Nojoto: Largest Storytelling Platform
poojakaversiya6070
  • 5Stories
  • 9Followers
  • 30Love
    0Views

pooja kaversiya

  • Popular
  • Latest
  • Video
eb034fdeffd6c1ce5af7e21f3f95225f

pooja kaversiya

क्या गलती की मैंने, एक लड़की होकर,
चाहें कितना भी आगे बढ़ जाऊं
ये दरिंदे मुझे पीछे खींच हीं लेंगे।
क्यूं ना चांद तक पहुंच जाऊं
मसले तो फिर भी खत्म ना होंगे।

ना जाने मुझे कब इंसाफ मिलेगा,
कब खुलकर जीने का एहसास होगा।
कब तक यूं ही मोमबत्तियां जलती रहेगी,
और कब मुझे मेरी हिफाज़त का भरोसा मिलेगा।

तुम इन ओंछे मसलों में उलझे रहोगे,
और तब तक न जाने कितनी और बेटियां खो दोगे।
तुम औरतों के हक की बात ना किया करो,
मुझे अपनी मर्जी से जीने का हक ही दे दो।
जिन दरिंदों ने मुझसे मेरी रूह छीन ली,
उन्हें भी कोई एक सबक ही दे दो।

खुद तो तीहत्तर सालों से आज़ाद हो,
अब तो मुझे भी आज़ादी महसूस करने दो।

©pooja kaversiya #Stoprape
eb034fdeffd6c1ce5af7e21f3f95225f

pooja kaversiya

समर्थन- एक अभियान

ये हम सबका एक छोटा - सा प्रयास है,
इस मुश्किल घड़ी में उन्हें सहारे की तलाश है।
इन चेहरों पर मुस्कान लाने का कयास है,
आज हमारे समर्थन की  इन सबको आस है।

अभिव्यक्ति
पूजा #Orphanage
eb034fdeffd6c1ce5af7e21f3f95225f

pooja kaversiya

ना जाने कहां से आया था वो और ना जाने कहां चला गया,
पर कमाल किया था उसने कुछ ऐसा कि सारे ज़माने को वो रूला गया।
ज़िंदगी की इस फिल्म में भी अपना किरदार बखूबी निभा गया,
अभिनेता था वो ऐसा जो हमको अभिनय के मायने समझा गया।
कला की अखंड ज्वाला सा था वो पर आज वो ही बुझ गया,
जिसने हम सबको हंसायां वो आज सबसे ही रूठ गया।
गूंजा सा था जो तारा कई सालो से अचानक ही ओझल हो गया,
क्योंकि उसकी ज़िंदगी का भार उसकी सांसो पर बोझल हो गया।
आया तो अकेला ही था वो पर कारवां उसका बढ़ता गया,
अपनी प्रतिभा के बल पर वो तरक्की की सीढ़ी चढ़ता गया।
नायाब परिंदा था वो जो आज अपनी आखिरी उड़ान भर गया,
अफसोस हैं इस बात का इंसान की इस दुनिया से इक फरिश्ता कम हो गया।

अभिव्यक्ति
पूजा #irrfankhan
eb034fdeffd6c1ce5af7e21f3f95225f

pooja kaversiya

जाने क्या चाहे ये मन, कल तक जो सपना था इसका...
वो पूरा होकर भी क्यों लगता है अधूरा...

ये हर दम वो चाहे, जो ना हो इसके पास...
ये हर दम उसे कोसे, जो हो इसके आस पास...

कल तक जो ऊंचाईयां लगती थी, आज वो सिर्फ एक सोने का पिंजरा लगता है...
जिसमे रहकर ये खुश हो ना हो, पर कभी ना सोचे उड़ने की...

क्या इसी पिंजरे मे कैद होकर रह जाएगा ये....
या फिर कभी इस पिंजरे को तोड़ पाएगा ये...

तोड़कर भी क्या कर लेगा ये, उस सोने के पिंजरे को तोड़कर...
फिर किसी हीरे के पिंजरे को तलाशेगा ये...

कैद तो ये हो ही जाएगा, बस हर वक़्त पिंजरा बदलता जाएगा।

अभिव्यक्ति
पूजा #lost #thinking #poem #Poet #Poetry
eb034fdeffd6c1ce5af7e21f3f95225f

pooja kaversiya

किसने ये सोचा था कि इक दिन ऐसा भी आएगा,
ज़िंदगी की दौड़ छोड़कर इंसान कैद हो जाएगा।
इतने समय तक जो हमने प्रकृति के साथ किया,
जानते हुए भी ना जाने उसे कितना दु:ख दिया।
इस दु:ख को वो चुपचाप ही सहती रही,
कम कर दो प्रदूषण हमसे ये कहती रही।
हमे पता था कि उसका दम घूंट रहा था,
क्योंकि प्रकृति का खज़ाना इंसान लूंट रहा था।
प्रकृति का सब्र भी अब टूट रहा था,
फिर भी इंसान उसे नीचे खींचकर ऊपर उठ रहा था।
हम उसके सब्र का इम्तेहान लेते रहे,
और ऊपर उड़ना हैं, खुद से ये कहते रहे।
पर आज जब प्रकृति ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं,
तब पता चला कि वो हमसे कम थोड़ी हैं।
अब उसकी जान पर बन आई, तो रचा उसने ये स्वांग है,
इंसान की चहलकदमीं पर लगाया उसने पूर्ण विराम है।
उसे ये पता था कि हम सब बहुत स्वार्थी है,
उसकी इस दशा के लिए अब हम क्षमाप्रार्थी है।
जब वो मुश्किल में थी, इंसान कुछ न कर धीरे से हंस गया,
पर जब खुद को पाया उलझन में तो घर के अंदर ही बस गया।
वो छुपा कर बैठी रही अंतर्मन में सारे राज़,
और आज आदमी को बना दिया जान का मोहताज।
गरीब क्यों भुगत रहा अमींरो की गलती का खामियाज़ा,
क्या हमें इस बात से फर्क पड़ता हैं ज़रा सा।




इंसान की बेवकूफी तो देखो, महामारी को भी धर्म से जोड़ दिया,
तभी तो प्रकृति ने आज इंसान को ही निचोड़ दिया।
इस मानवता को बचा लो अब, करती हैं वो कामना,
बस डंटे रहो इस जंग में यही है सबसे प्रार्थना।

अभिव्यक्ति
पूजा #Nature♥️

Nature♥️ #Life_experience


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile