Nojoto: Largest Storytelling Platform
gundevgadhwal9343
  • 19Stories
  • 24Followers
  • 154Love
    213Views

gundev gadhwal

खुद की खोज कर

  • Popular
  • Latest
  • Video
f24c10ae4f2c0dea33cde39b4defcba8

gundev gadhwal

तुम क्या जानो इश्क़ हबीबी
अरे इश्क़ तो फकीरों की रेहमत हैं
जिसकी रूह खुदा के इश्क़ में रंगी हुई होती हैं
जिसका बिछोड़ा एक पल भी गँवारा नहीं

©gundev gadhwal
f24c10ae4f2c0dea33cde39b4defcba8

gundev gadhwal

चल निकल जा खामोशी से 
दिन निकलने से पहले
रातों के इस सन्नाटे से 
न जाने फिर कभी रात आए
या ........

©gundev gadhwal #streetlamp 
#shayri_for_alon_friends
f24c10ae4f2c0dea33cde39b4defcba8

gundev gadhwal

stories

stories #Shayari

f24c10ae4f2c0dea33cde39b4defcba8

gundev gadhwal

Poem Ashok

Poem Ashok #Poetry

f24c10ae4f2c0dea33cde39b4defcba8

gundev gadhwal

फकीर है तो क्या हुआ 
नजर उठा कर तो देख 
फतेह पाई हैं उसकी सरजमीं पे 
सारी कायनात शुक्रगुजार हैं उसकी 
हो जाए दीदार उसका तो 
मुर्दा भी कब्र से उठकर बोले 
ईद मुबारक हो भाई जान

                    गुणदेव गढ़वाल
f24c10ae4f2c0dea33cde39b4defcba8

gundev gadhwal

या मौला कम कर दे अपनी रहमतों के फांसले 
नहीं तो फिर कहेगा हामीद अपने अब्बू से 
क्या आज भी नहीं जाऊंगा 
मैं ईद मनाने अपने दोस्त के घर 
इसलिए कि मेरे नए कपड़े नहीं है 
और आप कह दोगे 
ईद तो हर साल आती है ना बेटा


                   गुणदेव गढ़वाल

f24c10ae4f2c0dea33cde39b4defcba8

gundev gadhwal

#rain
f24c10ae4f2c0dea33cde39b4defcba8

gundev gadhwal

क्या लिखूं मैं आज ,
दो प्रेमियों के मिलने की दास्तान ,
या लिखूं मैं कि आज ही के दिन 
दो प्रेमियों के बिछड़ने की दास्तान ,
खून से लथपथ उस वर्दी को 
जो देश प्रेम में समा गई थी ,

                             पुलवामा शहीदों को नमन

                                                गुणदेव
f24c10ae4f2c0dea33cde39b4defcba8

gundev gadhwal

f24c10ae4f2c0dea33cde39b4defcba8

gundev gadhwal

My thought

1. आपके द्वारा किसी के लिए कि गई कोई भी सहायता को गिनती में मत लाओ कि मैने वो किया था ना

2. कोई मित्र किसी व्यवसाय या नोकरी पर जब भी लगे चाहे एक वर्ष में या सात वर्षों में उसकी निंदा दूसरो के सामने ये कहकर नहीं करनी चाहिए कि वो अब लगा कितने सालों से मेहनत कर रहा है या नहीं लगे तो अभी तक नहीं लगा कितने सालों से मेहनत कर रहा है बल्कि उसकी मेहनत की सराहना करनी चाहिए

3. मित्र के आगे ये नहीं सोचे कि वो आपको नीचा दिखा रहा है या आपका मजाक बना रहा है शांत रहे नम्रता रखे

4. जान बूझकर अपने आपको निचा ना दिखाए जैसे- नहीं में तो पढ़ता ही नहीं हूं और भूलकर भी अपने आपको बड़ा ना होने दें 

5. अपनी मान बढाई व प्रशंसा सुनने के लिए मेहनत ना करे बल्कि अपने आपको गुप्त रखे

6. दूसरो की काबिलियत से जले नहीं और ना ही उनके प्रति जरा भी गलत सोच रखे प्रयास ये रखे की मै उससे क्या सीखूंगा 

7. बार बार ये ना जताए की में अहंकार नहीं कर रहा ये तो आपके बोलने से या सामने वाले को आपका व्यवहार देख कर ही पता चल जाता है 

8. प्रत्येक कार्य एक जरूरत है इसलिए ये ना सोचे कि मेरे को इसकी जरुरत नहीं

9. आप महान है सदैव स्मरण रहे कि आप कुछ नहीं कर रहे हो आपकी बागडोर किसी ओर के हाथ में है

10. मै मेरी कि भावना को कोसों दूर रखे some thoght

some thoght

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile