Nojoto: Largest Storytelling Platform
ajayverma5025
  • 758Stories
  • 5Followers
  • 0Love
    0Views

AJAY VERMA

  • Popular
  • Latest
  • Video
ef21ea74c104d18b3909fdb41d3b9f6d

AJAY VERMA

जौहरी होकर मैंने ही ख़ुद सब हीरों को तोड़ दिया
मतलब प्यार मुहब्बत वाली तस्वीरों को तोड़ दिया

पहले इक कमरा बनवाया उसमें ख़ुद को क़ैद किया
यानी ख़्वाब तो देखे लेकिन ताबीरों को तोड़ दिया

जंग मोहब्बत से भी जीती जा सकती है ये सोचा
अर लड़ने जाने से पहले शमशीरों को तोड़ दिया

ef21ea74c104d18b3909fdb41d3b9f6d

AJAY VERMA

गुफ्तगू जो सनम से होनी थी 
चांद का भी दिल अजमाना था
रूबरू बैठे थे मेरे वो यू  
यू लगा आंखो में दीवाना था
तिश्नगी क्या कहे क्या थी वो 
शुक्र है भीड़ का बहाना था
सोचा जरिया बनेगा झुमका वो 
क्या पता यू सबब रुलाना था
देखकर उनको यू लगा मुझको की
जलने दो दिल ये दिल जलना था
शर्म इस में नहीं ये है दिल 
इश्क की रस्म को निभाना था
जा के कहे  दो उसे मोहब्बत है 
क्या पता कल ये पल बुलावा था

ef21ea74c104d18b3909fdb41d3b9f6d

AJAY VERMA

एक बात पूछना चाहूँगा , फिर बात कब होगी।
दोबारा हमारी फिर से, ये मुलाकात कब होगी।।

हो  जाऊँ  तर ब तर जिसमें , रूह तक अपनी।
पुरजोर तेरे  इश्क की , वो  बरसात कब होगी।।

मैं तो बन गया हूँ दिवाना,तेरी हर एक अदा का।
तेरी तरफ से हमदम मेरे,ये शुरुआत कब होगी।।

सिमट कर रह जाएँ जिसमें,हर खूबसूरत लम्हा।
वो  तेरे  प्यार में डूबी, वस्ल की रात कब होगी

ef21ea74c104d18b3909fdb41d3b9f6d

AJAY VERMA

मिलना था इत्तेफ़ाक़ बिछड़ना नसीब था 
वो इतनी दूर हो गया जितना क़रीब था

मैं उसको देखने को तरसती ही रह गयी
जिस शख़्स की हथेली में मेरा नसीब था

बस्ती के सारे लोग ही आतिश परस्त थे 
घर जल रहा था और समन्दर क़रीब था

दफ्ना दिया मुझे चाँदी की क़ब्र में मैं 
जिसको चाहता था वो लड़की गरीब थी

लहजे के फूल शाख़ पे मुरझा के रह गये
तर्के ताअल्लुक़ात का मौसम क़रीब था

घर के बुझे दियों का ख़्याल आ गया 
मुझे सूरज गुरूब होने का मंज़र अजीब था

ef21ea74c104d18b3909fdb41d3b9f6d

AJAY VERMA

उसको इतना देखा जितना देखा जा सकता था
भला दो आखों से कितना देखा जा सकता था— % &

ef21ea74c104d18b3909fdb41d3b9f6d

AJAY VERMA

अपनी शादी का बुलावा देना मैं आऊंगा ज़रूर
एक ही निवाला सही पर खाऊंगा ज़रूर

उस दिन सबके सर पर सेहरे देखूंगा मैं
पूरी रात रुक कर सातों फेरे देखूंगा मैं

वो सात वचन जब लोगी तुम
ईश्वर की कसम जब लोगी तुम

तुम्हारी आंखों में शर्म देखनी है मुझे
उस आग की लपटे भी चीख उठे अग्नि इतनी गरम देखनी है मुझे
.
उस दिन के बाद हर रात में नाचूंगा मैं
जिस दिन तुम्हारी बारात में नाचूंगा मैं— % &

ef21ea74c104d18b3909fdb41d3b9f6d

AJAY VERMA

इसलिए ये महीना सामिल नही उम्र की जंतरी में हमारी
उसने एक दिन कहा था फरवरी मे शादी है हमारी

ef21ea74c104d18b3909fdb41d3b9f6d

AJAY VERMA

सासो का शोर, जिस्म की परछाई और मै
कमरे में दो ही लोग है तन्हाई और मैं

ef21ea74c104d18b3909fdb41d3b9f6d

AJAY VERMA

जिससे मोहोब्बत की जाए, उसे शादी नही होनी चाहिए ।।
शायद इसलिए इंसान ये नही जान पाया की 
मोहोब्बत का हासिल होना ज्यादा बड़ा हादसा है
 या मोहोब्बत खो देना ज्यादा आसान है

ef21ea74c104d18b3909fdb41d3b9f6d

AJAY VERMA

तुझे -
मेरे बारे में
सोचना पड़ता होगा 
और मैं -
तुझे भूलना 
भूल जाता हूँ ....!!

💞

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile