Find the Latest Status about बादलों के पार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बादलों के पार.
Parasram Arora
White प्राणो मे ज़ब तक साँसों की ज्योति जलती रहेगी. तुम तो रोशन होओगे ही ये जगत भी तुम्हारी रौशनी से चमकता रहेगा जिस दिन तुम्हारा ख्वाहिशो से मोह भंग हो जाएगा तुम्हारे जीवन की किश्ती भी उस पार तुम्हे पंहुचा देगी ©Parasram Arora उस पार
उस पार
read moreARBAJ Khan
White शैतान की दासतान वे कहते है। जब आप आश की एक छोटी - सी उमीद निराशा में बदल जाती है। तब काली दुनिया से कोई हमारे लिए आएसान करने के लिए तैयार रहता है। फिर वों कहते है। ना हर आएसान की कोई न कोई कीमीत होती है। ©ARBAJ Khan काली दुनिया के शैतान के खोफ
काली दुनिया के शैतान के खोफ
read moreMiMi Flix
"आसमान के पार एक अद्भुत यात्रा - रोमांच और सफलता की कहानी" - ऋषि और नीलिमा के साथ आसमान के पार एक रोमांचक यात्रा पर निकलें, जहां वे दूरस्थ
read moreMukesh Poonia
White हद में रह कर कभी कामयाबी नहीं मिलती, जीत के लिए हद पार करनी ही पड़ती है। . ©Mukesh Poonia #GoodMorning #हद में रह कर कभी #कामयाबी नहीं मिलती, #जीत के लिए #हद #पार करनी ही पड़ती है। आज का विचार आज का विचार सुप्रभात शुभ प्रभात विचार
Sk
White जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I ©Sk जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I
जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I
read moreamnewsnational
छत्तीसगढ़ मे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार। रायपुर छत्तीसगढ़। हेड लाइन - रायपुर (छ.ग) की राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गनौद-खरखराडीह में आयोजित कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि आरोपियों में 5 महिला शामिल है। बता दें कि पकड़े गए सभी आरोपी शिव महापुराण कार्यक्रम के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर तीन महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन चोरी कर ली थी। घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एंटी क्राइम,साइबर यूनिट और जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) की टीम ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में वाहनों, होटलों, लॉज और ढाबों की चेकिंग की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्र के वेलकम होटल में ठहरे कुछ संदिग्ध लोग ठहरे है। जिससे पुलिस और जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी, श्रीमती सुभद्रा यादव जी ने दबिश देकर पूछताछ किया तो आरोपियों ने अपना नाम अरविंद कुमार 24 वर्ष, पूजा देवी 35 वर्ष, सुनीता देवी 20 वर्ष, सपना देवी 30 वर्ष, आशा देवी 58 वर्ष और कौशल्या देवी 58 वर्ष बताया। ये सभी आरोपी जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पूछताछ में इन आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से तीनों चेन बरामद कर ली गई हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना राखी में कानूनी कार्यवाही की जा रही है। ©amnewsnational छत्तीसगढ़ मे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्त
छत्तीसगढ़ मे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन पार करने वाले 6 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्त
read more