Find the Latest Status about दुष्यंत का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुष्यंत का अर्थ.
Dharmendra Azad
एक मतला- सूखी नदी की रेत में थोड़ी नमी तो है दुनिया की भीड़ में मुझे तेरी कमी तो है @धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद" #दुष्यंत
Dushyant Yadav
अधूरा जो रह गया, उसे पूरा होजाने दो। उजाला अभी हुआ है जरा छिप जाने दो। तुम यूँ,नही,रुको,सुनो कह कर रोको मत मुझे। मैं आशिक़ ए वतन ऑलिया हूं। हुन #NojotoQuote #दुष्यंत
Dushyant Yadav
मुझे ग़लती करने दो,खुद सीखना चाहता हूं। परिन्दा हूँ, खुले आकाश में उड़ना चाहता हूं।। #NojotoQuote #दुष्यंत
Dushyant Yadav
नही,सुनो,मानो तो,बड़े परेशान से दिखते हो, इम्तेहान-ए-मोह्हबत के मारे लगते हो। #NojotoQuote #दुष्यंत
Dushyant Yadav
मेने गुलाब की तरह सजाया है तुझे। पंखुड़ियों सी बिखर मत जाना।। तो बेटी है मेरी,विदाई में अपनी रो मत जाना।। #NojotoQuote #दुष्यंत
Arpit Mishra
चाँदनी छत पे चल रही होगी, अब अकेली टहल रही होगी। फिर मेरा जिक्र आ गया होगा, वो बरफ़-सी पिघल रही होगी। कल का सपना बहुत सुहाना था, ये उदासी न कल रही होगी। सोचता हूँ कि बंद कमरे में, एक शमआ-सी जल रही होगी। शहर की भीड़-भाड़ से बचकर, तू गली से निकल रही होगी। आज बुनियाद थरथराती है, वो दुआ फूल-फल रही होगी। तेरे गहनों-सी खनखनाती थी, बाज़रे की फ़सल रही होगी। जिन हवाओं ने तुझको दुलराया, उनमें मेरी ग़ज़ल रही होगी। . ©Arpit Mishra दुष्यंत कुमार
दुष्यंत कुमार
read moreUSKA SHAYAR
White सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी ©USKA SHAYAR #दुष्यंत kumar
#दुष्यंत kumar
read moreविद्यार्थी राहुल
हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए! आज ये दीवार पर्दों की तरह हिलने लगी, शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए! हर सड़क पर हर गली में हर नगर हर गाँव में, हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए! सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मिरा मक़्सद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए! मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए! ● दुष्यंत कुमार (1 सितंबर1933-30 दिसंबर 1975) #दुष्यंत कुमार
#दुष्यंत कुमार
read more