Nojoto: Largest Storytelling Platform
neerajmeena9306
  • 1.7KStories
  • 494Followers
  • 23.4KLove
    1.3LacViews

कृतान्त अनन्त नीरज...

मेरी माँ ही मेरी पहचान है... 📝माँ है तो मैं हूँ, वरना वजूद क्या मेरा ज़िन्दा हूँ जो आज मैं, तो यह भी करम है तेरा...♥️✨

  • Popular
  • Latest
  • Video
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

life without colours ईश्वर कभी नही चाहता है कि आप एक रंगहीन जीवन जीए
बल्कि आपका जीवन आत्मिक चेतना के साथ प्रेम और भक्ति के रंग में
रंगा होना चाहिये ताकि  आप जहाँ भी जाए 
वहां उत्साह और उमंग के रंग फैलाते रहे...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

आत्मविनाश से बचने का सूत्र है
"आत्मविश्वास"...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

White खुद को एक छोटी सी 
साधारण बिल्ली समझने की भूल न करे
आपके भीतर ही शक्तिशाली "बाघ" बैठा हुआ है
बस ज़रूरत है उसे जगाने की
इसके लिये आपको "आत्मविश्वास" के छींटे 
खुद पर बार बार डालने होंगे...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #CAT #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

White जब आने वाली पीढ़ियां  मुझे पढ़ेंगी 
तब मैं धरती पर नही रहूँगा
ऐसे में यदि कोई व्यक्ति मेरे विचारों से
प्रेरणा लेकर अपना जीवन बेहतर बनाते हुए 
मुझे श्रद्धांजलि देने का भाव रखेगा
तब उसके लिये यही सुझाव है कि
वह सदा अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहे 
और स्वप्न में भी "वफादार" बना रहने का प्रयास करे
उचित समय पर अपने साथी को शारीरिक मानसिक 
और भावनात्मक स्तर पर पूर्णतः संतुष्ट रखे
उसे वासनापूर्ति का माध्यम न समझकर "उपासना का पथ" समझे 
और इसीके अनुकूल व्यवहार करें, ताकि एक पल के लिये भी 
आपको छोड़ने का विचार  उसके मन में न आये,
निश्चित समय पर उसकी छोटी छोटी मूलभूत ज़रूरतों को भी पूरा करे, उनकी सभी "न्यायसंगत" इच्छाओं का मान रखें, और जो उनके लिये अहितकर हो ऐसी किसी भी इच्छा को शुरुआत से ही समर्थन न दे, तथा 
उनके प्रति अपने सारे सांसारिक कर्तव्य खूबसूरती से निभाते हुए  
उनके साथ "आद्यात्मिक उन्नति"को प्राप्त करे व जीवन सार्थक करे 
और इसके लिये आज और अभी इसी क्षण से 
इस विचार को पढ़ने के तुरंत बाद स्वयं को 
तन ,मन, धन ,वचन और "आत्मा" से सशक्त बनाये...

यही मुझे सच्ची श्रद्धांजलि होगी...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #love_shayari #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

White भय के मूल में कई बार संदेह होता है 
और शंका का अंत "विश्वास" से होता है
मायूस लोगों की पहचान नाउम्मीदी है
इस निराशा का अंत मजबूत आस से होता है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #love_shayari #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

White एक अकेला इंसान
वास्तव में कितना अकेला है
यह जानने के लिये "एकांत"  ज़रूरी है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #alone_quotes #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

मैं ज़िन्दा हूँ "ज़िन्दगी" के लिये
बंदा नेक हूँ वफादार बन्दगी के लिये...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #roseday #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

आप किसी सच्चे इंसान का प्यार
अपने झूठ और छल से नही पा सकते
और यदि कुछ समय के लिये पा भी लिया
तो भेद खुलने पर आपको त्यागा जा सकता है
अतः किसी नेक और सरल ह्रदय व्यक्ति का 
प्रेम पाने के लिये आपको भी 
"सत्य और सादगी" को अपनाना होगा 
क्यूँकि एक अटूट रिश्ते की बुनियाद यही है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #Love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

किसी नेक दिल इंसान से "वफा" दिखाओगे अगर 
तो वह आपके लिये "फूलों से भी नरम" होगा
मगर किया जो छल उसकी निर्मल भावनाओं से 
तब ध्यान रखना गुस्से में वह आग से भी गरम होगा...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #BoneFire #love
eca410f075a79df7f75487957de15d72

कृतान्त अनन्त नीरज...

मत चलाओ ज़्यादा दिमाग अपना
दिल की सारी बातें दिल से बोल दो
छिपाए है जो अब तक राज़ "तुमने"
नई शुरुआत से पहले सारे खोल दो...

शिक्षा:- यदि आप अपने रिश्ते की नई शुरुआत करना चाहते है तो यह आपका कर्तव्य है कि उस रिश्ते के भविष्य की सुरक्षा के लिये, और सम्बन्ध में विश्वास की मजबूती हेतु उचित पारदर्शिता अवश्य रखे, अपने साथी को अंधेरे में रखकर विश्वास घात न करे, अन्यथा सम्भव है कि वह इंसान  फिर सांसारिक रिश्तों पर कतई भरोसा न करे और आपका भी जीवन भर के लिये पूर्णतः त्याग कर दे...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile