Find the Latest Status about स्मृतियाँ कितनी है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्मृतियाँ कितनी है.
sarika
मैं हर बार "स्मृतियों" का, वहीं घरौंदा बनाती हूं जहां मैं और तुम, साथ रहा करते थे ©sarika #स्मृतियाँ
Pushpendra Pankaj
जब मन शांत हो, थोङा सा एकांत हो , तब बीती स्मृतियाँ ताज़ा हो जाती हैं । ©Pushpendra Pankaj स्मृतियाँ
स्मृतियाँ
read moreRicha Dhar
ब्रम्हांड में सब कुछ परिवर्तनशील है जन्म,मृत्यु,दिन,रात सब कुछ एक तुम्हारी स्मृति है जो हृदय से नहीं जाती सब कुछ तो बदल जाता है यहां तक कि मानव स्वभाव भी परंतु तुम्हारी स्मृति में कोई फेर बदल नहीं अमरत्व प्राप्त सी हैं तुम्हारी स्मृतियाँ जब हर चीज़ परिवर्तनशील है सब में बदलाव आता है तो तुम्हारी स्मृतियाँ क्यों दृढ़ और अटल है ©Richa Dhar #pehlimulakat स्मृतियाँ
#pehlimulakat स्मृतियाँ
read moreस्मृति.... Monika
इश्क़ की रुबाइयाँ तुमसे हैं मुमताज़ औ शाहजहाँ क्या हैं असली इश्क़ की तो ख़ुदाइयाँ तुमसे है इश्क़, उल्फ़त, प्यार, मुहब्बत लैला -मजनूँ, हीर -राँझा की कहानियाँ तुमसे हैं| ताज तो बस गवाह इश्क़ के पागलपन का है सच्चे इश्क़ की सारी स्मृतियाँ तुमसे हैं | @स्मृति... मोनिका ✍️ ©स्मृति.... Monika #सच्चे इश्क़ की सारी स्मृतियाँ तुमसे है #
#सच्चे इश्क़ की सारी स्मृतियाँ तुमसे है #
read moreजीtendra
मेरे पास मौसम की कोई खबर नहीं, लेकिन इतना पता है, स्मृतियां तूफान लाती हैं... #स्मृतियाँ #तूफान #मौसम
Navdeep Rawat पार्थ
आसान नहीं होता ©Navdeep Rawat पार्थ तुम्हारी स्मृतियाँ #Smriti
तुम्हारी स्मृतियाँ #Smriti
read more@tul maurya(IT)
मां से बढ़कर कोई गुरु नहीं होता... ##मां तू कितनी ##अच्छी है तू कितनी ##भोली है तू कितनी प्यारी है##
Parasram Arora
गोल्ड़न जुबली वाले दिन क़े विगत पचास वर्षों मे न जाने कितनी बार बिखरने क़े अवसर आये मेरे जीवन मे और हर बार संभाला है"उसने " मुझे अपना समझ कर न जाने कितनी त्रासदियां क़े दुख आये जीवन मे इस दरमियान लेकिन हर दुख क़े सामने "वो " डटी रही पहाड़ बन कर और निभाती रही मेरे कर्तव्यों को अपना समझ कर मेरी हर छोटी मोटी बीमारी मे तने रहे उसके रतजगे छतरी बन कर यध्यपि उसका ईश्वर अलग था और मेरा अलग लेकिन उन ईश्वरों मे कभी हुई नहीं. टकराहट हमारा तालमेल देख कर मेरी मानवीय भूले हो या अमानवीय अपराध सभी को " वो " करतीं रही नजर अंदाज़ मेरी नादानी समझ कर ©Parasram Arora गोल्डन जुबली और विगत स्मृतियाँ
गोल्डन जुबली और विगत स्मृतियाँ
read moreAnand Dadhich
स्मृतियाँ स्मृतियों का स्पंदन, खींचता है मन को, उस दौर में, जिसमें; मैं नहीं जा सकता। स्पंदन का श्रम जारी है, इस दौर की जद्दोजेहद, उस दौर पर कुछ भारी है, पर विवशता नहीं हारी है। स्मृतियों का दोष नही है, हमें ही होश नही था, उन; स्मृतियों से संविदा करते वक्त। हम लचीले, निरीह, निर्मल, निरपेक्ष, निष्पक्ष, निश्छल थे और स्मृतियाँ हमारे दिल में, जीवन में जगह बनाती गई...। डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' ©Anand Dadhich #स्मृतियाँ #kaviananddadhich #poetsofindia #poetananddadhich #hindipoetry
Dr Jayanti Pandey
किताब में रखे सूखे फूल सी है स्मृति तुम्हारी दिखने में मुरझाई है पर दिल में तरोताजा है समय ने छुड़ा दिए हैं ,बहुत से लोगों के प्रेम ठंडी आग सी यादें हैं, कुरेदना नहीं ज्यादा है #2020unforgetableyear #jayakikalamse #yqdidi #yqhindi #स्मृतियाँ