Nojoto: Largest Storytelling Platform
amardeepsingh8957
  • 131Stories
  • 187Followers
  • 1.6KLove
    3.2LacViews

Amar Deep Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
f75918cdaddcd7fcb7c8bfdf978e047e

Amar Deep Singh

ईंगुर सी धूप थी,काजल सी छांव
सपनों सा सुंदर था बचपन का गांव
पगडंडियों पर अथक दौड़ते थे पांव
सपनों सा सुंदर था बचपन का गांव 
कोयल के गीत कौओं की कांव-कांव
सपनों सा सुंदर था बचपन का गांव
आम के बगीचे थे,था नहरों में बहाव
सपनों सा सुंदर था बचपन का गांव
सीधे सच्चे थे रास्ते न कोई घुमाव
सपनों सा सुंदर था बचपन का गांव
न ख्वाहिश थीं बड़ी न कोई अभाव
सपनों सा सुंदर था बचपन का गांव
जिंदगी की चौसर में कैसा लगाया दांव
एक प्यास लूट गई सपनों का गांव
खामोशी सी पसर गई ठाँव  ठाँव
एक प्यास लूट गई सपनों का गांव
किनारे पर डूब गई जीवन की नाव
एक प्यास लूट गई सपनों का गांव
सुनसान घना जंगल थक गए है पांव
एक प्यास लूट गई सपनों का गांव।

©Amar Deep Singh
  #oldmemories #Childhood #goldenmemories #goldendays #mydreamyworld #village #hindiwriters #motivatation
f75918cdaddcd7fcb7c8bfdf978e047e

Amar Deep Singh

Jai shree ram श्री राम

श्री राम! शुभागमन, शुभागमन!!

असंख्येय गुण-गण निलय

सगुण-साकार

करुणानिधान!

तुम्हारा ही करें गुणगान।

©Amar Deep Singh
  #JaiShreeRam
f75918cdaddcd7fcb7c8bfdf978e047e

Amar Deep Singh

१७/०१/२०२४

©Amar Deep Singh
  #Dil__ki__Aawaz #hindi_poem #loveyourself
f75918cdaddcd7fcb7c8bfdf978e047e

Amar Deep Singh

कुछ गैर हो गए तो कुछ अपनों को हमनें भुला दिया
कुछ आंसुओं की बेरुखी ने भी हमें पत्थर दिल बना दिया।

©Amar Deep Singh
  #hindi_shayari #Heart #feelingsad #Love
f75918cdaddcd7fcb7c8bfdf978e047e

Amar Deep Singh

बेवफाई उसकी,कई जख्म और गम राजदार किए हैं मैने
तब जाकर इस दिल-ओ-दिमाग पर इख्तियार किए हैं मैने।

©Amar Deep Singh
  #Problems #alone#hindi #hindishayari #writtenbyheart
f75918cdaddcd7fcb7c8bfdf978e047e

Amar Deep Singh

क्यूं आंसू बहाएं हम
क्यूं जग को दिखाएं हम
टूटे हुए हैं अंदर
क्यूं सबको बताएं हम
                         क्यूं गैरों से हम ये चाहें
                         फैलाकर अपनी बाहें 
                         वो हमको गले लगाएं
                         और ढांढस हमें बंधाएं
क्यूं बेचारे बन रहे हैं
गिरकर संभल रहे हैं
कोई आकर सहारा देगा
उम्मीद पाले चल रहे हैं
                          दुनियां का क्या कहें हम 
                          किस मुगालते में रहे हम
                          दर्द कोई भी बंटाता नहीं
                          कब तक ये दर्द सहें हम
क्यूं न अब खुद को संभालें
मुश्किलों से बाहर निकालें 
उम्मीद सिर्फ खुद से लगाएं 
आओ खुद को रहबर बनालें।

©Amar Deep Singh
  #GoldenHour #self_love #SelfTalk #Life #Life_experience #hindiwriters #HindiPoem
f75918cdaddcd7fcb7c8bfdf978e047e

Amar Deep Singh

अपनों से,सपनों से, अब दूर हो गया हूं मैं
मंजिल पर पहुंचकर मगरूर हो गया हूं मैं
जब तलक सफर था अच्छा था 
मुश्किलें थीं दिल मगर सच्चा था 
"कुछ नहीं"से अब"कुछ"तो जरूर हो गया हूं मैं
पर हालत के हाथों कितना मजबूर हो गया हूं मैं।

©Amar Deep Singh
  #Identity #hindi_shayari #hindi #Feeling #alone
f75918cdaddcd7fcb7c8bfdf978e047e

Amar Deep Singh

तरकीब तो कभी कोई बहाना जरूरी है
रुख पर नया रुख अब लगाना जरूरी है
 अपना और  पराया  किस पर यकीं करें
अब  हर रिश्ते  को आजमाना जरूरी है

जिनको  नहीं परवाह तेरे दर्द की जरा भी 
ला-त'अल्लुक़ हम भी हैं  जताना जरूरी है
अहसास  रिश्तों से अब कुछ गुम  हो गए है
बेजान ही सही पर आइना दिखाना जरूरी है

जिनको नहीं मालूम रिश्तों के मायने क्या हैं
लाख मुश्किल सही पर समझाना जरूरी है
रिश्ता अगर दिल का हो तो ये जान लो तुम 
सौ  जख्म  खाकर  भी  निभाना  जरूरी है।

©Amar Deep Singh
  #Hum_Tum #Relationship #loV€fOR€v€R #peoplethesedays #Hindi #hindi_shayari #writter #gajal
f75918cdaddcd7fcb7c8bfdf978e047e

Amar Deep Singh

           याद तो आती होगी
        ------------------------
जिंदगी जब भी आईना दिखाती होगी
उस पल तुम्हें हमारी याद तो आती होगी,
जब दिल रुलाता होगा
चैन कहीं न पाता होगा
जब आंख छलक जाती होगी 
उस पल तुम्हें हमारी याद तो आती होगी,
जब शाम कभी ढलती होगी
कहीं रात से मिलती होगी
जब ठंडी हवा छूकर जाती होगी
उस पल तुम्हें हमारी याद तो आती होगी,
जब रात दूर तक ले जाती होगी
आंखों में नींद नहीं आती होगी
जब चांदनी बड़ा सताती होगी
उस पल तुम्हें हमारी याद तो आती होगी,
जब चांद नहीं दिखता होगा 
कहीं बादलों में छिपता होगा
जब रात बहुत लंबी हो जाती होगी
उस पल तुम्हें हमारी याद तो आती होगी,
जब कहने को बहुत कुछ होगा 
पर सुनने वाला न कोई होगा
जब कभी यूं खामोशी छाती होगी 
उस पल तुम्हें हमारी याद तो आती होगी।

©Amar Deep Singh
  #Memories #Love #loveforever #forgotten #waiting #Hindi #lovepoem #hindiwriters #Feeling #lonely
f75918cdaddcd7fcb7c8bfdf978e047e

Amar Deep Singh

दुख का क्या है आज है और कल नहीं
रोकर खो दिया जो, लौटता कभी वो पल नहीं

बेहतर कल के इंतजार में तू बैठा है क्यूं
जिंदगी में ऐसा कोई आता कभी 'कल' नहीं

तुफां से जो घबराकर टूट गया,बिखर गया
हारे हुए उस मन की कहीं कोई संभल नहीं

दुख न हो सुख ही सदा रहे ये मुमकिन नहीं
ये जिंदगी है इसको समझना इतना सरल नहीं।

©Amar Deep Singh
  #livethemoment #beHappy #Hindi #hindi_poem #hindiwritting
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile