Nojoto: Largest Storytelling Platform
vijaysonwane1966
  • 38Stories
  • 122Followers
  • 324Love
    7.3KViews

Vijay Sonwane

  • Popular
  • Latest
  • Video
f1c661769e475fafd9570fac4b0c9f03

Vijay Sonwane

White 
मुझ सा ना कोई हैं मलंग, 
और ना तुझ सी हैं कोई सयानी।
तुम मत्थम मधुर सी रगिनी,
तेरी चितवन जैसे सुहासिनी,, 
तेज मानो भास्कर स्वरूप, 
चरित्र है गंगा का पानी।। 
सारे कथन मोहे झूठ लागे, 
बस मानू सच तेरी जबानी।। 
तुम दोहा, तुम शोरठा और  तुम कविता,
तुम हो विविधा, तुम से मेरी कहानी।। 
मैं काफिर तुम मंजिल हो, 
मै दरिया तुम साहिल हो। 
मैं नालायक नासमझ सा, 
तुम हर एक क्षेत्र मे काबिल हो।।
मैं हर जगह से लुटा हुआ, 
तुम हर एक चाल से वाक़िफ़ हो।। 
तुम कालि घटा की रात जैसे, 
मैं उबासी भरा सवेरा हु। 
तुम्हारी अदा पर नही मर्यादा पर दिल हारा हु, 
तुम हो न हो मेरी मैं बस तुम्हारा हु।।

©Vijay Sonwane #love_shayari
f1c661769e475fafd9570fac4b0c9f03

Vijay Sonwane

White 
तुम भयभीत न हो प्रिये,
मन विचलित न करो प्रिये, 
जो मेरे जाने की बात रही, 
मैं जाउंगा मगर जाउंगा नही
 याद आऊगा कही ना कही
मैं जानता हु तुम आसु नही बहाओगे
पीड़ा किसीको नही बताओगे , 
संपूर्ण प्रेम बस एक मिथ्य है, 
वर्तमान ही तथ्य है, 
जैसे राधा एक कल्पनिक पात्र हैं 
कृष्ण ही सत्य हैं.

©Vijay Sonwane
  #love_shayari
f1c661769e475fafd9570fac4b0c9f03

Vijay Sonwane

पकड़कर हथेली उसने जबा से लगाई, 
जबां से लगाकर जो कलाकारी दिखाई. 
कभी जबां को लगाती वो गाल पे मेरे, 
कभी नाखूनों से खिचती खाल को मेरे. 
अपने दांतो से पकड़ती वो कान को मेरे। 
होठों से चुप कराती जुबाँ को मेरे, 
कभी उपर तो कभी नीचे जा रही थी वो, 
कतरा कतरा करके मुझको खा रही थी वो
की उसके कानों को चुमके मैं भी सब बताने लगा , 
क्या क्या भरा है मुझमे सबकुछ दिखाने लगा। 
कभी माथे से लेकर पैरो तक उसमे सैर करता, 
कभी कंधे पर अपने उसके दोनो पैर करता। 
फिर एक दूसरे को धीरे धीरे खा रहे थे हम, 
और सर्दी के मौसम मे पसीने से नहा रहे थे हम। 
और सर्दी के मौसम मे पसीने से नहा रहे थे हम।।

©Vijay Sonwane 18+
f1c661769e475fafd9570fac4b0c9f03

Vijay Sonwane

आसमानो में काली घटा छाई बहुत है,
 एक शायर हूं मेरी कलम में स्याही बहुत है 
यार ये प्यार मोहब्बत की बातें तो बस इरसाद करता हूं
 वरना मेरी जिंदगी तुम जैसी आयी बहुत है

©Vijay Sonwane #aaina
f1c661769e475fafd9570fac4b0c9f03

Vijay Sonwane

नाम बड़ा मैं कर पाउ, 
बस इतना मुझे हक देदे.
जिंहोंने कसे है ताने कई दफा, 
वो कहे ऐसी संतान सबको दे.

©Vijay Sonwane
  #lakeview
f1c661769e475fafd9570fac4b0c9f03

Vijay Sonwane

उसके जाने का गम आज भी हैं, 
पर उसका इंतजार नही है.
क्या शिकवा करू अपने यार की, 
हम खुद भी तो वफादार नही हैं.
"मेरी कहानी बड़ी बेहूदा हैं मेरे दोस्त "
चाहत राधा कि थी मुझे 
पर कृष्ण जैसा किरदार नही हैं.

©Vijay Sonwane
  Behuda kahani
f1c661769e475fafd9570fac4b0c9f03

Vijay Sonwane

किसी ने इश्क़ किया इस कदर की, 
भूल ना पाई मुझे मरकर भी। 
तन्हाई में भी तन्हा नही मैं, 
वो जिंदा हैं जिंदगी कि हदो से गुजरकर भी.
 

बेपनाह मोहब्बत उसे आज भी हैं,. 
हर दिन एक नयी साज़िस करती हैं वो, 
मेरे जिस्म से रूह को चुराने कि कोशिश करती है वो, 
मुझे पाने कि हसरत उसे आज भी हैं,

©Vijay Sonwane
  #oddone Markar bhi zinda hai koi

#oddone Markar bhi zinda hai koi #सस्पेंस

f1c661769e475fafd9570fac4b0c9f03

Vijay Sonwane

रात भर इक चांद साया रहा, 
उसका खुमार ज़हन मे छाया रहा। 
किसी बला से लिपटे थे हम रात भर, 
सुबह होते हि उसे तवायफ़ बताया गया।

©Vijay Sonwane
  १ रात का चांद

१ रात का चांद #कविता

f1c661769e475fafd9570fac4b0c9f03

Vijay Sonwane

उसके ब।लों पर गुलाब, 
जैसे पुरानी कोई शराब हो। 
वो महक रही थी, 
मैं बहक रहा था।

©Vijay Sonwane
  गुलाब

गुलाब #कामुकता

f1c661769e475fafd9570fac4b0c9f03

Vijay Sonwane

गिरना सिखा था बचपन में, 
अब तो नजरों से गिर रहा हूँ। 
अपने इश्क़ की राहो पर, 
खुद मुसाफिरों सा फिर रहा हु।
वफ़ा को छोड़कर इश्क़ में, 
गुनाह मैंने तमाम किया। 
खुद बेईमान बन चुका था , 
और इश्क़ को बदनाम किया। 
जखम ताजे होते तो भर जाते, 
घाव अब सड़ चुके है।
तुम कितना भी संभालो
दिल पत्थर हो गया 
जज्बात मर चुके है।
हालात मे सुधार हो सकता था
पर अब बिगड़ चुके है। 
हम वो बचे हि नही जो पहले थे, 
पहले तुमपे मरते थे अब पूरे मर चुके है।

©Vijay Sonwane
  baat itni bigad gayi ki........

baat itni bigad gayi ki........ #SAD

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile