Find the Latest Status about पहल में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पहल में.
Arjun Patel
सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त बने भारत महात्मा गांधी जी की जयंती पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत की पहल में अपना योगदान दें और बाजार जाएं
सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त बने भारत महात्मा गांधी जी की जयंती पर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत की पहल में अपना योगदान दें और बाजार जाएं
read moreAuthor Munesh sharma 'Nirjhara'
जब से मोबाइल हाथ आया है,दुनिया की घर बैठे सैर कराता है बहुत जुड़े पराये इसके जरिये हैं,घर में अपनों से किया बेगाना है जरूरत है इसकी माना,पर ज़रूरत को सिर नहीं ज़्यादा चढ़ाना है एक दिन यही हाथ रह जायेगा,प्रेम-प्यार बस इसी से निभाया जाना है! Challenge 15 - 'मोबाइल' 4 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें। #yqbaba #yqdidi #tmkosh ♦️#collab करने के बाद विषय के comment में
Mamta Singh
माेबाइल के रिश्ते ताे खुब निभ रहे, पर दिल के रिश्ते गुम हाे रहे है। Pubji or candy crush जैसे गेम के चक्कर में, हमारे युवा खेल का मैदान भूल रहे है। Challenge 15 - 'मोबाइल' 4 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें। #yqbaba #yqdidi #tmkosh ♦️#collab करने के बाद विषय के comment में
भुवनेश शर्मा
मोबाइल है जब से आया रिश्तो में आभासी पन ही छाया, पहले झगड़े भी होते थे और सुलह भी होती थी जब आपस में टकराव होते थे, अब दूर के रिश्ते अच्छे लगते हैं क्योंकि सब अब मोबाइल पर मिलते हैं, मोबाइल को इंसानों ने बनाया पर मोबाइल ने इंसानियत का अस्तित्व मिटाया! Challenge 15 - 'मोबाइल' 4 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें। #yqbaba #yqdidi #tmkosh ♦️#collab करने के बाद विषय के comment में
Vishal Vaid
कभी जाते थे मैदानों में सारा दिन खेलने को आज कल तरक़्क़ी के धुंए में हाँफते रहते है जकड़े रहते है मोबाइल की बेड़ियों से बच्चे अब बंद खिड़कियों से बाहर ताकते रहते है Challenge 15 - 'मोबाइल' 4 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें। #yqbaba #yqdidi #tmkosh ♦️#collab करने के बाद विषय के comment में
Sweta
चल अकेला ,चल अकेला, राही चल अकेला जीवन है सुख दुःख का मेला ,चल अकेला ये जीवन कहाँ आसान , तुम सुनते जाना कोई कहाँ सुखी , यहाँ रोज सुख दुःख का खेला पर नदी की ये धारा क्या कहती ,तू सुन ले यारा जो राही चला अकेला वो ,कभी नहीं हारा मंजिल पर तुम अपनी निगाहें टिकाए रखना बनके निर्मल जल की धारा , सब की प्यास मिटाना !! Challenge 9 - 'चल अकेला' 8 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें। #yqbaba #yqdidi #tmkosh ♦️#collab करने के बाद विषय के comment में
Prerit Modi सफ़र
तुम उड़ोगे गिरोगे नहीं ये ठान लो तुम में है वो जज़्बा वो कुछ कर दिखाने का जो तुमने देखा था अपने अंधियारे में आज समय आ गया उसे रौशन होने दो.. तू चल अकेला ही सही है मेरा हाथ तेरे साथ राह आसाँ हो जाएगी जब तू पकड़ेगा मेरा हाथ अपने हाथ तू चल तो सही हौसले की सवारी कर तो सही हार मानना नहीं झुकना नहीं, ये तेरे लिए है नहीं.. Challenge 9 - 'चल अकेला' 8 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें। #yqbaba #yqdidi #tmkosh ♦️#collab करने के बाद विषय के comment में
Monali Sharma
मैं बन जाऊं तुम्हारी सूर तुम बन जाओ गीत मेरे और क्या चाहूंँ मैं बिन बोले ही समझ जा ओ मीत मेरे इक तुम से ही हारी हूँ मैं मगर फिर भी तुम ही हो जीत मेरे मेरा दिल तुझे पुकारें तुम कहीं भी हो आ जाओ ओ मीत मेरे सारी दुनिया को छोड़ा मैंने इक तुम को ही अपना माना प्रीत मेरे अब इतना भी ना सताओ कही भी वो अब लौट चलें आओ ओ मीत मेरे Challenge 17 - 'मीत मेरे' 4-6 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें। #yqbaba #yqdidi #tmkosh ♦️#collab करने के बाद विषय के comment
Sachin Ratnaparkhe
अगर चलना चाहता है तो फिर चल अकेला चल अकेला, राह किसी की देखता क्यों? तू निकल अकेला चल अकेला। चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला।। यूं तो तेरे रास्तों में ठोकरों की भरमार बहुत है, ऐसी राहों पर तू ही खुद चल अकेला,चल अकेला। चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला।। इतनी भीषण गर्मी में राह तपती है यूं आग बनकर, बिन रुके तू कदम बढ़ाकर चल अकेला,चल अकेला। चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला।। जीवन के पथ पे सजी है संघर्षों की अनंत बेला, बगैर किये मंज़िल की परवाह तू चल अकेला,चल अकेला। चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला।। मुश्किल हो सकता है लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं, करके दृढ़ संकल्प तू बस चल अकेला,चल अकेला। चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला।। अपनी कोशिशों पर तू खुद ही हार यूं मत मान लेना, प्राण की अंतिम साॅस तक तू चल अकेला, चल अकेला। चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला,चल अकेला।। Challenge 9 - 'चल अकेला' 8 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें। #yqbaba #yqdidi #tmkosh ♦️#collab करने के बाद विषय के comment में
Sangeeta Patidar
नहीं है तू मतलबी भीड़ का हिस्सा, बड़ा है तेरा हौंसला, तू चल अकेला. नज़रंदाज़ कर सब बेकार की बातें, खरा है तेरा इरादा, तू चल अकेला. सँवार ले जहाँ ज़माने में रंग हज़ार. रंगीं है तेरा ख़्वाब, तू चल अकेला. टूटे जो तो फ़िर ख़ुद को संभालना, ज़िंदा है तेरा जज़्बा, तू चल अकेला. Challenge 9 - 'चल अकेला' 8 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगिता में भाग लें। #yqbaba #yqdidi #tmkosh ♦️#collab करने के बाद विषय के comment में