उस किनारे तक जाना हैं;
जहा तुम्हे हमारी मौजुदगी पसंद नहीं,
उस तकलिफ् को छोड़ आना हैं,
जहा हमें तुम्हरी मौजुदगी तन्हाई में पसंद नहीं,
अजी जान हि लोगी क्या हमारे दिल में क्या हैं,
तोह बातचीत भी कभि हमें पसंद नहीं, #शायरी
Suhas Athawale
कोरा सा ना तो हैं तू;
आ ज़रा तेरा दाग तोह मिटाने दे,
ए दिल के चाँद;
असमां से उतर कर चलें आ,
तुझे ज़रा प्यार का अबीर तोह लगाने दे...
मौका जो था आज होली का,
एक दिन के लिए हि सही अपना दाग तो मिटा ले; #शायरी#चाँदतुझेरंगलगादे
शायद कहीं,
शायद कहीं दबे पाँव मिलने भी आजाओ,
अब और ना ईस मायूस से दिल को तडपाओ,
हमें पता भी ना चलें;
और तुम हमारे प्यार मे खोजाओ,
लगता हैं बारिश होने वाली हैं;
अब तोह हमारे दिल को अपने दिल से बदलाओं,
#Moon#शायरी#शायदकहीं
Suhas Athawale
बात बिगड़ने से पहले...
सुलझाने आजाओ बात बिगड़ने से पहले,
मिलने भी तोह आजाओ दिल को आग लगाने से पहले,
दर बदर ढूंढते हैं तुम्हारी परछाई को,
वक्त कि तोहिन को समझकर;
परछाई लेकर आओ आवारगि मे तब्दिल् होने से पहले,
मुखड़ा निखारा हैं हमारा तुम्हारे आहट से, #शायरी
मान जा मेरे दिल...
मान जा अब तू मेरे दिल...,
अब खुद को तू खुदही से मिल,
कब तक चुकाएगा उसके काले जादु(आँखे) का बिल,
नासमझ समझ को अपने हातो से करदे किल,
मान भी जा अब तू मेरे दिल,
आँगन मे भी धुप मे फुल भी गए है खिल, #Rose#शायरी
Suhas Athawale
सफ़र अकेले करना है,
समझ को समझ आयी तोह; समझ नहीं रही,
अकेले हि सफर तय कर समझ भी भुल गई,
तब अकेले सफर कराना हैं ये भी समझ आयी,
मजिल तक उसको छोड़; यादें तो हमारे साथ रहे गई,
निकले थे जोह सफर पर उसके साथ;
पता चला अकेले हि सफर कराना है हमें...
फिर किसलिए डरना है... #alone#शायरी
Suhas Athawale
अपने रंग मे जीना है,
कहीं सारे गमो को जो पीना है,
न चाहते हुए भी तुमसे अब दुरी बनाए रखना हैं,
अधूरी चाहत को भी तोह पुरी करना है...
नजाने कब तलक अब रंग बिखोरना है,
बेवजह को वजह देकर तुझसे मिलाना भी तो है,
कामयाबी का रंग भी तो तुझे दिखाना हैं, #शायरी#doubleface
Suhas Athawale
शोधू कुठं माझ्या मनाला,
गवसनि गलतय् सदा न् कदा तुझ्या दिलाला,
विचारण्याचे धैर्य नाही आता तुला,
एकदा संधी देउनि पाषाण फोड तुझ्या ह्रुदयाचा...
#darkness#कविता