Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जताई संवेदना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जताई संवेदना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जताई संवेदना.

पवन कुमार बैरवा

णढड जताई चिंता

read more
चांदनी चांद से होती हैं 
🌷सितारों से नहीं 🌷
🌇🌅
मोहब्बत एक से होती है
🥀हजारों से नहीं🥀

👫💕आशी कुमारी👫💕 णढड जताई चिंता

Parasram Arora

संवेदना

read more

Vilas Bhoir

संवेदना....

read more
vil@sbhoir

©Vilas Bhoir संवेदना....

Sandeep Dixit

#Pehlealfaaz गौर से देखोगे तो सब कुछ पता चल जाएगा
इनके हक मारोगे तो सारा जहां जल जाएगा
कौन कहता है गरीबी बस ग्रहों का खेल है?
हम करें कोशिश तो ये विधि का लिखा टल जाएगा।
 #संवेदना

KK Mishra

संवेदना

read more
 संवेदना

प्रदीप राज खींची

संवेदना #

read more
White उम्र‌ सारी बीत गई यही बात बताने में,
कितनों को बली चढ़ा दिया ठाठ दिखाने में।
पड़ोस की लाली भी हमेशा उदास रहती थी,
क्या कोई कदम बढ़ाया था उसको बचाने में।
कितनी बेटियां बची होती बर्बाद भी न होती,
कदम से कदम तो मिलाया होता साथ आने में।
राक्षसी हो गई है प्रवृत्ति जाने क्यों इंसान की,
काश किसी ने तो‌‌ प्रयत्न‌ किया होता राम बनाने में।
भेड़ चाल है सब मुझको दिखावा लग रहा है,
पगडंडी पर चल रहे समूहो‌ का छलावा लग रहा है।
किया होता जत्न‌ तो कोई चिरईया शहीद न हो पाती,
इतनी जागरूकता दिखाई होती कानून सख्त बनवाने में।
पहले पहल तो सब कुछ लिपकर छुपा दिया जाता है,
फिर नाप तोलकर समय लगता है सुर्खियां बनाने में।
आवाम इंतजार करती है देखती है मिजाज हवाओं का,
फिर भरती है दम्भ एक एक कर हाजिरी लगाने में।
काश कि निकले हैं सड़कों पर तो कुछ तो फिजा़ बदले,
इंसाफ सभी को मिलेगा बस कुछ अपनी नियत बदलें।
हर जुर्म करने वाले को सजा का खौफ होना चाहिए,
आओ अब भिड ही जाएं सजा खौफनाक बनवाने में।
रूह भी कांप उठेगी कई बार मुजरिम को डराएगी,
फिर न ही कोई 'निर्भया'आशिफा' या 'मौमिता' हो पाएगी।
फिर न ही कोई 'निर्भया'आशिफा' या 'मौमिता' हो पाएगी..prk

©प्रदीप राज खींची संवेदना #

somnath gawade

हृदयाशी हृदयाची
तार आता जुळली 
संवेदना होई सारख्या
प्रीतीची ओळख  पटली #संवेदना

Anjali R Gupta

ये जिंदगी संवेदनायों का सफ़र है
चंचलता और चपलताओं से भरी ये डगर है
वीरानी छाई हुई है हर ओर बस्ती में 
मुस्कान मुकम्मल हुए गुजरे कई पहर है
गमगीन है हर शक्स अपने ही गम में 
संवेदनाओं को समझे किसी की कहाँ   ऐसा मंजर है
भावनाएँ कभी हँसाती है कभी रुलाती है
कभी खुशियों की बौछार है कभी आँसुओ का कहर है #संवेदना

Manisha Sahay

संवेदना

read more

Captain Saini

संवेदना

read more
शहर की लड़की शहर की लड़की ,
कुछ ही है सम्मान की बोधक
बाकी सब मड़की,
ना पूछो सहाब शहर की लड़की
संस्कृति की इन्होंने ला दी कड़की
माँ ने कुछ कह दिया तो भावना से भड़की
क्या बताएं सहाब, शहर की लड़की
कतार चाहिए पुरुष मित्रो की
शौंक रखती है आधे कपड़ो के चित्रों की
बस लम्बे से फ़ोन से मुह दबाकर चिपकी
हर घण्टे चाहिए सेल्फी की हिचकी
इसीलिए तो लकड़ी की तरह पिचकी 
क्या बताएं सहाब शहर की लड़की
आपसे मुझे यही है आश
इनके बिल्कुल न बैठना पास
नही तो आपको भी होगा आभास
कि जीवन का कहाँ गया प्रकाश
CAPTAIN HARSHIT KUMAR SAINI संवेदना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile