Nojoto: Largest Storytelling Platform
sharmaji3949
  • 36Stories
  • 72Followers
  • 263Love
    14.5KViews

गौतम शर्मा

लिखने की कोसिस

  • Popular
  • Latest
  • Video
ee954c8b21cf6c5357278f9c695b4025

गौतम शर्मा

जिंदगी जी है तेरे सँग यारा वक़्त नहीं काटा है
और ऐसा कोई राज नहीं जो तेरे सँग ना बांटा है
हर दुख मे तकलीफ मे एक सख्श मुझसे सबसे पहले याद आता है
तेरे जैसा दोस्त हो तो फिर गम कि क्या औकात वो कहाँ टिक पाता है
इस मतलबी दुनिया मे तूने भीड़ से अलग अपनी पहचान बनाई
तू खड़ा मेरे साथ वहा भी जहाँ तक धुप भी ना पहुँच पायी
कितने लम्हे याद है मुझे तेरे साथ बिताये हुए
मै पूरी किताब लिख सकता हु
औरो का तो मुझे पता नहीं
पर तेरे लिए मै कभी भी बिक सकता हु
तेरे बारे मे सोचता या लिखता हु तो आँखों मे आँशु आ जाते है
कैसे कोई शख्स खुद हारा हो पर औरो को जिताना जानता है
और सब कुछ हार जाये चाहे वो पर दोस्ती निभाना जानता है
दोस्ती निभाना जानता है

©गौतम शर्मा
  #Aurora
ee954c8b21cf6c5357278f9c695b4025

गौतम शर्मा

जिंदगी जी है तेरे सँग यारा वक़्त नहीं काटा है
और ऐसा कोई राज नहीं जो तेरे सँग ना बांटा है
हर दुख मे तकलीफ मे एक सख्श मुझसे सबसे पहले याद आता है
तेरे जैसा दोस्त हो तो फिर गम कि क्या औकात वो कहाँ टिक पाता है
इस मतलबी दुनिया मे तूने भीड़ से अलग अपनी पहचान बनाई
तू खड़ा मेरे साथ वहा भी जहाँ तक धुप भी ना पहुँच पायी
कितने लम्हे याद है मुझे तेरे साथ बिताये हुए
मै पूरी किताब लिख सकता हु
औरो का तो मुझे पता नहीं
पर तेरे लिए मै कभी भी बिक सकता हु
तेरे बारे मे सोचता या लिखता हु तो आँखों मे आँशु आ जाते है
कैसे कोई शख्स खुद हारा हो पर औरो को जिताना जानता है

©गौतम शर्मा #Aurora
ee954c8b21cf6c5357278f9c695b4025

गौतम शर्मा

जब पहली बार इन हाथों ने माँ लिखा होगा
तो कलम भी कितना इतराई होंगी
जैसे मिल गयी हो बिछड़े को कायनात
मंद मंद मुस्कुराई होंगी
इजाजत तो मांगी होंगी उसने खुदा से
कि लिख दू क्या उसका नाम
फिर उसने धीरे से ही अपनी पलक उठाई होंगी

©गौतम शर्मा
  #MothersDay
ee954c8b21cf6c5357278f9c695b4025

गौतम शर्मा

मै किसकी खोज मे हु पता नहीं किसकी तलाश मे हु

कोई नहीं यहाँ अपना फिर किसके एहसास मे हु

रंग बदलते चेहरे है धुंधली सबकी पहचान है

पल भर मे बदलते मै ढूंढ़ता फिर किस लिबास को हु।

©गौतम शर्मा
ee954c8b21cf6c5357278f9c695b4025

गौतम शर्मा

किसी से सुरु या खत्म नहीं होते

ना जाने क्यों हम लोगो कि तरह व्यस्त नहीं होते

आते हमको भी हुनर सारे है ज़माने के

पर उनको आजमाते तो हम इतने मस्त नहीं होते

किसी से सुरु या ख़तम नहीं होते।

©गौतम शर्मा
  #Tanhai
ee954c8b21cf6c5357278f9c695b4025

गौतम शर्मा

कैसे खुद को संभाले इस मुश्किल हालात मे

कोई सुबह नजर नहीं आती इस काली रात मे

दर्द झाँकता है खिड़की से कोई उम्मीद दिख जाये

पर मीलों तक नजर नहीं आते बादल आसमान मे

दिन काट रहे है कि मंजर बदले कभी यहाँ का

हम हार चुके है दरिया बस इसी प्यास मे

©गौतम शर्मा
  #Tanhai
ee954c8b21cf6c5357278f9c695b4025

गौतम शर्मा

कुछ जिम्मेदारियों से खुद को सवार लूंगा

अभी वक़्त रूठा है अभी ऐसे ही गुज़ार लूंगा

मै तन्हा परेशान हु पर हारा नहीं 

बस फसा हु हालात मे जैसे कैसे खुद को निकाल लूंगा।

©गौतम शर्मा
  #Nightlight
ee954c8b21cf6c5357278f9c695b4025

गौतम शर्मा

अब नहीं आती शर्म किसी बात से

हम हो गए बेशर्म अपने हालात से

बेशर्म कहती दुनिया तो कहे

हम कब तक भागेंगे अपने जज़्बात से

दुनिया कि माने तो हम है बेशर्म

हां इंकार नहीं करते इस बात से

दुनिया कि सुने या जिए अपनी जिंदगी

खोये हुए है बस इसी ख़यालात से।

©गौतम शर्मा
  #feelings
ee954c8b21cf6c5357278f9c695b4025

गौतम शर्मा

ee954c8b21cf6c5357278f9c695b4025

गौतम शर्मा

ज़ब कभी मन करें लिख दो मन के फ़साने
क्यों करते हो खुद से बेमतलब के बहाने
दुनिया को तो बना लोगो पर खुद से कब तक बचोगे
एक ना एक दिन तो खुद से ही लड़ोगे
फिर तो याद आएंगे वो पुराने दिन
पर नहीं आएंगे लौटकर वो सुहाने दिन
जिंदगी इतनी बड़ी नहीं जिंदगी है चार दिन कि
एक दिन बचपन एक जवानी एक बुढ़ाफा और एक दिन वो जिसमे बेमतलब ही तुमने ज़िन्दगी बिता दी

©गौतम शर्मा
  # जिंदगी

# जिंदगी #समाज

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile