Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वाटलेली पातळ भांग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वाटलेली पातळ भांग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वाटलेली पातळ भांग.

Stories related to वाटलेली पातळ भांग

khushboo subraj tiwari

भांग के नशे में।।

read more
इस बार होली हमें भी मनाना है ,
लस्सी और ठंडई को हाथ ना लगाना है,
सिर्फ एक दफा हमे भांग पीकर बेहोशी में कुछ बुदबुदाना है ।। #NojotoQuote भांग के नशे में।।

Nikita

असली मज़ा भांग का नहीं, तेरी मीठी शैतानियों का हुआ करता था..!!
जिस की परवान चढ़, मैने भी अपना बचपन तेरे साथ मुफ्त में जी लिया!! #yqbaba #होली #भांग #तू #यादें

YashMehta

अब भांग नहीं खायेंगे-३ #BuildingSymmetry

read more
जब हम घर पहुँचे तो बीवी दरवाजे पर खड़ी थी
समझ गए हम, अब मुसीबत आन पड़ी थी
पर बीवी ने हमको दिया बड़ा प्यार
अरे ये अपना ही घर हैं न यार
सुबह जब उतरी भांग
बीवी के व्यवहार से हम थे हैरान
बीवी बोली आप कल देर से आये
और मेरे लिए आई फोन लाये
कल मुझ पर इतना प्यार कैसे आ गया
मुझे लगा जैसे मेरा पति भांग खा गया
हमको कुछ याद ना आता था
कैसे हुआ ये सब समझ नहीं आता था
फिर हम पहुँचे उस दुकान पर
दुकानदार ने स्वागत किया पहचान कर
हमने पूछा क्या कल हम आये थे
अजी साहब, आप तो बहुत शरमाए थे
अपनी गर्ल फ्रेंड के लिए अपने आई फोन लिया
एकमुश्त अपने एक लाख रुपया कैश दिया
फिर हमको समझ आया
कि हमने खीचड़ा पकाया
चलो बीवी ने आई फोन पाया
लौट के बुद्धु घर को आया
फिर कसम खाई अब भांग नहीं खायेंगे
और खा भी ली तो क्रेडिट डेबिट कार्ड नहीं चलायेंगे

©YashMehta अब भांग नहीं खायेंगे-३

#BuildingSymmetry

YashMehta

अब भांग नहीं खायेंगे -२ #Phone

read more
अब तो हयो रब्बा हयो रब्बा चिल्लाने लगे
हर जगह हमको भूत नजर आने लगे
सड़के उल्टी हो गयी थी
गाड़ियां पुल्टी हो गयी थी
मोबाइल फोन हमने निकाला
न जाने किसको कुत्ता कमीना बक डाला
अबे यार मेरा क्या कसूर हैं
तेरा कसूर कि तु हमारा ससुर हैं
अपनी अग्नि मिसाइल आपने मुझ पर छोड़ दी
मेरी अच्छी भली जिंदगी नर्क की तरफ मोड़ दी
कभी तो समझो मुझे कितना दर्द हैं
ससुर बोले, बेटा हम भी मुसीबत के मारे मर्द हैं
बेटा तुम क्यों इतना घबराते हो
क्या मेरी बेटी को शॉपिंग नहीं कराते हों
हम तो बस चावल की फटी बोरी से बिखर गए
क्रेडिट कार्ड हमारे सारे बीवी की भेंट चड़ गए
वो बोले, बेटा अब घर को जाओ
दाल रोटी खाओ, चुपचाप सो जाओ
बीवी की गुलामी हर पति का धर्म हैं
शॉपिंग के बिल भरना हम सबका कर्म हैं

©YashMehta अब भांग नहीं खायेंगे -२

#Phone

YashMehta

अब भांग नहीं खायेंगे -१ #Phone

read more
इक दिन हमको ऐसी खुमारी छायी
जब हमने भांग की गोली खायी
भूले खुद को और भूले अपनी लुगाई
घर जब पहुँचे तो खूब हुई कुटाई
यूँ तो हम बड़े भोले भाले हैं
नई दिल्ली के रहने वाले हैं
अपनी बीवी की पूजा करते हैं
उसकी आवाज़ से भी डरते हैं
थोड़ी सी बदमाशी फिर भी करते हैं
कभी कभी बाहर की घाँस चरते हैं
चरित्र हमारा थोड़ा सा ढीला हैं
और अंदाज़ हल्का सा रसीला हैं
उस दिन मौसम बड़ा रंगीन था
दिल किसी की याद में गमगीन था
हमने भांग की गोली मंगवाई
ले भोले का नाम अंदर टपकाई
दो घंटे हमको कुछ भी नहीं हुआ भाई
फिर एकदम से भांग ने सर पर करी चढ़ाई
कभी हँसते थे कभी घबराते थे
फालतू में ही बोले चले जाते थे
दिल की धड़कन सुरसा सी बढ़ी जाती थी
सामने बीवी गदा लिए नजर आती थी
काफी मजे भी आ रहे थे
पैर से हम सर खुजा रहे थे
मन हुआ अब दरियागंज जायेंगे
सुलेमान की मच्छी खायेंगे
फिर यूँ लगा जैसे हाथ गायब हो गए
अजब से गजब हम अजयाब हो गए

©YashMehta अब भांग नहीं खायेंगे -१

#Phone

Sachin Pathak

मैं भोले क पुजारी तू भांग मेरी

read more
मैं तो राख लिए भटक रहा था गलियों में बनारस की,
वो कब भांग की तरह मुझ में उतर गयी पता ही नही।
मैं खत्म करने पहुंचा था सबकुछ
  बहुत कुछ शुर कब हो गया पता ही नही। मैं भोले क पुजारी तू भांग मेरी

हेयर स्टाइल by mv

#भांग के लिए प्यार भरी नोक झोंक#

read more

Raju Kumar

भांग पिने के बाद 🤣 #Comedy #Funny #shayri

read more

Praveen Jain "पल्लव"

महँगाई की भांग में सब के जीवन घुटे हुये

read more
पल्लव की डायरी
खुशियां हो गयी छूमंतर
सांसो को बचाने में पढ़ने 
पर रहे जादुई मन्तर
चेहरों की उदासी में
अंग अंग पर चोट पड़ी है
महँगाई की भांग में
सबके दम घुट पड़े है
टके की आवक में
रोजगार बन्द पड़े है
अस्त व्यस्त जीवन मे
खूनी रंग मिले हुये है
होलिका की होली में
जनता के जीवन हवन हुये है
                           प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" महँगाई की भांग में सब के जीवन घुटे हुये

Himanshu Prajapati

#Funny मांग भरने की उम्र में चिलम में भांग भर रहा हूं..!

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile