Find the Latest Status about संसद का वेतन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संसद का वेतन.
Aditya Kumar Bharti
सम्मान हमेशा वर्तमान परिदृश्य में देश को चाहिए वैक्सीन और आॅक्सीजन। संसद के निर्माण से होगा कितना अच्छा आर्थिक समायोजन।। ©Aditya Kumar Bharti #संसद निर्माण का औचित्य
#संसद निर्माण का औचित्य
read moreEk villain
संसद का बजट सत्र भले ही तय समय से 1 दिन पहले समाप्त हो गया हो लेकिन कुछ मिलाकर व सुचारू रूप से चलाई है इसलिए लो लेकिन होने के असंतोष का विषय है क्योंकि संसद के पिछले सत्र हंगामे से 24 हुए इसके चलते ना तो राष्ट्रीय महत्व के विषय में व्यापक चर्चा हो सकी है और ना ही प्रस्तावित विधेयक पारित हो सके इसमें विस्तृत नहीं किया जाना चाहिए किसी कालीन सत्र में राज्यसभा में महान होने के चलते सत्र की समाप्ति में सभापति वह क्या यह नया डू की नाखुशी जताते हुए कहना पड़ा कि उसे संसद में इस बार अपनी क्षमता में बहुत कम कम कम इसकी भी अनदेखी नहीं की जा सकती मानसून सत्र किसी तरह से इस कारण बर्बाद हो गया है कि विपक्षी अपने संसाधनों को लेकर संसद के भीतर बाहर हंगामा करते हैं जिन्हे उन्हें आंसू भी आचरण के लिए निलंबित किया गया इस हंगामे के जरिए विपक्षी एक तरह से आरके साबित करने की कोशिश कर रहा है ऐसे में दावे को स्वीकार नहीं किया जा सकता कि नहीं बल्कि विधानसभा मंडल को भी गलत संदेश जाता है क्या बोल सकते हैं कि अभी हाल ही में बंगाल विधानसभा में किस तरह की हिंसा हुई यह महत्वपूर्ण है कि संसद के बजट सत्र में लोकसभा में उसके उत्पाद 100% से अधिक विधानसभा चुनाव विधायक को हरी झंडी दिखाई और उत्पादन 99% दर्ज की गई है यह देनी होगी ©Ek villain #संसद का सफल शास्त्र #Love
#संसद का सफल शास्त्र Love
read moreSumit Kumar
अपने वेतन का कुछ यूँ हिसाब लगाता हूँ मैं, . पैसा कमाकर भी कुछ नहीं बचा पाता हूँ मैं.. ©Sumit Kumar वेतन..
वेतन..
read moreSarita Malik Berwal
कर्ण की करुण कहानी हो, या एकलव्य के आगे द्रोण शोषक का शौर्य सुनाता, इतिहासों में शोषित का मौन व्यास वाल्मीकि लिखते हैं, प्रसंग जो उनको दिखते हैं नहीं घाव जो दिखलाते, उनके मन को पढ़ता है कौन रामायण हो या महाभारत, युद्ध का आख़िर दोषी कौन भरी सभा में चीरहरण पर, आख़िर क्यूँ सारी संसद मौन नहीं कहीं कोई वीरपुरुष जो,राज विरुद्ध अभिभाषण दे न्याय स्वयं सिंहासन का प्यारा, अनहोनी को रोके कौन -सरिता मलिक बेरवाल ©Sarita Malik Berwal #संसद
Ek villain
संसद के लिए लाचा जैसे शब्दों का प्रयोग करना बिलकुल अच्छा नहीं लगता मगर जब टैक्सपेयर के करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी संसद में कोई काम ना हो तो वह संसद लाचार और बेचारी ही कही जाएगी जैसा अनुमान था वैसा ही हुआ बजट सत्र का दूसरा हिस्सा बिना किसी चर्चा और बिना किसी महत्वपूर्ण काम के ही संपूर्ण हो गया परम आदरणीय माननीय सांसदों से पूछना चाहिए कि 5 साल पहले जब झोली फैला कर वोट मांगने के लिए आए थे तब यह क्यों नहीं बताया कि अगर पार्टी का देश और जनता से जुड़े काम में से किसी एक को चुनने की बात आई तो आप पार्टी आलाकमान का पक्ष लेगी यह भी हैरानी की बात है कि पूरा संसद संसद ठप हो जाने के बाद भी हम किसी जवाबदेही तय नहीं कर ©Ek villain #IPL दुखद है संसद का ठप होना
#IPL दुखद है संसद का ठप होना
read morepramod malakar
लोकतंत्र का मंदिर नए संसद भवन का उद्घाटन का विरोध करने वाले 21 पारिवारिक राजनितिक दलों को जनता देख रही है!! ((((((((((((((((())))))))))))))))) 2024 के चुनाव में जनता इन सभी भ्रष्टाचारियों का नामोनिशान मिटा देगी!! ******************************* प्रमोद मालाकार भाजपा झारखंड प्रदेश ©pramod malakar # संसद भवन
# संसद भवन
read moreAditya Kumar Bharti
सम्मान हमेशा करोना देखना हम एक और संसद बना रहे हैं। और दो संसद से तुम्हारे विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं।। ©Aditya Kumar Bharti #संसद निर्माण
#संसद निर्माण
read more