मे लगा एक और दाग पिट जाएगा
हैवानियत करने वालों का वजूद फिर से मिट जाएगा #beti
e811d9b8fe6c8b82cffea4ef1cd7609e

Ãnurag kumar singh

अपने इस समाजे घर से आज ये बेटियाँ क्यों डर रही है । 
अपनी दुनिया सजाने को ये आज संघर्ष क्यों कर रही है।। 
ऐ खुदा ,ऐ इनायते हिंद मेरी हां उल्फत को थाम लो तुम। 
मेरा हा तुमसे बस ये हैं प्रश्न, 
                        नित्य ये प्रियंका क्यों मर रही है।। 
अपने इस समाजे घर से आज ये बेटियाँ क्यों डर रही है।
अपनी आन बचाने को ये आज अपनों से लड़ रही है।। 
अनुराग ए दिल हां अंदर से ,टूट कर भी ये कह रही है।
आज ये दुनिया हां मुसदिली की आखिरी सीमा पे जा खड़ी है।। 
अपने इस समाजे घर से आज ये बेटियाँ क्यों डर रही है।। #priyankareddy #girls #girlempowerment #life
e811d9b8fe6c8b82cffea4ef1cd7609e

Ãnurag kumar singh

सियासत तुम में नहीं है। 
तेरे कुछ अपने और पराए हैं।। 
पर इस खुदगर्ज दुनिया में। 
तेरे अपने ही पराए हैं।। 
क्या पता कल कोई पराया
अपना बनके आ जाए। 
और क्या पता कल कोई अपना
तुझको धोखा दे जाए।। #quotes #love #love_for_others
#shayari
e811d9b8fe6c8b82cffea4ef1cd7609e

Ãnurag kumar singh

#girl #respect
#
e811d9b8fe6c8b82cffea4ef1cd7609e

Ãnurag kumar singh

जी रहा हूं मैं , कैसे बताऊं जानू। 
मैंने सब कुछ भुला दिया बस, तुझे अपना मानू।। 
पर तुमने जो ये शर्त रखा मैं अपनी माँ को भूल जाऊं। 
मैंने उसी वक्त यह भुला दिया कि , तू है मेरी जानू।। 
तुझ जैसे 32 मिलेंगे मुझे जीवन के चौराहे पे। 
पर माँ जैसी अनमोल रत्न जीवन में बस इक होती है।। 
तेरी भी इक माँ होगी तू जिसकी प्यारी बेटी है। 
अब तू ही बता मैं तुझे या अपनी माँ को अपना मानू।। #mother #love #motivation
e811d9b8fe6c8b82cffea4ef1cd7609e

Ãnurag kumar singh

"इस दिल में दर्द भरा ऐसा मैं ज़ाहिर कर नहीं सकता।
मैं जिम्मेदारियो को भूल कर यु मर नहीं सकता ।।
दर्दे दिल को छुपाने को चेहरे पे गर हँसी रख लू।
फिर भी आँखो के मोतियो को सांत कर नहीं सकता।।" #responisiblity #shayari #poetry #love #dard
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile