Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बच्चे का जन्म Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बच्चे का जन्म from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बच्चे का जन्म.

dhanraj solanki

बच्चे का जन्म इस तरह होता है

read more

Mintu soni

नए बच्चे का जन्म हुआ और यह एक खुशी का नजारा #Music

read more

KP STORY HD

क्या आप जानते है ? जब बच्चे का जन्म होता है तो उसमें 300 हड्डियां होती है 18 वर्ष आते आते 206 हड्डी रह जाती है. #Memes

read more
क्या आप जानते है ? जब बच्चे का जन्म होता है तो उसमें 300 हड्डियां होती है 18 वर्ष आते आते 206 हड्डी रह जाती है.

©KP TAILOR HD क्या आप जानते है ? जब बच्चे का जन्म होता है तो उसमें 300 हड्डियां होती है 18 वर्ष आते आते 206 हड्डी रह जाती है.

#Memes

Tech Heviys

हांगकांग में एक बच्चे का जन्म हुआ जो पहले से ही गर्भवती पाई गई, बच्चे की यह स्थिति, जिसे मेडिकल की भाषा में Fetus In Fetu बोलते है, जो प्रत्

read more

Writer1

#collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #शिक्षाऔरशिक्षार्थ शिक्षा और शिक्षार्थ *************** शिक्षा है हर बच्चे का जन्म सिद्ध अधिकार,

read more
शिक्षा और शिक्षार्थ
***************

शिक्षा है हर बच्चे का जन्म सिद्ध अधिकार,
अज्ञानता के अंधेरे को शिक्षा से करता दूर है,शिक्षा है ऐसा हथियार।

नज़र बदले, नज़रिया भी, सोच को सकारात्मक बनाएं,
करके आविष्कार नए-नए पर प्रायोजनों से अवगत कराएं।

धार के गुरु शिक्षा पथ पर, शिक्षार्थ को करें साकार,
उन्नत देश के लिए सुंदर भविष्य के लिए शिक्षित हो हर घर परिवार।

शिक्षा के माध्यम से सदा भारत का मान बढ़ाएंगे,
करके बढ़त हर क्षेत्र में नई क्रांति लाएंगे। #collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ 
#शिक्षाऔरशिक्षार्थ

शिक्षा और शिक्षार्थ
***************

शिक्षा है हर बच्चे का जन्म सिद्ध अधिकार,

Aishwarya CMH

नूर दिल का न बुझे कभी एक गाँव में बहुत ही गरीब परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ। परिवार के सभी लोग काफी खुश थे और जैसे ही उन्हें मालूम पड़ा

read more
नूर दिल का ना बुझे कभी
एक गाँव में बहुत ही गरीब परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ। परिवार के सभी लोग काफी खुश थे और जैसे ही उन्हें मालूम पड़ा बच्चा देख नहीं सकता तो उनकी खुशी मायूसी में बदल गई। 
दादा दादी, नाना नानी, माँ बाप, सबने मिलकर तय किया की बच्चे की कमजोरी को कभी बच्चे की मायूसी की वजह बनने नहीं देंगे। सब मिलकर बच्चे को हमेशा सकारात्मक रखने की कोशिश करते। दादा दादी, नाना नानी, बच्चे को हमेशा सकारात्मक कहानियाँ सुनाते थे जिससे बच्चे की सकारात्मता बनी रहती थी। घर के सदस्य जब भी मंदिर जाते थे तो प्रसाद लाकर बच्चे को खिलाते थे। जैसे जैसे वक्त बीत रहा था बच्चा लाठी के सहारे इधर उधर चलने लग गया था। अब दादा दादी,माँ बाप, बच्चे को रोज मंदिर ले जाने लगे थे यह देखकर पुजारी मन ही मन में कूडने लगा।

पुजारी एक दिन बच्चे से बोला जब तुम देख नहीं सकते तो रोज घरवालों के साथ मंदिर क्यों आते हो?

बालक ने बड़े प्रेम पूर्वक उत्तर दिया पुजारी जी मैं 
भगवान को नहीं देख सकता मगर 
भगवान तो उनके बनाए हर जीव जन्तु को देख सकते हैं 
और जीव जन्तु में प्रभु निवास करते हैं।

छोटे से बालक से इतना बड़ा उत्तर सुनकर 
पुजारी ने शर्म से सिर झुका लिया और 
बच्चे के घरवालों की आँखों में आँसू आ गए।।

नहीं बन सकते अगर तुम किसी का सहारा।
मत महसूस कराओ दूसरों को बेसहारा।।

©Aishwarya CMH नूर दिल का न बुझे कभी 

एक गाँव में बहुत ही गरीब परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ। परिवार के सभी लोग काफी खुश थे और जैसे ही उन्हें मालूम पड़ा

Shreya Tripathi

#sagun #रश्मों_रिवाज जब एक बच्चें का जन्म होने वाला होता है तब एक स्त्री तमाम उलझनों, परेशानियों, उतार-चढ़ाव के साथ एक बच्चे को जन्म देती

read more
जब एक बच्चें का जन्म होने वाला होता है तब एक स्त्री तमाम उलझनों, परेशानियों, उतार-चढ़ाव  के साथ एक बच्चे को जन्म देती है ।
जिसमें रिवाजो के हिसाब से  घर के लोगों को उसके द्वारा कुछ दिया जाता है।
 असल मामले में लेने की हकदार तो स्वयं वो स्त्री होती है ,जो मुश्किलों से बच्चे को जन्म देती है।
 पूरे 9 महीनें के समय मे असहनीय दर्द,उल्टियां,गुस्सा,चिड़चिड़ापन,मूड स्विंग,दवाइयां और जाने क्या क्या समस्याएं वो सहती है।
 फिर एक बच्चे का जन्म होता है।
 बच्चे के जन्म समय कहते है 20 हड्डियां एक साथ टूटने इतना दर्द होता है।
मानव शरीर 45 डेल (यूनिट) तक दर्द सह सकता है जबकि बच्चे को जन्म देते वक्त मां को 57 डेल (यूनिट) तक का दर्द होता है. यह दर्द इतना अधिक है जैसे किसी व्यक्ति की 20 हड़्डियां एक साथ टूट रही हों”.
 मगर फिर भी उस बहु को ना कोई गिफ्ट मिलता है ना ही सम्मान हर घर की लगभग यही कहानी है...

रही बात बेटी और बेटे की तो दोनों के जन्म में शायद एक से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है 
 दर्द एक सा ही होता है फिर भी भेद-भाव किया जाता है ...
समाज को चाहिए कि जिसने बच्चे को जन्म दिया दुनिया मे लाई उस माँ को उपहार स्वरूप कुछ भेट करे, क्योंकि वो आपके वंश को आगे बढ़ा रही है आपको सुखद अनुभव कराती है।
 एक पति को चाहिए कि अपनी पत्नी को स्वमं कोई उपहार दे क्योंकि उसनें उसके परिवार को पूरा किआ है उसका इतना हक तो बनता है परम्पराएँ तो सिर्फ एक रूढ़िवादी सोच है जो पीढ़ियों दर पीढ़ियों से सिर्फ एक दूसरे द्वारा निभाई (ढोई) जा रही वो भी बिना मन के या बिना सहमति के।
शायद यह बिचार गलत लगे मेरा मग़र यह बिचार केवल मेरे अकेले का नही है मुझ जैसी न जाने कितनी लड़कियों के दिमाग मे यही बात आती है मगर वो कहती नही

बाकी सहमति-असहमति वो लोगो के ऊपर निर्भर करता है समाज ना ऐसे खुश है ना वैसे🙏
Shreya Tripathi

©Shreya Tripathi #sagun 
#रश्मों_रिवाज 
जब एक बच्चें का जन्म होने वाला होता है तब एक स्त्री तमाम उलझनों, परेशानियों, उतार-चढ़ाव  के साथ एक बच्चे को जन्म देती

Sarita Shreyasi

छोटकी ईया इसी नाम से सब पुकारते थे उसे गाँव मोहल्ले में । सब के सुख-दुःख की साझेदार, समस्या में सलाहकार और विवाद के लिए सरपंच। पड़ोस का तीन

read more
Longstanding resentment, deep hurt, fear, anger .. & menifestation of all these is..
Cancer ..

Sharing the stories of three simple lives.. strong smiling women..
I just peeped into their happy lives to find out the pain.. they themselves didn't know..

Read in caption.. 
छोटकी ईया छोटकी ईया इसी नाम से सब  पुकारते थे उसे गाँव मोहल्ले में । सब के सुख-दुःख की साझेदार, समस्या में सलाहकार और विवाद के लिए सरपंच। पड़ोस का तीन

Divyanshu Pathak

अधिकतर इस बिखराब में खो जाते है। कई विरले स्वयं को बना भी पाते है। : सुप्रभातम साथियो उम्मीद करता हूँ कि सब सकुशल होंगे। : "सत्य" का कोई पर्

read more
आपके अपने विचार ,
मेरा अपना मत है।
ये कतई ज़रूरी नही कि,
मेरे मत से आप,
आपके विचारों से मैं,
सहमत हो जाऊं।
विचारों में टकराव होता है।
स्वभाव बदलते है।
आदत भी बनती और बिगड़ती है। अधिकतर इस बिखराब में खो जाते है।
कई विरले स्वयं को बना भी पाते है।
:
सुप्रभातम साथियो उम्मीद करता हूँ कि सब सकुशल होंगे।
:
"सत्य" का कोई पर्

Nammy S

रिश्ता चाहे कोई भी हो शुरू शुरू में वो वाकई चॉकलेट सा मीठा ही होता है। माँ-बच्चे, पति-पत्नी, साँस-बहु, नंद-भाभी, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रैंड, बॉस-ए

read more
चॉक्लेट सा रिश्ता....

एक छोटी सी मीठी कहानी



Read in Caption... रिश्ता चाहे कोई भी हो शुरू शुरू में वो वाकई चॉकलेट सा मीठा ही होता है। माँ-बच्चे, पति-पत्नी, साँस-बहु, नंद-भाभी, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रैंड, बॉस-ए
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile