Nojoto: Largest Storytelling Platform
sbhaskar7100
  • 591Stories
  • 1Followers
  • 0Love
    0Views

S. Bhaskar

  • Popular
  • Latest
  • Video
fd092707e19ef89120af91cccef06edf

S. Bhaskar

तुम्हारे मेरे दरमियान सब बाकी है,
चेहरे किताब तहजीब बस एकाकी है,
बस उम्मीद खुशियों की है सहारे पर,
हमारा रिश्ता है रात के आखिरी किनारे पर।

मुझमें तेरा अक्स मिलेगा निशान गवाही है,
जो कोरे पन्नो में लिखी वो लहू स्याही है,
सुबह होगी शाम होगी पहर चार पहर पर
हमारा साथ होगा रात के आखिरी किनारे पर।

तुम मुझमें खो कर जी लेना,
मैं तुझको पाकर जी लूंगा,
लिखेंगे नई कहानी उफनती लहरों पर,
प्यार कायम रहेगा रात के आखिरी किनारे पर।

इश्क क्या होता है हमने सीखा ही नही,
रंजिशो का कोई सलीका ही नही,
नोक झोंक तकरार इकरार तेरे इशारों पर,
इबादत कायम रहेगा रात के आखिरी किनारे पर। #रातकाअफ़साना #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #yqbhaskar
fd092707e19ef89120af91cccef06edf

S. Bhaskar

एक रात का साया था,
सुबह धूप में छाया था,
तेरी मुस्कान में छिपी बदली है,
मेरे खुशियों की चाभी मेरी अर्धांगिनी है।

ममता स्वरूप तेरा,
बच्चों सा रूप तेरा,
तेरे बिंदियां ये कहती कहानी है,
मेरे खुशियों की चाभी मेरी अर्धांगिनी है।

वो तेज़ नजर की स्वामी,
मेरी नाज़ नखरे वाली,
तेरे काजल जो बताते जुबानी है,
मेरे खुशियों की चाभी मेरी अर्धांगिनी है।

प्रेम पर प्रेम भारी है,
इश्क की ये दावेदारी है,
तुम्हारे मेरे जीवन की यह चारदीवारी है,
मेरे खुशियों की चाभी मेरी अर्धांगिनी है। Wife

Wife

fd092707e19ef89120af91cccef06edf

S. Bhaskar

वो मृतकों में से जी उठा है,
और ईश्वर के दाहिने विराजमान है,
हम विश्वासी है उस परमात्मा के,
जो दफन कब्रों में जी उठा है।

मेरे परिजन जो विश्वास करेगा,
कब्र को पवन वो हर रात करेगा,
मिट्टी में मिलने के बाद वो खड़ा है,
दो दफन कब्रों में जी उठा है।

आओ विश्वास करो की वो आयेगा,
बंद माटी में ज्योति जलाएगा,
मुर्दों में है जो जिंदा होती भावनाएं,
मुर्दों के पर्व की शुभकामनाएं।

fd092707e19ef89120af91cccef06edf

S. Bhaskar

Happy Diwali 

रात सजी है रौशनी वाली,
जगमगाती जलती अनारों वाली,
दीपक से हर कोना जगमग है,
ये रात खास अपनों वाली,
कुछ ऐसी है अपनी दिवाली।

रिश्तों में मिठास की बौछार हो,
लड़ी वाले पठाखों की हुंकार हो,
बात विचार सब अब मेल खाती,
ये रात कुछ सपनों वाली,
कुछ ऐसी है अपनी दिवाली।

कुछ दुआ तू करले कुछ मेरे हवाले,
कुछ के कदमों के जंजीर के ताले,
नजर से बचा के रख लो थाली,
तेरे मेरे कुबूल दुवाओं वाली,
सबको मुबारक हो अबकी दिवाली। Happy Diwali

Happy Diwali

fd092707e19ef89120af91cccef06edf

S. Bhaskar

असो छठ करे जाईब हो।

रूठल बाटे भाग,
देख लागल बाटे आग,
छठी मैया के हम्हू मनाइब हो,
असो छठ करे जाईब हो।

पियरी से भरल बाटे घटवा हो,
कटवा ला तुहूं टिकटवा हो,
की असो भास्कर के अरग चढ़ाईब हो,
असो छठ करे जाईब हो।

देख सूरज के लाली चढ़ल बा,
गांव ज्वार से घटवा भरल बा,
अबकी पनिया में डुबकी लगाइब हो,
असो छठ करे जाईब हो।

देख दउरा तनी का सजा ला,
हाथे इखिया के बोझवा उठा ला,
छठ वाला गितिया हम्हु गईब हो,
असो छठ करे जाईब हो। छठ गीत

#yqbhaskar

छठ गीत #yqbhaskar

fd092707e19ef89120af91cccef06edf

S. Bhaskar

तुम उसको पाओगे

मुरझाए दिल का आकार पता कर पाओगे,
फटे होंठों पे फिर से कैसे मुस्कुरा पाओगे,
मन में नदियों का हज़ार पहरा है,
पर वो समंदर से काफी गहरा है,
कल कुछ छीटों ने समेट लिया था,
फिर बेदाग कैसे खुद को ठहरा पाओगे,
यूं तो बेदम है हरकत फिर फतेह कहां लहरा पाओगे,
जो बीत गया है वक्त का दरिया,
फिर कहां से तुम उसको पाओगे।
 तुम उसको पाओगे

#yqbhaskar

तुम उसको पाओगे #yqbhaskar

fd092707e19ef89120af91cccef06edf

S. Bhaskar

हृदय में खाली कुछ एहसास सा है,
सीप में लिप्त चमक खास सा है,
वैसे तो सदा सूरज ढलता एक सा है,
फिर भी आज अंबर उदास सा है।

ना अपने मेरे होने का वजूद है,
नाही कोई खुद में मौजूद है,
चांद की बारी सिलवटों दिखता सा है,
यूं ही नही आज अंबर उदास सा है।

भास्कर रोज जलता है और ढल जाता है,
निशा की लालिमा में थक के डूब जाता है,
तिरस्कार, नमस्कार सब समाहित सा है,
यूं ही नही आज अंबर उदास सा है।

तुम्हारी भी सुने और आभारी भी रहे,
कृतघ्ना का पहरेदारी भी रहे,
नकारात्मकता से आंखों में लालिमा सा है,
यूं ही नही आज अंबर उदास सा है। नमस्कार लेखकों।😊

हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । 

Click by: manuela ♑

इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

नमस्कार लेखकों।😊 हमारे rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । Click by: manuela ♑ इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

fd092707e19ef89120af91cccef06edf

S. Bhaskar

जिम्मेदारियों ने जिंदा रखा है

ख्वाहिशों ने दफना दिया,
जिम्मेदारियों ने जिंदा रखा है।

एक वक्त करीब था जब बुलंद नसीब था,
चेहरे पर लाली और लबों पर सलीब था,
अब बोझ बनती बारिशों ने बेदम कर दिया,
मन से मुर्दा है पर जिम्मेदारियों ने जिंदा रखा है,

ललाट पर लपेटे लपटों में छुपा रखा है,
क्या मजबूरी है जो जिह्वा ने चखा है,
बस बेदम सा मन का गला रेत दिया,
मन तो कफन में है पर जिम्मेदारियों ने जिंदा रखा है,

जी में आता है की जीभर के कोसूं खुदा को,
पर ठिठक जाता देख कर होती कुबूल दुआ को,
एहसासों के ताबूत में आत्मा गिरवी रख दिया,
ख्वाहिशों की कब्र में हूं पर जिम्मेदारियों ने जिंदा रखा है।

अब न दोस्त बचे ना ही दिलबर का रहबर,
बस कचोटता है खुद को मन बर्बर,
चोट लेकर सारे मुर्दा हसी करार कर दिया,
आजादी झूलता फंदों में पर जिम्मेदारियों ने जिंदा रखा है।— % & जिम्मेदारियों ने जिंदा रखा है

#yqdidi #yqbaba #yqbhaskar #yqaestheticthoughts

जिम्मेदारियों ने जिंदा रखा है #yqdidi #yqbaba #yqbhaskar #yqaestheticthoughts

fd092707e19ef89120af91cccef06edf

S. Bhaskar


रात ख्वाब सब अधूरे है,
मन के सवाल कहां पूरे है,
तुम मिलो तो मांग लेंगे वक्त से,
वो एक ठहरा हुआ पल।

न उसमे कोई पाई हो ना ही परछाई हो,
ना तेरी गम बढ़े ना दूजी पीर पराई हो,
बस हमारे अल्फाज ही दुजे के जहनों में हो,
बस इसी कशमकश में मिल जाए,
वो एक ठहरा हुआ पल।

ना तुम्हारे कोई गिले हो ना कोई बंदिशे हो,
ना विचारों की कोई चलती रंजिशें हो,
तुम कह कर देखो सब एक कर दूंगा,
बस कहीं से मिल जाए फिर से,
वो एक ठहरा हुआ पल।— % & #ठहराहुआपल #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #yqbhaskar
fd092707e19ef89120af91cccef06edf

S. Bhaskar

बैठ के शांत मन से निहारता,
वो बच्चा मां के साए को संवारता,
ममता की कुछ बूंद लिए सहमा सा,
कुछ दूर खिड़की से ताकता,
बस आंखों में उम्मीद लिए ,
वो बेजार दुनिया को है देखता।

पत्थर के देव है माटी की मूरत,
भस्म होती मायूस की सूरत,
वो सिसकता हुआ नाम मां का पुकारता,
वो मासूम चेहरा आंसुओं में फुफकारता,
बस आंखों में उम्मीद लिए,
वो हर स्त्री में मां को है देखता।

दर पर देवी के नंगे पांव बैठा है, 
दिल तो दिल चेहरे पर घाव लिए बैठा है,
थरथराते होठों से वो प्यार छानता है,
बेखयाली में खुद के लिए मां मांगता है,
बस आंखों में उम्मीद लिए,
वो बस अपनी मां को ही देखता है।— % & नमस्कार लेखकों।😊

Collab करें हमारे इस #rzhindi पोस्ट पर और अपने शब्दों द्वारा अभिव्यक्ति कर मौका पाएं रेस्ट ज़ोन से एक ख़ास टेस्टीमोनियल पाने का! 🤩

सबसे बेहतरीन collabs को हमारे पेज पर साझा किया जाएगा इसलिए इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍

समय सीमा : 17 जुलाई, दोपहर 12 बजे तक।

नमस्कार लेखकों।😊 Collab करें हमारे इस #rzhindi पोस्ट पर और अपने शब्दों द्वारा अभिव्यक्ति कर मौका पाएं रेस्ट ज़ोन से एक ख़ास टेस्टीमोनियल पाने का! 🤩 सबसे बेहतरीन collabs को हमारे पेज पर साझा किया जाएगा इसलिए इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍 समय सीमा : 17 जुलाई, दोपहर 12 बजे तक। #yqdidi #yqrestzone #collabwithrestzone #yqrz #rzआँखोंमेंउम्मीद #yqbhaskar

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile