Find the Latest Status about महंगाई पर शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, महंगाई पर शायरी.
Vic@tory
White पहले लोगो को डिजिटल इंडिया करके कैशलेस कर दिया, अब जब लोगो डिजिटल हुए अब सरकार जीएसटी लगा रही है। ये कैसी सरकार है। सत्ताधारियों ने हिंदुस्तान के लोगो को भिखारी बना दिया है आपने वोट बैंक के लिए आटा दाल मुफ्त, पानी मुफ्त, बिजली मुफ़्त, सफ़र मुफ़्त I सब लोगो को मुफ्तखोर और नकारा कर दिया। जब सरकार ने सब कुछ मुफ्त कर दिया तो सरकार के पास आय नहीं होगी तो सरकार और चीजों पर टैक्स बढ़ाएगी।आज महंगाई अपनी चरम सीमा पर है। ©हिंदुस्तानी #महंगाई अपनी चरम सीमा पर है।
#महंगाई अपनी चरम सीमा पर है।
read moreDeepak Chandela
डिजिटल इंडिया डिजिटल इंडिया का सौर मचाने वाले अब गूगल से रोटी डाउनलोड कर के दिखाए ©Deepak Chandela #महंगाई
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
दुनिया स्वयं को बढ़ावा देने में व्यस्त है तभी तो सभी व्यक्ति मंहगाई से त्रस्त है ©Anushi Ka Pitara #महंगाई
Kaushal Kumar
।।*आगे का क्या इरादा है*।। ज्यादा लेने जाते हैं, और थोड़ा लेकर आते हैं। मांग और उसकी पूर्ति में, अक्सर धोखा खाते हैं।। दैनिक जीवन के रंगों से, जीवन सादा - सादा है। मन मसोस कर जीते हैं, फिर भी कर्जों ने लादा है।। आमदनी की गति मन्द है, खर्चे की गति ज्यादा है। ऐसे में यह कौन कहे, आगे का क्या इरादा है।। ©Kaushal Kumar #महंगाई
kishor kumar deshmukh
"महंगाई" पेट्रोल-डीजल के भाव में तेज दौड़ने की कम्पीटीशन जो चल रही है सेंचुरी मारने की फिराक में दोनों के बीच भागमभाग जो चल रही है तेल का भाव है,कि छक्के पर छक्के लगाया जा रहा है धीरे-धीरे तेज बॉलिंग से जनता को क्लीन बोर्ड जो किये जा रहा है ऐसा लग रहा है जैसे ,गाड़ी की सवारी अब ,बीते दिनों की बात हो जाएगी गाड़ी का एक्सीलेटर छोड़ अब सायकल की पैडल पर आ जाएगी कोरोना की महामारी से ,अभी राहत मिली नहीं ऊपर से महंगाई है कि ,आहत पर आहत किये जा रही आम आदमी का जेब पहले से ही खाली है ऊपर से" मंहगाई "जो सब पर भारी है चावल आटे का भाव सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़े जा रहा है खाने का तेल है कि,ऊपर से आंखें दिखाये जा रहा है दाल खाना धीरे-धीरे कम जो होने लगी है "मंहगाई "है कि सब पर भारी जो होने लगी है आम आदमी है कि, जैसे ठगा सा महसूस कर रहा है करे तो करे क्या बस अपनी किस्मत को कोसे जा रहा है| किशोर कुमार देशमुख दुर्ग छत्तीसगढ़ ©kishor kumar deshmukh महंगाई
महंगाई
read more#Lifechanger
दुनिया में लोग महंगी चीजों की कद्र करते हैं। सस्ती की नही इसलिए अपने आप को महंगा बनाइए ©#Lifechanger #महंगाई