Nojoto: Largest Storytelling Platform
kavishubhamshriv9689
  • 49Stories
  • 207Followers
  • 412Love
    145Views

kavi shubham shrivastava

engineer as well as poet

  • Popular
  • Latest
  • Video
fe408d2854d98dbe1e889b31519ce1fa

kavi shubham shrivastava

माँ न कुछ लिखने की जरूरत है , 
    ना कुछ करने से अदा होगा ,   
ओ मां तेरा सजदा,    
 उस खुदा से पहले  सदा होगा   
 शुभम............ ..

..

fe408d2854d98dbe1e889b31519ce1fa

kavi shubham shrivastava

एक औरत चाहे तो  जिसकी हिम्मत को दुनिया परख सकती है 
पुरुषों से ये कभी पीछे ना रह सकती हैं 
औरतों ने  है गर यही ठान लिया -2 
लाके सूरज को जमीं पर भी रख सकती हैं ।। #NojotoQuote

fe408d2854d98dbe1e889b31519ce1fa

kavi shubham shrivastava

"विजय गाथा"
 ले देख की हमने दिखा दिया, औकात तुम्हारी क्या है ,
तूने हम को दिखलाया था जब, जात तुम्हारी क्या है ।
 कैसे भूल सकेंगे हम सेना के बलिदानों को -2

 दिन में तो होंगे अब घने अंधेरे, देख कि रात तुम्हारी क्या है  ।।
  ले देख की..........
 हम तो थे दुनिया में ,अपने प्रेम से बात जताते थे ,
मानवता है अपना कर्त्तव्य,सब को यह समझाते थे ।
 पर तुमने हमको विवश किया, रुद्रावतार में आने को  -2
जो पीठ पे तुमने वार किया ,कहते जज्बात तुम्हारे क्या है ।।
ले देख की............
 पुलवामा में तुमने धोखा देकर ,ये है गुनाह किया 
किसी की राखी, किसी का सिंदूर तूने ही तो तबाह किया
 मां की सूनी आंखों में, इंतजार हमेशा रहेगा अब  -2
क्या आती है शर्म तुम्हें, बतलाओ ज़कात तुम्हारे क्या है ।।
 ले देख के .............
पाक  ही होके जब तूने नापाक  ये हरकत कर ही दी, 
 हमने भी सीने पर चढ़कर तेरे गोली भर ही दी ।
 आज मनाता विजय दिवस मैं ,सबसे यही मैं कहता हूं 
अगर हम सब एक रहें तो ,ढूंढ ही लेंगे काट तुम्हारी क्या है ।।
ले देख की ............
सन 65 हो या 71 ,कितनी बार तुझे समझाएं हम ,
लड़ा नहीं करते कुत्ते शेरों से, तुझको यह बतलायें हम ।
अभी तो बस कुछ बम ही गिरे हैं ,अभी कहानी बाकी है 
अभी तो तेरे यहां से ,लाशों की बारात निकलना बाकी है ।।
जिस दिन हमने ठान लिया ,लाहौर में तिरंगा  फहरेगा -2 
पर तुझ जैसे हम गिरे नहीं की , इतने भी गिर जाएं हम ।।
सुन ले आखिरी बार तू  युवा   खून ये बोल रहा -2
इतना जलील तो तु हो ही चुका ,बता कि मरजात  तुम्हारी क्या है ।।
ले देख कि हमने दिखा दिया औकात तुम्हारी क्या है 
तूने हमको दिख लाया था जब जात तुम्हारी क्या है  ।।।।
शुभम श्रीवास्तव #NojotoQuote ""विजय गाथा"" .....

""विजय गाथा"" .....

fe408d2854d98dbe1e889b31519ce1fa

kavi shubham shrivastava

अधूरी मोहब्बत 
अधूरी मोहब्बत जो की थी क्यों तुमने 
तुम्हें क्या खबर है कभी पी थी हमने 
खिलाफत में था जो ये अपने जमाना 
जमाने से बगावत न की थी क्यों तुमने 
अधूरी मोहब्बत ...........
तुम ही ने कहा था कि साथ जियेंगे 
तुम ही पर मिटेंगे, तुम ही से बनेंगे 
हुए क्या  वे वादे जो तुमने किए थे 
तुम तो जी भी गए हो हम जी ना सकेंगे 
सोचा नहीं मेरे बारे में तुमने 
अधूरी मोहब्बत.......
 मुझे चुनना था अपनी मंजिल को यूं तो 
जो जाती थी तेरे साहिल को यूं तो
 अभी हूं मैं राहों में राहें हैं सूनी 
मेरा दिल है कहता मिलेंगे हम यूं तो 
अधूरी मोहब्बत जो की थी क्यों तुमने 
तुम्हें क्या खबर है कभी पी थी हमने ।। #NojotoQuote अधूरी मोहब्बत......

अधूरी मोहब्बत......

fe408d2854d98dbe1e889b31519ce1fa

kavi shubham shrivastava

मैं यहाँ, तू वहाँ. 

कुछ इस तरह वह मेरे सब्र का ,इम्तिहान लेता है
    जैसे मां से दुआएं ,हर इंसान लेता है
औ क्यों खो गया है मेरे सुकून का असर-2
 कि रोज आके सपनों में तेरी खबर ,कोई अनजान देता है ll #NojotoQuote दुआएं....

दुआएं....

fe408d2854d98dbe1e889b31519ce1fa

kavi shubham shrivastava

इससे बेहतर और क्या हो सकता है, मेरे इश्क का हाल
 बाहें फैलाए खड़े रहते थे जो कभी ,वो खुद गिरे हैं किसी और की बाहों में बेतरतीब ll #NojotoQuote बेतरतीब.....

बेतरतीब.....

fe408d2854d98dbe1e889b31519ce1fa

kavi shubham shrivastava

"sapne"...
https://youtu.be/2OaG8C33_Ls

"sapne"... https://youtu.be/2OaG8C33_Ls

fe408d2854d98dbe1e889b31519ce1fa

kavi shubham shrivastava

kavi shubham shrivastava's Stories in 2018
#Throwback2018

kavi shubham shrivastava की कहानियाँ 2018 में
#लम्हें2018 #Nojoto2018

kavi shubham shrivastava's Stories in 2018 #Throwback2018 kavi shubham shrivastava की कहानियाँ 2018 में #लम्हें2018 2018 #Nojoto2018

fe408d2854d98dbe1e889b31519ce1fa

kavi shubham shrivastava

ज़िन्दगी की रफ़्तार "स्वतंत्र हृदय की दबी आवाज "
उन पंछियों सा दबा हूं मैं ,जो उड़ते नील गगन में है 
मुझे भी साथ रहना है उनके ,जो अपनी मगन में हैं 
कुछ रहता हूं मैं उदास सा, रहता मुझे इंतजार सा
 वो आती नहीं क्यों ख्वाबों में, जो अभी अगन में हैं 
उन पंछियों सा दबा  हूं मैं..........
 क्या पूरी होगी कभी मेरी कहानी ,जो है मुझे बस उसको सुनानी
 सदियां गुजर रही है जिस प्यार में ,
औ जिसकी तस्वीर मेरे नयन में है 
उन पंछियों सा दबा हूं मैं ...........
इस बारिश के मौसम में ,मिलती धरती जैसे बादल सा 
मैं भी रहना चाहता हूं ,उसकी आंखों में काजल सा 
जो नहीं है जमाना साथ तो क्या,
 मेरी सारी खुशी बनने में उसके सजन में हैं उन पंछियों सा दबा हूँ मैं ,जो उड़ते नील गगन में है
 मुझे भी साथ रहना है उनके जो अपनी मगन में हैं ।।।। #NojotoQuote स्वतंत्र हृदय की दबी आवाज....

स्वतंत्र हृदय की दबी आवाज....

fe408d2854d98dbe1e889b31519ce1fa

kavi shubham shrivastava

2018 की ek बेहतरीन शायरी ..........,बिछड़ी हुई मां ...,......
जो छाई है बदली गम की, आखिर वह जाती क्यों नहीं
 एक निवाला प्रेम का ,मेरे हाथ से खाती क्यों नहीं
 सपनों में यूं तो ,दीदार होता है खुदा का
 फिर मेरी मां सपनों में आती क्यों नहीं 
जो छाई है......
 था तो मैं भी दुलारा अपनी मां का ,आंखों का तारा प्राणों से प्यारा अपनी मां का अपने आहट से अब वो आंगन को महकाती क्यों नहीं 
फिर मेरी मां सपनों में आती क्यों नहीं
 जो छाई है ..........
 तुलसी जो आंगन में है उसे अभी है इंतजार तेरे आने का
 गुनगुनाने का साथ में फिर से झूम जाने का 
रूठ जाता हूं अब भी मैं फिर से आकर मनाती क्यों नहीं 
फिर मेरी मां सपनों में आती क्यों नहीं 
जो छाई है बदली गम की आखिर हो जाती क्यों नहीं 
एक निवाला प्रेम का मेरे हाथ से खाते क्यों नहीं ll #NojotoQuote बिछड़ी हुई मां....

बिछड़ी हुई मां....

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile