Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaushalkumarjha9952
  • 136Stories
  • 6Followers
  • 1.5KLove
    1.6KViews

UNCLE彡RAVAN

  • Popular
  • Latest
  • Video
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White एक शख्स था आवारा सा,तन्हाई से मोहब्बत करता था 
उसको किसी का सहारा नही,वो बे सहरो का सहारा बनता था
भटकता था क़ब्रिस्तानो मेंइंसानों से दूर रहता था

एक शख्स था आवारा सा,तन्हाई से मोहब्बत करता था

अंधेरों में रहता था, रोशनी से वो डरता था
ज्यादा कुछ नही बोलता, बस अपनी दिल की बात शायरी में लिखता था
एक शख्स था आवारा सा,तन्हाई से मोहब्बत करता था
ना खुद की खबर थी न खुद के हाल से वाकिफ था
मगर वक्त वक्त पे वो सबकी खैरियत पूछता था...
वक्त और हालत ने उसको पूरा तोड़ के रख दिया था
फिर भी वो खुदा से शिकवा नहीं करता था

एक शख्स था आवारा सा,तन्हाई से मोहब्बत करता था

लबों को सी लिया था, आंखो से बोलता था
वो सोचता उसकी खामोशी कोई पड़ेगा
पागल था वो...इस मुनाफिकत दुनिया पे भरोसा करता था...!

एक शख्स था आवारा सा, तन्हाई से मोहब्बत करता था

वो किसी की ठुकराई मोहब्बत था, किसी का दिया ज़ख्म लेके घूमता था
गजल सुनते हुए रो पड़ता था, तारीफों से वो डरता था

एक शख्स था आवारा सा, तन्हाई से मोहब्बत करता था....!

©UNCLE彡RAVAN #Sad_Status
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White वो इश्क़ के लिए बेकरार थे,  
जब मैंने भी दिल से मोहब्बत की राह चुनी,  
तो उनके जज़्बात और शौक़ात कहीं खो से गए।  
जिस लगन से वो करीब आना चाहते थे,  
उसी शिद्दत से वो दूर होते चले गए।

©UNCLE彡RAVAN #Sad_Status
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White काश मैं लड़का होती

काश मैं लड़का होती, तो रात को बाहर निकलने से न डरती,  
हर गली, हर राह पर बेखौफ होकर कदम बढ़ाती।  
देर रात का सफर भी एक आजादी जैसा होता,  
दिल में कोई डर नहीं, सिर्फ़ अपने ख्वाब सजाती।

काश मैं लड़का होती, तो हर नज़र से नज़रें मिला पाती,  
कोई छेड़े भी, तो उसकी नज़रें झुका पाती।  
इस समाज के उसूलों से बेपरवाह होकर,  
अपने हर फैसले में अपनी आवाज़ बुलंद कर पाती।

काश मैं लड़का होती, तो हर कदम पर मजबूत खड़ी होती,  
अपनी इच्छाओं को बेझिझक दुनिया के सामने रख पाती।  
किसी का डर नहीं, किसी का साया नहीं,  
बस अपने सपनों की उड़ान में खुलकर उड़ पाती।

काश मैं लड़का होती, तो हर वो हक मुझे भी मिलता,  
जो आज सिर्फ़ एक ख्वाहिश बनकर रह गया है।  
इस समाज के बंदिशों से परे होकर,  
मैं भी अपनी दुनिया खुद बना पाती।

©UNCLE彡RAVAN #moon_day
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White खामोश चीखें

नज़रों की हैवानियत से फिर एक फूल मुरझा गया,  
जिंदगी के बाग़ में एक और रंग फीका पड़ गया।  
चीखों की गूंज में खो गई उसकी मासूमियत,  
और इंसानियत की चादर फिर से तार-तार हो गया।  

हर गली, हर चौक पर अब डर का साया है,  
जिस समाज में जी रहे हैं, वो आज भी जख्म खाया है।  
खामोशियों में छिपी उसकी दर्द की कहानी,  
जिनके हाथों में उसे हिफ़ाज़त थी, वही बने क़ातिल जुबानी।  

आसमान भी रोया, धरती भी कांपी,  
पर फिर भी इंसानियत नहीं जागी, न शर्म आई।  
हर बार एक उम्मीद से नजरें उठती हैं,  
कब बदलेगा ये समाज, ये सवाल हर दिल में उठती हैं।

वो नन्ही कली, जिसने देखा था सपना खुली आंखों से,  
अब वो सिमट गई है, दर्द के साए में, अपने ही आंसुओं से।  
पर कोई सुनने वाला नहीं, बस कागज़ों में सिमट कर रह जाती है,  
एक और मासूम की कहानी, जो इस दुनिया से कहीं खो जाती है।

©UNCLE彡RAVAN #love_shayari
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White 

अनकही प्रीत


प्रेम की परिभाषा में, शादी का अध्याय नहीं, रुक्मिणी बनी जीवनसाथी, पर राधा कहीं खोई नहीं।

एक थी रसम की बंधन, एक थी मन की पुकार, द्वारका में बसा घर, वृंदावन में बसा प्यार।

बंसी की धुन में थी वो, जो कभी मिली नहीं, पर जीवन की राह में, साथ चली वही।

प्रेम और विवाह के, दो अलग किनारे, एक में बहा जीवन, एक में बसे सहारे।

©UNCLE彡RAVAN #Sad_Status
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White रात चाहे काली हो, एक नया सवेरा आएगा,
हर दर्द के बाद, एक सुखद लम्हा मुस्कराएगा।
हिम्मत से जीओ, हर मुश्किल आसान हो जाएगी,
तुम्हारी मेहनत ही, तुम्हारी पहचान बन जाएगी।

©UNCLE彡RAVAN #sad_shayari
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

White दर्द का सागर

दर्द का सागर, दिल की गहराइयों में बसा,  
हर लहर में छुपा, एक अनकहा किस्सा।  
तन्हाई के इस आलम में, जब खुद से बातें होतीं,  
आंसुओं की बूँदों में, दिल की खामोशी बोलती।

रात की तन्हाई, जैसे एक लंबी स्याही,  
दर्द की तपिश में, हर खुशी लगती पराई।  
जीने की ख्वाहिश, कहीं खो सी जाती है,  
मौत की आरज़ू में, एक राहत सी पाती है।

हर सांस भारी, हर धड़कन एक बोझिल राग,  
दिल की आवाज़ में, गूंजता है बस एक सवाल।  
इस दर्द की जंजीरों में, कब तक बंधे रहेंगे,  
क्या इस तन्हाई में, कभी सुकून से रहेंगे?

मौत की चाह में, अक्सर ख्याल आते हैं,  
क्या इस जीवन को छोड़कर, सुकून पाएंगे?  
पर दिल की किसी कोने में, एक रोशनी सी जलती है,  
हर दर्द के पीछे, एक नई सुबह की किरन मिलती है।

दर्द की इन राहों में, कभी खुद को समेटा,  
हर आँसू में छुपा, एक नया सबक देखा।  
मौत की गोद में, राहत की तलाश है,  
पर जीवन के इस सफर में, अब भी कुछ खास है।

इस दर्द के सागर में, कभी-कभी गहराई मिलती है,  
हर दर्द की गहराई में, जीने की वजह छुपी है।  
मौत की इस चाहत में, कभी खुद को खो न देना,  
इस जीवन के हर लम्हे को, अब खुद से प्यार करना।

दर्द का ये सागर, एक सिखाने वाली कहानी है,  
हर लहर के साथ, जीने की नई रवानी है।  
मौत के ख्यालों को अब दूर रखो,  
जीवन के हर पल को, खुशियों से भर दो।

©UNCLE彡RAVAN #sad_shayari
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

मैंने उससे पूछा तेरी बात काट दूं क्या पुरानी तस्वीरों से तेरी तस्वीर छाट दूं क्या

उसने कर दिए खतों के कई टुकड़े मैंने पूछा तेरे मेरे बीच इनको बांट दूं क्या

ना वो कुछ सुन रहा है ना समझ रहा है कुछ कहने को तो कुछ है नहीं थोड़ा डांट दूं क्या

©UNCLE彡RAVAN #Night
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

मैं जानता हूं 
नहीं हो तुम तकदीर मेरी
फिर भी ना जाने क्यूं
देखता रहता हु मैं तस्वीर तेरी। 
हां मैं पाना चाहता हु 
मुहोबत बेशुमार तेरी,
पर नही है चाहत मुझे
जिस्म की तेरी ।
पर फिर भी ना जाने क्यूं
देखता रहता हु मैं तस्वीर तेरी।।
ए मुहोब्बत अब तू बता
क्यू ये दिल की हसरत है मेरी।

©UNCLE彡RAVAN #FindingOneself
fedd798f12774feec73b251c76fb34fa

UNCLE彡RAVAN

अब मेरे फ़ोन में...

वो पहले सा नोटिफिकेशन नहीं आता
यूं रातों को मेरा हाल जानने
कोई कॉल नहीं आता

झगड़ा कर कोई घण्टों मुझे
प्यारी-प्यारी बातों से नहीं मनाता
बैचैनी में अब कोई साथ देने नहीं आता

रोने पर कसम देकर कोई चुप नही करवाता
हां , अब मेरे फ़ोन में पहले सा
कोई नोटिफिकेशन नही आता ..

©UNCLE彡RAVAN #phonecall
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile