Nojoto: Largest Storytelling Platform
nina8668979625994
  • 161Stories
  • 22Followers
  • 2.1KLove
    9.5KViews

Nina

I am novel!

  • Popular
  • Latest
  • Video
f5516a23e44487c54009578f64ca6b51

Nina

White बहकी हुई भावनाओं में
भटक गए तंद्राओं में

©Nina #GoodMorning
f5516a23e44487c54009578f64ca6b51

Nina

बुझा अभी बाकी है


 बुझ गया दिया,अंगार अभी बाकी है।

जल गई बाती,लौ अभी बाकी है।

ठंडी हो गया दीपक,गर्मी अभी बाकी है।

बुझ गई रोशनी,उजाला अभी बाकी है।।

©Nina diya
f5516a23e44487c54009578f64ca6b51

Nina

White नींद की मुद्दत


नींद में ही रहे हम उम्र तमाम,
ख्वाबों में ही जिंद सजाई,
बटोरा वहीं खुशियों का सामान,
नकली सांसों की आवाजाही।

पलकों पर रखे हाथ कोई,
खो जाए ये उम्र तमाम,
ख्वाब जो टूटे, नींद खोई,
मुद्दत ए सांस पाए अंजाम।।

©Nina #Sad_Status
f5516a23e44487c54009578f64ca6b51

Nina

सजीला चंद्रमा

चंद इच्छाओं से सजा,
चंद अपेक्षाओं से धुला,
सजाया था स्वयं रूप।
स्वयं का स्व
तनिक बड़ा हो गया,
इस युग के अनुरूप।
हृदय कोमल ही खिला,
मन निर्मल ही रहा,
न बदला प्रेम का स्वरूप।
निश्छल, निर्मल,
 सजल, सरल
निर्बाध बहे सु रूप।

इस प्रेम की छवि,
उस रूप की रश्मि,
कहां संजोती शुद्ध रूप?
सूरज की गर्मी
वायु की नर्मी,
किसको देती अरूप?


श्वेत है कण कण,
रुपहला सा वर्ण,
ये प्रेम का प्रतीक,
बिल्कुल सटीक,
बन गया चंद्रमा,
आज सा न सजीला।
आज सा न सजीला!!

©Nina #Karwachauth  हिंदी कविता

#Karwachauth हिंदी कविता

f5516a23e44487c54009578f64ca6b51

Nina

कीचड़ में कमल

बारिश की बूंदें।
बूंदों से बना समंदर।
बारिश में बह गई
मिट्टी घर के अंदर।

मिट्टी बहते-रुकते
कीचड़ बन गई।
पर, इस समंदर से
कीचड़ सब धुल गई।

हो चला एहसास,
अब जल्द होगा वास,
अपने घर में।
हां, अपने घर में!

जहां  न सिर्फ दीवारें,
पर होंगे सुकून सारे।
वो घर,आंगन,कमरा मेरा,
होगा घर जीता जागता।

इस कीचड़ से कमल खिलेंगे।
दिल के सब तार जुड़ेंगे।
सारंगी के सुर तरंग बजेंगे।
बस, अब बहुत, बहुत जल्द
हम अपने सपने, अपने घर मे

©Nina #lotus  हिंदी कविता

#lotus हिंदी कविता

f5516a23e44487c54009578f64ca6b51

Nina

रहने दो

वो जो अलग हुआ है आज मुझसे
वो जुड़ा हुआ है सदा मुझसे।
कैसा ये दर्दभरा समर खुद से
हिस्सा मेरा,अलग करना मुझसे!!

 वो अंश है, टुकड़ा मेरा, प्राण है मेरा।
पेड़ हूं उसका,मैं सांस हूं उसकी।
वो बीज मेरा, अंकुर मेरा,रक्त मेरा।
मैं जननी हूं, मैं मां उसकी।

ये जीवन आह उसके तन मन की 
बन जाती है दाह मेरे जीवन की।
वो जो अलग हुआ है आज मुझसे
वो जुड़ा रहा है सदा, सदा मुझसे।

जन्म के वक्त जो चीख सुनी
 दर्द दिल का था, न तन की जनी।
दिल को चीर कर जो प्राण सींचा
आज मुझसे अलग उसे खींचा।
पुकार रही ममता मेरी, पुकार रही,
जीतने दो उसे, 
जीने दो उसे,
ले जाओ उसे,
बढ़ने दो उसे,
रहने दो बस मुझे
... उससे जुड़ी!!

©Nina  हिंदी कविता

हिंदी कविता

f5516a23e44487c54009578f64ca6b51

Nina

Enlightenment


You have to eliminate the Sun to see the brighter stars.

©Nina
  #paani
f5516a23e44487c54009578f64ca6b51

Nina

White खामोश रहकर सुनते रहना,
लगती संसार को विवशता।
चुप रहकर सब कुछ कहना
ज्ञान हो कि नहीं दुर्बलता।।

©Nina
  #goodnightimages
f5516a23e44487c54009578f64ca6b51

Nina

Love is the only thing that was never complicated and yet always full of twists and turns

©Nina
  #complications
f5516a23e44487c54009578f64ca6b51

Nina

Remote control का शतरंज

वजीर, रानी, प्यादे
वादे, इरादे
रियासत के कायदे।
रिमोट कंट्रोल पर चलते।
देखते  जाओ ये चालें।

©Nina
  #chess
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile