Find the Latest Status about dark humor quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, dark humor quotes.
Sup_holster
White The moonlight kissed your skin softly, as if the stars themselves envied the way you illuminated the dark. ©Sup_holster dark #Sad_Status
dark #Sad_Status
read moreSri Harsha Reddy
White When everything feels dark, remember you can be the light. © Sri Harsha Reddy #dark #SelfMotivation positive life quotes
#Dark #SelfMotivation positive life quotes
read moreMena Ravi
રવિ, કરેલ કર્મના વળી ક્યાં કદી કોઈ કાગળ હોય છે ?? એતો બસ નાભિને જ ખબર કે કોણે કોને દુભાવ્યા હોય છે ©Mena Ravi #Dark
Sh@kila Niy@z
माना कि बहुत रंगीन है ये दुनिया और बहुत चालाक लोग भी इस दुनिया में रहते हैं लेकिन हम ये क्यूॅं भूल जाते हैं कि इसी दुनिया में कुछ बहुत सीधे-सादे, भोले, दिल के नेक और अच्छे इंसान भी रहते हैं, जो बहुत ख़ालिस दिल से, जाने-अंजाने में कभी हमें Dear तो कभी best friend, या फ़िर और कुछ भी बोल देते हैं। लेकिन इसमें हमें बुरा लगनेवाली या फ़िर दूसरे लोग हम पर शक करें, ऐसी ग़लत बात क्या है?? किसी के सिर्फ़ dear कह देने से आप उस इंसान के dear बन तो नहीं जाते ना?? और आज कल social media पर बहुत सारे लोग एक दूसरे को dear बोल देते हैं। अब बताइए कि हम किस किस को मना करते रहें की please मुझे dear मत कहा कीजिए, मुझे ये वाली emojis ❤️❣️🌹🥰 मत send किया कीजिए। और लोगों को इतनी सी भी बात समझ नहीं आती। बस ज़रा ज़रा सी बात पर लोग शक ही करने लगते हैं। ख़ैर लोगों की बातों का भी इतना बुरा नहीं लगता लेकिन, जो इंसान हमें एक बहुत लंबे अरसे से जानता हो जब वही इंसान ऐसी फ़िज़ूल बातों को लेकर हम पर शक करे, हम पर ग़लत और बुरे इल्ज़ाम लगाए, हमनें कभी सोची भी नहीं होती ऐसी बातें जब उस शख़्स की ज़ुबान से निकल जऍं, सच मानिए दिल बहुत दुखता है , ऐसा लगता है कि अभी इसी वक़्त मौत आ जाए और उस इंसान को हम दोबारा कभी नज़र ही न आऍं। मैंने ख़्वाबों-ख़यालों में भी कभी नहीं सोचा था कि वो शख़्स मेरे बारे में ऐसा भी सोच सकता है, ख़ैर ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #disappointed #Hurtheart #nojotohindi #Quotes #25aug #Dark
RAVI PARIHAR
मेरी कलम ✍🏻✍🏻🙏🏻🙏🏻 *(रवि परिहार)* *ना जाने क्यूँ एक वर्ग हमसे जलता है...*✍🏻 शायद वो हमारी ऊंचाई छूने से डरता है... बेशक वो बातें बराबरी की करता हैं... ग़र बराबर बैठेने पर उसे अखरता है.. *ना जाने क्यूँ एक वर्ग हमसे जलता है...*✍🏻 हिंदुत्व कि बातें कर एकता को कहता है... और एक हो जाये तो फ़िर दूरियाँ बढ़ाता है... बैठ ऊँचे पायदान जाति धर्म बतलाता है... जाति तोड़नी नहीं और धर्म का ज्ञान सीखता है *ना जाने क्यूँ एक वर्ग हमसे जलता है..*✍🏻 अपने हित में वो सबको एक बतलाता हैं.. जब हम एक हो तो हीन भाव दिखाता है... अखंडता की बात कर ख़ुद शासित होना चाहता है.. छोटे बड़े का भेद कर बार बार रौब दिखाता है. *ना जाने क्यूँ एक वर्ग हमसे जलता है*✍🏻 भेदभाव कर वो रोड़े बनता जाता हैं... अपना बन छुप -छुपकर भेद दिखाता है.. जाति- जाति कर पानी भी अलग बताता है.. एक टांके के दो भाग कर पानी पीता है.. *ना जाने क्यूँ एक वर्ग हमसे जलता है...*✍🏻 छीनकर जायदाद अपना अंश बढ़ाता है... औरो के लहू से गेहूं वो उगाता है... बैठ अलग वो हिंदू हिंदू चिल्लाता है.. दलित की बात प़र मुह मोड़ जाता हैं... *ना जाने क्यूँ एक वर्ग हमसे जलता जाता हैं...*✍🏻 *ना जाने क्यूँ एक वर्ग हमसे जलता जाता हैं...*✍🏻 रवि परिहार ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 ©RAVI PARIHAR #Dark