Find the Latest Status about लेखक और उनकी कृतियाँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लेखक और उनकी कृतियाँ.
kirti Singh vishen
ये ढलती शाम और हर शाम में आपकी याद अक्सर मुझे चिड़ाती है की आज भी तुम्हे वो याद नही किया जिसका तुमने पूरे दिन इंतजार किया ©kirti Singh vishen शाम और उनकी यादें
शाम और उनकी यादें
read moreEhssas Speaker
मैंने अक्सर देखा हैं, लोगों को बोलते हुए, अगर कुछ अच्छा हो जाएं, तो भगवान की बड़ी कृप्या हैं, और वहीं अगर कुछ गलत हो जाएं, तो बोलते हैं, मैंने तो पहले ही कहा था, ये तो बंदा या बंदी ही गलत थे, मैंने तो पहले ही कहा था। ©Ehssas #लोग और उनकी सोच
#लोग और उनकी सोच
read moreshivam singh
अपने ख्यालो में मुझे बाँधकर वो बिना कुछ कहे ही चल दिए !! वो और उनकी बातें
वो और उनकी बातें
read moreabhisri095
सम्भालने पर आऊ तो खुद को इतना संभाल सकता हूँ जिंदगी क्या चीज़ है ... मैं मौत को हँस के गले लगा सकता हूँ हाँ ! यहाँ कुछ ऐसे भी लोग है हमे पागल ठहरा रहे हैं... शायद, वो ये नही जानते जो मै अपने पर आऊ तो उन्हें पागल बना सकता हूँ #मैं और उनकी #दुनिया...
S ANSHUL'यायावर'
न कोई फन है ना कोई धन है। बस लिखता हूं मैं जनाब बस यही मेरा जतन है। बोल आजाद है, विचार आजाद है। कलम की स्याही, में गुरबत की आग है। लिखते चलना ,लिखते चलना, यही मेरा धरम है। मैं हूं लेखक , काग़ज़ ही मेरा बदन है। ©S ANSHUL'यायावर' #कागज़ और स्याही #लेखक
NEERAJ SIINGH
लेखक चाय का संबंध बहुत घना हैं प्रेमिका सा , वो चाय की चुस्कियां और भावों का उत्पन्न होना फिर क्या लिखतें जाना , कुछ कविताएं, दिल से उभरे लेख, गजल का कमल फिर खूब खिलता हैं #neerajwrites लेखक और चाय
#neerajwrites लेखक और चाय
read morePooja Udeshi
शायर, लेखक, कवि की लेखन मे क्या बात होंगी मिली है विरासत मे जिसे वो स्वग़ात होंगी दिल की बात उतर जाती है पन्नों पर और सफर तय करती है दिल की गहराइओ तक, छट जाते है धुंदले बादल जो नहीं देख पाती है आँखे, खोल कर दिल के किवाड़ मिट जाते है अधेरे होती है रोशनी, ज्ञान की जो प्रेरित करती है समाज को अच्छे बन कर जीने की, वो उतर जाता है दिलो, दिमाग़ मे, कहलाता है शायर उमदा इस समाज मे शायर, लेखक और कवि
शायर, लेखक और कवि
read more