Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravchauhan6555
  • 48Stories
  • 162Followers
  • 406Love
    591Views

Gaurav Chauhan

I love to write poem and to share with everyone. This app is a great platform for showing your talent.

www.instagram.com/its_gauravchauhan

  • Popular
  • Latest
  • Video
f80de068a4a849b915c03447aaf628d4

Gaurav Chauhan

ज़िन्दगी ने मुझसे कैसा ये खेल खेला है,
हर तरफ लोग है मगर दिल तन्हा अकेला है,
अकेले खड़े है इस तरह से एक मोड़ पर समेटे खुद को,
वापसी करे तो किस तरफ, हर तरफ अंधेरा है।

जिंदगी की दौड़ में हर बात अलग सी होती है,
कभी दर्द से दिल तड़पते है और गम से आंख रोती है,
गम छुपाये घूम रहा हर शख़्स यहाँ गर्दिश में है,
राज़ कोई खुल ना जाए ये कोशिशे सी बस होती है।

हो रहा जाहिर जो चेहरे से ये गम छुपाए कैसे,
टूट रहा जहाँ मेरा, कोई तो बताये बचाये कैसे,
मंजिल तो नजर आती नही आगे अब मुझे कोई,
इस रास्ते से आगे कदम बढ़ाये तो बढ़ाये कैसे?

मैं टूटता बिखरता, कल इस जहाँ में कही खो सा जाऊंगा,
शायद ना मिलूँ दोबारा, कुछ ऐसा अगर कर भी जाऊंगा,
ढूँढ लेना हर तरफ, मैं तुझे यू कभी मिल ना पाऊंगा
देखना खोल के जो दिल अपना, मैं तुझे वहीं कही मिल जाऊंगा।

©Gaurav Chauhan #alone #ektarfapyaar #Love
f80de068a4a849b915c03447aaf628d4

Gaurav Chauhan

रह रहकर जो तेरा ख़याल कभी आता है मुझे,
मेरी अपनी ही नज़रों में मुज़रिम कर जाता है मुझे,
ये शौक नही मेरा कि रातों को यूँ लिखने में बिता दूँ,
मगर दर्द-ए-दिल है, जो सुबह तक जगाता है मुझे।

रह रहकर जो तेरा ख़याल कभी आता है मुझे...

आईने में देख अब मेरा अक्स भी डरा जाता है मुझे
ये मेरा चेहरा भी स्याह सा नज़र आता है मुझे,
इस दर्द-ए-दिल पर सब्र का मरहम लगा लीजिए,
आजकल हर शख्स ये मशवरा दे जाता है मुझे,

रह रहकर जो तेरा ख़याल कभी आता है मुझे...

ख़ाक कर दिया है ज़िन्दगी के सफ़र ने मुझे,
ज़र्रा ज़र्रा अब तेरा ग़म उड़ाता है मुझे,
मैं रोज़ गिनता हूँ, हाथ बाज़ू सभी अपने,
क्यूँ हर कोई बिखरा सा बताता है मुझे,

रह रहकर जो तेरा ख़याल कभी आता है मुझे...

कुछ बीते लम्हों ने बहुत रुलाया है मुझे,
किसी ने गले से लगाकर फिर हटाया है मुझे,
मैं क्यूं लिखना छोड़ दूँ, ग़म-ए-दिल को मेरे,
किसी शख्स ने इस शायर से वाकिफ़ कराया है मुझे,

रह रहकर जो तेरा ख़याल कभी आता है मुझे,
मेरी अपनी ही नज़रों में मुज़रिम कर जाता है मुझे।

©Gaurav Chauhan
  #Dard_e_dil #story
f80de068a4a849b915c03447aaf628d4

Gaurav Chauhan

ये वक्त अब कहाँ गया? 
अजीब सी ये बात है, अजब सा ये ख़्याल है,
मगर जो सोचने लगूँ, तो एक अहम सवाल है,
कि "वक्त ही कहाँ गया?"

यूँ उम्र सब गुजार के, ये वक्त ही मिला नही,
कोई कहे कि आओ मिलो, तो वक्त ही मिला नही,

किसी का दर्द बाँट लू, वो वक्त मुझे मिला नही,
जो चाहा कभी कुछ लिख सकूँ, तो वक्त ही मिला नही,
आराम की जो सोची मैंने, तो वक्त ही मिला नही,
माँ बाप वक्त माँगते रहे, तो वक्त मुझे मिला नही,

दोस्तों के साथ जो वक्त बिताऊँ, वो वक्त मुझे मिला नही,
कभी जो सोचा सजाऊँ खुद को, तो वक्त ही मिला नही,
दिल ने कहा कि बस करो, पर सुनने को वक्त मिला नही,
सेहत ने ध्यान दिलाया मगर, मुझे वक्त ही मिला नही,

कच्ची सी उम्र के दौर में, एक वक्त वो भी आया था,
जब दिल ने कभी प्यार का, चराग सा कहीं जलाया था,
बुझ गया वो दिया मेरा, जब उम्र के उस दौर में,
मैं जगाऊँ उसे फिर से कभी, वो वक्त ही आया नही,

फिर इश्क़ रब से हो गया, मैं इश्क़-ए-दहर में खो गया,
ये चाहा कि रब को खोज लूँ, मैं क्यूँ जहाँ का बोझ लूँ,
इरादा जो पक्का कर लिया, मैंने भी खुद को भर लिया,
पर जिम्मेदारियों के दरमियान, वो वक्त ही आया नही,

अब कामों की एक कतार है, जो ज़ेहन पर सवार है, 
पिछलों को जो समेट लूं, तो फेहरिस्त नयी तैयार है,
इस बात का फिर सवाल है, कि कैसे ये सब खत्म करूँ,
वक्त निकाल जो सोचूँ कभी, तो वक़्त मुझे मिला नही,

ये माह, ये साल सारे अब, है माँगते जवाब जब,
तो क्या हुई हयात फिर, कैसे बनेगी बात फिर,
उम्र सब गुजार दी, और वक्त ही मिला नही?
तो वक्त ये कहाँ गया, कि वक्त ही मिला नही?

©Gaurav Chauhan ये वक्त-वक्त की बात है, इस वक्त भी वो वक्त याद है

#FadingAway

ये वक्त-वक्त की बात है, इस वक्त भी वो वक्त याद है #FadingAway #कविता

f80de068a4a849b915c03447aaf628d4

Gaurav Chauhan

माना कि दूरिया कुछ बढ़ सी गयी है,
पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी यहाँ तन्हा सा गुजरता है ।

तू अब साथ नही है मुझे ये मालूम है मगर,
 दिल आज भी तेरे साथ को बार बार मचलता है,
 तेरे हिस्से का वक़्त आज भी यहाँ तन्हा सा गुजरता है।

मैं मुस्कुरा जाता हूँ आज भी याद करके वो हसीन लम्हे सारे,
जिनके किस्सो में तेरे सिवा अब भी ना कोई और बसता है,
तेरे हिस्से का वक़्त आज भी यहाँ तन्हा सा गुजरता है।

©Gaurav Chauhan #Love #fellings
f80de068a4a849b915c03447aaf628d4

Gaurav Chauhan

उन्हें ढूंढो सफ़र की इस शाम से पहले,
जो खो गए कहीं, किसी अंजाम से पहले,

उन्हें ढूंढो जो मिलने की घड़ी में हमसे बिछड़े थे,
गुमशुदा है वो, जो दिल को ग़मों से मिलाकर बिछड़े थे,

उन्हें ढूंढो जो उदासी की किताबों में मेरा नाम लिख गए,
जिनकी तमन्ना के निसाबों में हम ख़ुद ही बिक गए,

उन्हें ढूंढो जिनकी ख़ातिर हमनें ख़ुद अपनी बेबसी का बाब लिखा था, 
शुऊर-ए-ज़ात का वो धुँधला सा इक एहसास लिखा था,

उन्हें ढूंढो जो जुदाई की गली में अपने लौट आने का संदेशा छोड़ गए,
हमसे जब रुख़सत हुए तो सारे चराग़ जलाकर छोड़ गए,

उन्हें ढूंढो जो आँखों से फ़क़त इक ख़्वाब की दूरी पर रहते है,
जिन्हें आँखे देखती तो है, मगर ये लब हमेशा ख़ामोश रहते है,

उन्हें ढूंढो सफ़र की इस शाम से पहले,
वो खो गए हैं कहीं, किसी अंजाम से पहले....

©Gaurav Chauhan #Isolated
f80de068a4a849b915c03447aaf628d4

Gaurav Chauhan

सुनो ना,

तुमसे अब बातें कैसे कहूँगा,
बस लेकर ख़ामोशी चुप रहूँगा,
चलो करते है एक सौदा मिलकर हम दोनों,
तुम कुछ कहना, मैं कुछ और समझ लूँगा।

तुम आग कहोगी, मैं रात समझ लूँगा,
तुम चाय कहोगी मैं मुलाकात समझ लूँगा।
हज़ारो राज़ छुपाए उन पहाड़ो के जैसे,
तुम कुछ ना कहोगी, मैं सब समझ लूँगा।

सुनो ना,

तुम्हारी शिकायत से पहले, मैं हर कमी समझ लूँगा
तुम अधूरा कहो उससे पहले, मैं उसे मुक्कमल कर लूँगा
ढलेगी शाम आख़िर कभी तो दरमियाँ इन दूरियों की,
मैं इन दूरियों के फासले कभी तो पार कर लूँगा।


इन उठ रहे इन सवालो के, मुनासिब जवाब ढूंढ लूँगा,
नींद नही जिन आँखों मे, उनमें भी ख्वाब देख लूँगा,
दूर खड़ी है मंजिल मेरी पर कोई हमराह तुम सा नही,
तुमसे मिलकर फिर से मैं अपना कारवाँ जोड़ लूँगा।

©Gaurav Chauhan #ilovewriting #Wreck #comeback #Broken #Life 

#Darknight
f80de068a4a849b915c03447aaf628d4

Gaurav Chauhan

चल ख़ुद की खोज में निकल, तू किसलिए हताश है?
तेरे खोये वजूद की तो, इस वक़्त को भी तलाश है,

ना छुपा तू ख़ुद को यूँ, इन तोहमतों के घेरों में,
जलाकर राह दिखा सब को, इन साजिशों के अंधेरो में,

तेरा वक़्त तुझसे पूछता है, क्यों खो रहा है तू मुझे,
जो तेरा है तुझ तक आएगा, क्यों रो रहा है तू उसे,

यूँ ज़िन्दगी के हालातों पर, तेरा अख़्तियार कब हो जाए,
तुझे ख़बर नही होगी फ़िर भी, तेरा इम्तिहान जब हो जाए,

तेरे ख़यालो में उस तपिश को तू, यूँ ज़िंदा हमेशा करके तो रख,
ज़ुल्म-ए-नापाक रिवाज़ो को, तू बग़ावत कर और तोड़ के रख,

ये तलाश तेरी तुझ को एक दिन,वो राह जरूर दिखलाएगी,
ढल जाएगी ये काली रात,वो उजली सुबह फिर आएगी।

©Gaurav Chauhan To experience peace does not mean that your life is always blissful. It means that you are capable of tapping into a blissful state of mind amidst the normal chaos of a hectic life.

#calm #chaos #Life_experience 

#CalmingNature

To experience peace does not mean that your life is always blissful. It means that you are capable of tapping into a blissful state of mind amidst the normal chaos of a hectic life. #calm #chaos #Life_experience #CalmingNature

f80de068a4a849b915c03447aaf628d4

Gaurav Chauhan

वो जब करती है हमसे एक सवाल है,
क्यूँ हद से ज्यादा मोहब्बत भी एक जाल है,
खोकर निगाहों में उसकी हम ये कहते गए,
इश्क़ करना मना है, ये इश्क़ तो लाल है।
✍️गौरव
lines- राहत फतेह अली खान
#recitation 
#Ishqtolaalhai

वो जब करती है हमसे एक सवाल है, क्यूँ हद से ज्यादा मोहब्बत भी एक जाल है, खोकर निगाहों में उसकी हम ये कहते गए, इश्क़ करना मना है, ये इश्क़ तो लाल है। ✍️गौरव lines- राहत फतेह अली खान #recitation #Ishqtolaalhai #storytelling

f80de068a4a849b915c03447aaf628d4

Gaurav Chauhan

#kahanikaar
f80de068a4a849b915c03447aaf628d4

Gaurav Chauhan

कुछ ताने बाने थे मोहब्बत के,
कोई मांझे सा तेज़,
कोई रेशम सा मुलायम,
कोई कच्ची डोर सा नाजुक,
तो कोई फंदे सा कायम,

कुछ टूट गए तुमसे,
कुछ छूट गए हमसे,
कुछ उलझ गए जिनसे,
वो सुलझ ना पाए हमसे,

होकर यूँ बेफिक्र, मैं ज़िन्दगी उड़ाता गया,
लोग आकर काटते गए, मैं नादान कटाता गया,
मेरे ताने बाने मोहब्बत के, ऐसे बुने लिए थे मैंने,
लोग आकर उधेड़ते रहे, मैं उन्हें बनाता गया।

©Gaurav Chauhan मोहब्बत की कहानी
#weavingwords #Weaving #mywords #feelingsinwords 
#Chauhan #love❤ 
#coldnights

मोहब्बत की कहानी #weavingwords #Weaving #mywords #feelingsinwords #Chauhan love❤ #coldnights #बात

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile