Nojoto: Largest Storytelling Platform
vermapriya4258
  • 521Stories
  • 3.5KFollowers
  • 28.6KLove
    1.4LacViews

Priya Kumari Niharika

काशी पुण्य की नगरी और सकल विश्व का पारस है मन्त्रमुग्ध कर लेता सबको ये रंगरेज़ बनारस है 💗🇮🇳🌅⛵🍯🦚🐦🦜💐🥰

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f3c64923cf341f55411d732dd4c3595e

Priya Kumari Niharika

White When India got its independence, 78 years ago, Nehru said-


At the stroke of the midnight hour, when the world sleeps,
 India will awake to life and freedom.

78 years later, At the stroke of midnight hour,
 when the world , Kolkata IS AWAKE TO MOBS
 ATTACKING MEDICAL COLLEGE. They came by trucks.
 They destroyed crucial evidence. They attacked Doctors, Students, tried to break into girls hostel. 
And now they're heading for other medical colleges. 
This is India, this is your country. 
78 years after Independence.

©Priya Kumari Niharika #sad_shayari
f3c64923cf341f55411d732dd4c3595e

Priya Kumari Niharika

White  बांट दो सबको,  संतुलन बना रहेगा
 पर संतुलन तो बराबरी हुई ना?
 जिसमें समन्वय सहयोग और समानता हो ,
 यदि सामानता हुई तो ज्ञात होगा कभी?
 प्रजा कौन है,और राजा कौन?
 फर्क और हैसियत के बीच की पतली सी रेखा
 सबको ज्ञात होनी चाहिए
 कि तिलकधारी कभी झुकते नहीं, 
और क्षत्रिय भी कभी रुकते नहीं,
 व्यापारियों के बढ़ते प्यास ने बनाया जनता को एनीमिया का मरीज
 किसने निर्मित कि ये खाई,  ऊंचे हैं स्वर्ण और शूद्र है नीच?
 स्वयं को उच्च गिनाने में व्यस्त है संसार,
 सुखन मोची ने कल ही बताया, धोबी से बड़ा है सर चमार 
 दबाने और दबने से बचने के लिए, की जाती है चढ़ाई
  मिट्टी के टीलों पर, जिससे फिसलते मिट्टी के बड़े टुकड़े
 छोटे टुकड़ों को कुचलकर बढ़ना चाहते हैं आगे 
 अभाव, असुरक्षा और अमानवीयता से बिलखते तड़पते जिस्मो के
 और कितने टुकड़े नोचें जाएंगे?
 जल जंगल जमीन से जुड़े हाशिये पर खड़े असभ्य लोग 
 कब तक कहलाएंगे माओवादी?
 देश को स्वच्छ रखने वाले कब तक बने रहेंगे देश की गंदगी?
 कब मिलेगा इन्हें इनका हक और जीने के लिए जिंदगी?
 दलित आदिवासी कृषक,मजदूर और बेटियां 
 व्यथित हैं,सभ्य समाज का ताना-बाना बुनने वाले लोगों की धारणा और व्यवहार से
 आतंकित है ये उसे दहशत से जिसकी आग बरसों पहले लगाई गई 
 आधुनिक उदार विचार वाले सभ्य समाज.....के विचार तब तर्कसंगत नहीं लगते,
 जब अंतरजातीय विवाह के जिक्र मात्र से शुरू होता है 
आंतरिक द्वंद्व और बाहरी विवाद,
 तब यह विचार निष्पक्ष नहीं लगता जब अन्नदाता की भुखमरी
उसकी मृत्यु का कारण बनती है,
 तब यह विचार प्रासंगिक नहीं लगते, जब गरीब मजदूर 
 डेढ़ रुपए मजदूरी बढ़ाने के लिए देता है धरना 
 और रोकना पड़ता है विरोध, मात्र 25 रुपए मासिक वृद्धि पर
तब एक प्रश्न विचलित करता है, कि आखिर क्या मिलता होगा डेढ़ रुपए में 
तब यह विचार और चुभने लगता है,जब देश की प्रगति के नाम पर 
 विस्थापित किए जाते हैं आदिवासी अपने ही घर से
 यह सोच तब हमें तड़पाती है जब स्त्रियों की राय न पूछी जाती है न समझी 
 पद की प्रतिष्ठा के सिवाय सामान्य स्तर पर 
मानवीय सम्मान की दृष्टि से उसके अस्तित्व को 
 आज भी प्राथमिकता नहीं मिली 
 क्या इन श्रेणियों में विभाजित जन.... जन गण मन का जन नहीं?
 क्या सम्मान केवल उच्च वर्ग के लिए आरक्षित है?
 या है उसे पर इनका भी हक 
 यह सबरी केवट का देश है तो गाली से इनका स्वागत क्यों?
 ये एकलव्य या कर्ण का देश है तो बोली से इनको आहत क्यों?
 जब जब ईश्वर भी अवतरित हुए, तो उच्च घराने चुन लिये 
 अभिप्राय भला क्या समझूं मैं, भगवन भी के इनके सगे नहीं 
 याचना नहीं तू रण करना, क्यों आखिर अब तक जगे नहीं 
 अमानवता फैली हो, और तुम संतुलित रहे 
 तो समझ लेना तो आतताई के पक्ष में हो

©Priya Kumari Niharika #sad_shayari Anudeep Mukesh Poonia Author Shivam kumar Mishra Jiwan Kohli Rohit singh

#sad_shayari Anudeep Mukesh Poonia Author Shivam kumar Mishra Jiwan Kohli Rohit singh #Poetry

f3c64923cf341f55411d732dd4c3595e

Priya Kumari Niharika

White बांट दो सबको,  संतुलन बना रहेगा
 पर संतुलन तो बराबरी हुई ना?
 जिसमें समन्वय सहयोग और समानता हो ,
 यदि सामानता हुई तो ज्ञात होगा कभी?
 प्रजा कौन है,और राजा कौन?
 फर्क और हैसियत के बीच की पतली सी रेखा
 सबको ज्ञात होनी चाहिए
 कि तिलकधारी कभी झुकते नहीं, 
और क्षत्रिय भी कभी रुकते नहीं,
 व्यापारियों के बढ़ते प्यास ने बनाया जनता को एनीमिया का मरीज
 किसने निर्मित कि ये खाई,  ऊंचे हैं स्वर्ण और शूद्र है नीच?
 स्वयं को उच्च गिनाने में व्यस्त है संसार,
 सुखन मोची ने कल ही बताया, धोबी से बड़ा है सर चमार 
 दबाने और दबने से बचने के लिए, की जाती है चढ़ाई
  मिट्टी के टीलों पर, जिससे फिसलते मिट्टी के बड़े टुकड़े
 छोटे टुकड़ों को कुचलकर बढ़ना चाहते हैं आगे 
 अभाव, असुरक्षा और अमानवीयता से बिलखते तड़पते जिस्मो के
 और कितने टुकड़े नोचें जाएंगे?
 जल जंगल जमीन से जुड़े हाशिये पर खड़े असभ्य लोग 
 कब तक कहलाएंगे माओवादी?
 देश को स्वच्छ रखने वाले कब तक बने रहेंगे देश की गंदगी?
 कब मिलेगा इन्हें इनका हक और जीने के लिए जिंदगी?
 दलित आदिवासी कृषक,मजदूर और बेटियां 
 व्यथित हैं,सभ्य समाज का ताना-बाना बुनने वाले लोगों की धारणा और व्यवहार से
 आतंकित है ये उसे दहशत से जिसकी आग बरसों पहले लगाई गई 
 आधुनिक उदार विचार वाले सभ्य समाज के विचार तब तर्कसंगत नहीं लगते,
 जब अंतरजातीय विवाह के जिक्र मात्र से शुरू होता है 
आंतरिक द्वंद्व और बाहरी विवाद,
 तब यह विचार निष्पक्ष नहीं लगता जब अन्नदाता की भुखमरी
उसकी मृत्यु का कारण बनती है,
 तब यह विचार प्रासंगिक नहीं लगते, जब गरीब मजदूर 
 डेढ़ रुपए मजदूरी बढ़ाने के लिए देता है धरना 
 और रोकना पड़ता है विरोध, मात्र 25 रुपए मासिक वृद्धि पर
तब एक प्रश्न विचलित करता है, कि आखिर क्या मिलता होगा डेढ़ रुपए में 
 यह विचार तक चुभने लगता है जब देश की प्रगति के नाम पर 
 विस्थापित किए जाते हैं आदिवासी अपने ही घर से
 यह सोच तब तड़पाती है जब स्त्रियों की राय न पूछी जाती है न समझी 
 पद की प्रतिष्ठा के सिवाय सामान्य स्तर पर 
मानवीय सम्मान की दृष्टि से उसके अस्तित्व को 
 आज भी प्राथमिकता नहीं मिली 
 क्या इन श्रेणियों में विभाजित जन.... जन गण मन का जन नहीं?
 क्या सम्मान केवल उच्च वर्ग के लिए आरक्षित है?
 या है उसे पर इनका भी हक 
 यह सबरी केवट का देश है तो गली से इनका स्वागत क्यों?
 ये एकलव्य या कर्ण का देश है तो बोली से इनको आहत क्यों?
 जब जब ईश्वर भी अवतरित हुए, तो उच्च घराने चुन लिये 
 अभिप्राय भला क्या समझूं मैं, भगवन भी के इनके सगे नहीं 
 याचना नहीं तू रण करना, क्यों आखिर अब तक जगे नहीं 
 अमानवता फैली हो, और तुम संतुलित रहे 
 तो समझ लेना तो आतताई के पक्ष में हो

©Priya Kumari Niharika #Nojoto Satyaprem Upadhyay Author Shivam kumar Mishra Sudha Tripathi Omi Sharma santosh tiwari

Satyaprem Upadhyay Author Shivam kumar Mishra Sudha Tripathi Omi Sharma santosh tiwari #Poetry

f3c64923cf341f55411d732dd4c3595e

Priya Kumari Niharika

White मानस के दरख्त पर, विचार के हरे पत्ते
 अक्सर मुस्कुराते, खिलखिलाते,झूमते मगर
 मौसम के थपेड़ों से, खो देते है वो रंग अपना 
 चढ़ता पित वर्ण उनपर,सिकुड़कर सूख जाते वे 
 बिखर जाते जमीं पर फिर,आहिस्ता - आहिस्ता 
और जरा देर तक फिर वे, तकते  उन दरख्तों को
 जिसे थाम कर गुजारे है, ग्रीष्म ,शरद और बसंत 
 फिर पतझड़ के झरोखों से, विस्थापित हुए वे सब 
 स्वतंत्र हो रहे हो ज्यों , हालात और संघर्ष के द्वंद से 
 मुक्त होता है  त्यों अक्षर, कविता के सभी छंद से
  सूखने लगते है ज़ब,विचार के हरे पत्ते
 और चेतनाशून्य होती है मस्तिष्क,
 तो धुंधली पड़ जाती है नयन की, पुतलियां अक्सर 
 कलम थम जाती पन्नों पर, लिखा जिसने कभी जीवन 
 नयन लाचार नम होते , हुआ करती जुवा भी मौन 

 मन के आईने की किरचियां बिखरी पड़ी भीतर
 उन्हीं टुकड़ों में अब मौजूद बस रहता है सन्नाटा
तो उर के अतलस्पर्श तक, छा जाती निरवता 
क्यूंकि अभिव्यक्ति के अभाव में भावावेग की सता 
 नियंत्रण तोड़कर,अक्सर दृगजल बन बरसती है 
 कविता सिमटी न पन्नों में,न स्याही से उभर पायी 
न बंध पायी वो छंदों में, न अलंकारों से सवर पायी 
गढ़ी गयी ये उर के भीतर, मढ़ी गयी भावनाओं से 
 अपरिमित स्वच्छंद रूप में,सवरी है कल्पनाओं से 
की हर बात कहने भर से जाहिर हो न पाये गर
 तो नेत्रों में छिपे अज्ञात से भी, बात होती है 
 यदि नीरवता भी चीत्कार भरने का, बना ले मन 
तभी निशब्द की हर थाह से, मुलाकात होती है
तभी निशब्द की हर थाह से मुलाक़ात होती है

©Priya Kumari Niharika #sad_shayari #treanding #Nojoto #me
f3c64923cf341f55411d732dd4c3595e

Priya Kumari Niharika

शीर्षक: ढलती उम्र और संतान
उन हथेलियों से उंगलियां
छूटना चाहती है पूरी ताकत लगाकर
जिन्हें थाम कर कभी 
हुई थी गलियों से मुलाकात 
जिनकी रीढ़ अब लगभग झुकी है
उम्र और दायित्व के वजन से
उन्हीं कंधों पर बचपन में
सवारी लगती चेतक सी
जरूरत भी पड़ी कभी ,सहारे की यदि उन्हें
स्वयं के लाल की परछाई,कदाचित ढूंढ न पाएं 
प्रतिक्षा की उम्मीद में वक्त कुछ ही बचा है अब
मगर यह भी नहीं है तय
कि तुम मिल पाओगे या नहीं 
हमेशा साफ चश्मे को
किया करता हूं मैं अक्सर
नजर कमजोर हैं मेरी 
मन बहला लिया करता हूं कहकर कि कदाचित तुम
 मुझे अब दिख नहीं पाते
अभी मैं भूल जाता हूं , जले चूल्हे को बंद करना
पता घर का नहीं केवल, खुले जिप को भी बंद करना
बटन वाली कमीज अब मैं ,पहन पता नहीं खुद से
मगर कुर्ते में अक्सर ही मुझे अब ठंड लगती है 
शरीर अब शव बना जाता
मरघट सा लगे घर भी
सरसैया लगे बिस्तर
सुकूं मिलता न क्षण भर भी
बहुत तरसी मेरी अखियां,
तुम्हें फुर्सत मिली न पर 
नहीं मैं याद आता क्या
 सूना लगता है अब शहर
क्या वीडियो कॉल पर ही फिर से मिलने का इरादा है ?
या मैं समझूं मेरी चिन्ता,मेरे दुलार से तेरी तनख्वाह ज्यादा है
कभी उत्सव के न्योते पर नवादा ऑफलाइन आ जाना
पिता अनुरोध करता है, बनाना न कोई  बहाना 
खड़े पाया था साथ अपने ,कठिन हालात में जिनको
अकेला पा रहे वे खुद को  ,जरूरत है उन्हें तेरी
तुम्हारी आश में उनको, जीते देख पाया हूं
सहारे के नहीं मोहताज, तुम्हीं उनकी हो कमजोरी
                    स्वरचित कविता
                   –प्रिया कुमारी

©Priya Kumari Niharika #MoonShayari #Tranding #Nojoto #nojotopoetry
f3c64923cf341f55411d732dd4c3595e

Priya Kumari Niharika

आप बने आदर्श हमारे, व्यापक हमारे हुए विचार
 थाम कर शिष्यों की उंगली, आप कराते नैया पार
 नई दिशा जो दी आपने ,जटिलताएं सरल हो गई
 सीखने के प्रयास अनेकों,धीरे-धीरे सफल हो गई
 भूल हमारी करी क्षमा,और हृदय से अपनाया है
 संघर्षों का सामना करना, अपने ही सिखलाया है 
कमी हमेशा शेष रहेगी, आप हमेशा साथ रहे
 कमियों को हम दूर करें तो,आप हमें शाबाश कहें
अपरिमित विवेक आपका, अतुलनीय अंदाज है
आप से गुरुवर के लिए,कम मेरे अल्फाज़ है

©Priya Kumari Niharika
f3c64923cf341f55411d732dd4c3595e

Priya Kumari Niharika

शीर्षक: क्या लिखूं 
है कलम भी मौन देखो, स्याही भी सोई हुई
पन्ने भी खामोश से हैं, लब्ज भी खोई हुई
 है मगर एक चित जो, ना सो रहा, ना खो रहा
 और विचार अज्ञात चंचल, चित्त में बोई हुई
है विषय कितने उमड़ते, चित के भीतर स्वयं
 क्या लिखूं, मन की ज्योति, या छिपे कोने का तम
क्या लिखूं संघर्ष कोई, या लिखूं कुछ उससे कम
या लिखूं कुछ हंसी ठिठोली, या नयन कर दू मैं नम
क्या लिखूं स्वच्छंदता को, या गुलामी की कसक
 या लिखूं मैं आज को, या लिखू बीते दशक
युद्ध का उद्घोष लिखू, सैनिकों का जोश लिखूं
रणभूमि परिघोष लिखू, रक्तपान संतोष लिखू
या दमन लिख दूं किसी का, या कोई जयघोष लिख दू
क्या लिखूं तुम ही कहो ना, क्या किसी का दोष लिख दू
योजना ऐलान लिख दू या गरीबों का बयान
 कल्पनाओं को लिखूं, या हकीकत पे दू ध्यान
 क्या लिखू कोई शहादत, या शहीदी जंग की
या गिनाऊ ख्वाब उनके, थी वो कितने रंग की
या वो अंतिम स्वर सुनाऊ, उसके अंतरंग की
या दिखा दू वही नजारे, छलनी करते अंग की
 वेदना लिख दूं किसी की, या लिखूं उतरंग मैं 
या लिखू हृदय में उठते, असिमित तरंग मैं
क्या लिखूं तुम ही कहो ना, हो गई हूं तंग मैं
 न्याय कर दूं कैसे आखिर इस कलम के संग मैं

©Priya Kumari Niharika
  #walkingalone
f3c64923cf341f55411d732dd4c3595e

Priya Kumari Niharika

हर सुबह खिलखिलाये, मुस्कुराये निशा,
हो बदी दूर कोसों, मिले नूतन दिशा
खुली आखों से जिए, हर ख्वाब को
ग़र चुनौती भी दे तो,आफताब को
जन्मदिन की मुबारकवाद आपको
अलविदा कह दे कड़वे हर स्वाद को 
और लगा ले गले से, ये अनमोल पल
चमके कुंदन से ज्यादा, आनेवाले हर कल
जन्मदिन की मुबारकवाद आपको
और हमेशा करे जग भी याद आपको

©Priya Kumari Niharika #DiyaSalaai
f3c64923cf341f55411d732dd4c3595e

Priya Kumari Niharika

आरंभ नवल वर्ष का
 जन्म के उत्कर्ष का
 आनंद और हर्ष का
जीवन के मर्ष का
नववर्ष की शुभकामना
बढ़ती रहे संभावना 
 नव संकल्प की हो भावना
हो पूर्ण हर मनोकामना
"हो नवल चाह, हो नई उमंग
लीजियें नवल राह, छू नई तरंग
उड़ती रहें विश्वास संग
पंखों में भर खुशियों के रंग
 स्वरचित कविता

©Priya Kumari Niharika #holihai
f3c64923cf341f55411d732dd4c3595e

Priya Kumari Niharika

सस्त्र बताये शिक्षा को और मानवीय मूल्यों को आधार
हमें चेतना दी आपने,व्यापक हमारे हुए विचार
 प्रेरणा के हैं उत्स आप, और अनुभव का उत्कर्ष आपमें
 समझाने की घनी प्रतिभा, विषयों का निष्कर्ष आपमें 
 अध्ययन की ऊर्जा और रूचि, बढ़ी आप की युक्ति से
 शुद्ध हुए विचार हमारे, जड़ताओं की मुक्ति से 
 तर्कपूर्ण विचार हुए अब, सूक्ष्म, सघन हुए दृष्टिकोण
 आपकी समतामूलक दृष्टि से, हार गए परशुराम व गुरु द्रोण
 संकीर्णताएँ नष्ट हुई, विस्तार फलक सा पाया है
 ज्ञान का मनका गुरु आपने, हमसब पर बरसाया है
 पूर्वाग्रह सब धरे रह गए, बहुआयामी बनी धारणा
 रूढ़ियों के विरुद्ध हमने,सीख लिया है अब दहाड़ना
 चरणों में हम करे समर्पण, नमन करे शत बार गुरु
 मार्गदर्शक बनकर आपने, सदा किया उद्धार गुरु 
 अपरिमित विवेक आपका, अतुलनीय अंदाज है
 अप्रतिम ये मंगल बेला, निरुपम दिवस भी आज है
 जन्मदिवस की अनंत बधाई, चरणों में प्रणाम है
 आराध्य हैं गुरु जी, जिनका हृदय अक्षयधाम है

©Priya Kumari Niharika
  #Likho Dipak Jha Sethi Ji खामोशी और दस्तक Ankit verma 'utkarsh' Rakhie.. "दिल की आवाज़"

#Likho Dipak Jha Sethi Ji खामोशी और दस्तक Ankit verma 'utkarsh' Rakhie.. "दिल की आवाज़" #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile