Find the Latest Status about रावण अंगद का युद्ध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रावण अंगद का युद्ध.
arti dwivedi
कहते हैं की क्रोध नही करना चाहिए यह अच्छा नहीं होता लेकिन मेरा मानना है कि सही समय पर किया गया क्रोध भी सही होता है क्योंकि अगर सीता हरण के दौरान गीध्द राज जटायु को क्रोध नहीं आता और वो रावण से युद्ध नही करते तो उनको भगवान राम की गोद में मृत्यु को प्राप्त होने का सौभाग्य नहीं मिलता 🙏🙏जय श्री राम 🙏🙏 ©arti dwivedi रावण जटायु युद्ध #NojotoRamleela
रावण जटायु युद्ध Ramleela
read moreAklesh Yadav
अंगद बाली और तारा का पुत्र था ©Aklesh Yadav #klrahul अंगद बाली का पुत्र था
#klrahul अंगद बाली का पुत्र था
read moreabhisri095
लूट ली गई है आबरू अब बस दफ़नाना बाकि है राम को तो कबका निबटा आये कहने को दशहरा मनाना बाकि है... #आज का रावण#कलयुगी रावण..
#आज का रावणकलयुगी रावण..
read moreAmit Singhal "Aseemit"
नागरिकों को दिन रात जब सताता है युद्ध का आतंक, उनके लिए तो यह ज़हरीला होता जैसे साँप का डंक। ©Amit Singhal "Aseemit" #युद्ध #का #आतंक
Vivek Singh rajawat
"रावण संवाद" कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं, तब एक था,अब हर घर मे छाया हैं, मर के भी पुनः दशानन आया हैं, इस कलियुग में तुझे समझाने आया हैं, सतयुग में होंगे तुम मर्यादा परुषोत्तम राम, कलियुग में काल सौगंध न होगा अब विराम, कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं, तेरे शर से आघात हुआ, मृत्यु को मैं प्राप्त हुआ, फिर पुनः कलियुग में भयंकर मैं व्याप्त हुआ, कहीं पुत्र बन अपने माँ-बाप को सताया, तो कहीं पति बन पत्नी पर जोर जताया, तब एक अपहरण कर मृत्यु को पाया, अब अनगिनत अपहरण कर भी जोर दिखाया, कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं, छल कपट का ये कलयुगी सम्राज्य बनाया, इस बार कोई विभीषण न होगा, जिसने मेरा भेद बताया, मृत्यु के भय को भी भयंकर भयभीत किया, लंकापति की उपाधि से खुद को पुनः मनोनीत किया, अबकी जो ये नाश बढेगा चाह कर भी तू न रोक सकेगा, तेरे शर में वो शक्ति नही जो मुझको तू रोक सकेगा, कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं, तब तू वास्तविक था,तेरे सत्य पुरुषत्व से मैं घबराया, अब तेरे भेष में अज्ञानी मनुष्य ने खुद को राम बतलाया, मैं जल रहा फिर भी असमंजस में सोच रहा था, मैं मेरा जलता शरीर तुझे ही इस कलियुग में खोज रहा था, कह दो राम से रावण पुनः वापस आया हैं, तब एक था अब हर घर मे छाया हैं। धन्यवाद। विवेक सिंह राजावत। रावण का संवाद
रावण का संवाद
read more